संदेश

अप्रैल 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dausa दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में प्रिय...

चित्र

दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट बोले

चित्र
० आशा पटेल ०  RAJASTHAN DAUSA ( बांदीकुई, दौसा ) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायल ने बांदीकुई (दौसा) में दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान AICC सचिव धीरज गुर्जर ,AICC सचिव अमृता धवन , दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक गजराज खटाना, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, विधायक अनिता जाटव, दौसा जिला अध्यक्ष रामजी लाल ओढ एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान, नौजवान मौजूद रहे।  सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता होने के कारण बांदीकुई में भाषण नही दे रहा। यहां मेरा हक आपके ऊपर और आपका हक मेरे ऊपर है। इसलिए हक से इसी रिश्ते से मै आपके बीच मुरारी लाल मीणा के लिए वोट मागने आया हु। यह चुनाव देश का चुनाव है आप सब जानते है की 10 साल से 25 की 25 सीट भाजपा के पास है । लेकिन नौजवान पूछ रहा है रोजगार कहा चले गए।  मंहगाई आसमान छू रही है। भाजपा सिर्फ मंदिर और मस्जिद की ही बात करती है। मै आपसे फिर कहता हु मुरारी लाल जी के सांसद बनने से

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड के मुकाबले इस वर्ष बनाया नया रिकॉर्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 35.62 एलपीए के उच्चतम पैकेज के साथ इस सीजन में अब तक का अभूतपूर्व प्लेसमेंट दर्ज किया है। वर्ष 2022 में आईआईएचएमआर के 17.22 एलपीए के उच्चतम पैकेज को पीछे छोड़ते हुए यह अब तक का उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज है। संस्थान में चल रहे प्लेसमेंट में 75 प्रतिशत छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संगठनों में उल्लेखनीय पैकेज पर विभिन्न भूमिकाओं पर रखा गया है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, डॉ. पीआर सोडानी ने प्लेसमेंट के बारे में बताया कि, “इस साल कैंपस में भर्तीकर्ताओं से उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्राप्त होने की हमें बेहद खुशी है। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के वैश्विक प्रोत्साहन को देखते हुए हेल्थकेयर इंडस्ट्री के पैकेज में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मैं छात्रों को उल्लेखनीय प्लेसमेंट पाने पर हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं, वे अपनी सफलता की कहानियां इसी प्रकार लिखते रहेंगे।‘‘  प्रिस्टिन केयर और इनडीड की एक कोलेबोरेटिव स्टडी के अनुसार, जनवरी 2021 और जनवरी 2023 के बीच हेल्थकेयर प्रोफे

दीपिका पादुकोण के ब्रांड ‘82°E’ ने की रिलायंस रिटेल के ‘टीरा’ संग साझेदारी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई :  फिल्मस्टार  दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ साझेदारी की घोषणा की। दीपिका का ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 82°E स्किनकेयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट के साथ पुरुषों के लिए भी एक खास रेंज लेकर आया है। जिसमें अश्वगंधा बाउंस, लोटस स्पलैश और हल्दी शील्ड जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद TIRA पर उपलब्ध होंगे।  टीरा ऐप, वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है। शुरूआत में 82°E के प्रोडक्ट मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणें में टीरा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। जिन्हें बाद में अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा एम अंबानी ने कहा, “हम 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो सेल्फ केयर का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह साझेदारी टीरा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और हमें अपने ग्राहकों को प्रीमियम स्कीन केयर प्रोडक्ट्स पहुंचाने में मदद करती है। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य पहली बार ऑफलाइन रिटेल में 82°E उत्पादों को पेश करना है।'