दिल्ली में खोये हुए मोबाइलों का पता लगाने के लिए ‘Central Equipment Identity Register की शुरुआत
दिल्ली में इस प्रोजेक्ट से चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कराने का ग्राहकों का अनुरोध। मोबाइल नेटवर्क पर ऐसे मोबाइल फोनों को ब्लॉक कराना। समान आईएमईआई नंबर के साथ मोबाइल फोन वाले अन्य वर्तमान ग्राहकों के लिए सेवाओं की अनुमति। मोबाइल का पता लग जाने की तारीख को पुलिस अधिकारियों के साथ साझा करना। चोरी अथवा खोये हुए मोबाइल फोनों के बरामद होने पर उन्हें खोलना। नयी दिल्ली - केन्द्रीय संचार, विधि और न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि मोबाइल सुरक्षा हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि मोबाइल हैंडसेट हर प्रकार के ऑनलाइन कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन गया है। दिल्ली के ग्राहकों के लिए 'केन्द्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर)' नाम के एक वेब पोर्टल की शुरुआत करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दूरसंचार सचिव और डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष प्रकाश, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पाठक, डिजिटल संचार आयोग के सदस्य (टेक्नोलॉजी) एस.के. गुप्ता भी मौजूद थे। रवि शं