ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने हेल्थ मॉनिटरिंग को लोगों तक पहुँचाने के लिए न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च किया
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : भारत के मुख्य बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपने न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च करके हेल्थ-टेक के क्षेत्र में प्रवेश किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस का न्यूट्रीप्लस ऐप अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी, एक्टिवो लैब्स के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है, जो साक्ष्य-आधारित सेहत एवं स्वास्थ्य समाधानों के निर्माण में विशेषज्ञ है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटाबोलिक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के प्रसार में वृद्धि देखी गई है। अध्ययनों के मुताबिक अकेले 2021 में ही 101 मिलियन लोगों में डायबिटीज़ पाई गई, जबकि 136 मिलियन लोग प्रि- डायबिटीज़ के चरण में थे। इसके अलावा, 315 मिलियन लोगों में उच्च रक्तचाप एवं अन्य संबंधित समस्याएं पाई गईं। इस बढ़ते हुए भार से भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में न केवल प्रभावित लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है। स्वास्थ्य के आँकड़ों पर नजर रखकर विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों