संदेश

मई 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थानी फिल्म "श्री आई जी" का ट्रेलर व पोस्टर रिलीज़

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर-राजस्थानी फिल्मों के जाने माने डॉयरेक्टर हेमंत सीरवी पहले भी कई मशहूर व हिट फिल्में बना चुके हैं और उनकी कई फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुके हैं उनके यू ट्यूब  IG FILM'S STUDIO चैनल पर उनके द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म "श्री आईजी" का ट्रेलर बिलाड़ा में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान  माधव सिंह ने 500 से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में रिलीज किया। कार्यक्रम में सीरवी समाज के अलावा  अन्य समाज के साथ साथ मशहूर कलाकारों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. दीवान साहब माधव सिंह जी ने कहा की ये फिल्म आई माता जी के इतिहास और उनके आदर्शों ,संघर्षों और उनसे मिलने वाली प्रेरणा और भक्ति को युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण सीख देगी। फिल्म के निर्माता भंवर सीरवी ने कहा की इस फिल्म को साउथ में रिलीज से शुरुआत करेंगे और उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया की धर्मगुरु के हाथो से ट्रेलर रिलीज व पोस्टर विमोचन वास्तव में इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस फिल्म के माध्यम से धर्म और उसके आदर्शों पर चलने की प्रे

नाटक काबुलीवाला का हुआ मंचन- कठपुतलियों ने दर्शाया कहानी का मर्म

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर: जवाहर कला केन्द्र की पहल नौनिहाल के तहत 'गुरुदेव' रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में कठपुतली नाटक 'काबुलीवाला' का मंचन किया गया। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक लईक हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में टैगोर की प्रसिद्ध कहानी 'काबुलीवाला' के मर्म को कठपुतलियों ने मंच पर जाहिर किया। रंगायन सभागार में जब यह नाटक खेला गया तो बच्चों ने खूब आनंद लिया वहीं हर उम्र के दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया। मधुर आवाज में बैकग्राउंड में 'काबुलीवाला आया, सूखे मेवे लाया' गीत बजता है। रंगबिरंगी पोशाकों में सजी कठपुतलियां अफगानी काबुलीवाले का इस्तकबाल करती हैं। मासूम 'मिनी' काबुलीवाले को आवाज देकर रोकती है, वह उससे मुखातिब होना चाहती है, पर उसे डर है कि काबुलीवाला उसे उठा ना ले। पिता के समझाने पर मिनी और काबुलीवाले की दोस्ती हो जाती है। मिनी की मां संदेह कर काबुलीवाले को धमकाकर भगा देती है।  मिनी और काबुलीवाला नम आंखों के साथ एक दूसरे से दूर होते है। यकायक कहानी में मोड़ आता है। उधारी के पैसे लेने पहुंचे काबुलीवाले से अनजाने में सेठ की हत्या हो जाती है। 10

स्याना में चेयरमैन उम्मीदवार ताहिर अली सैफ़ी को सर्व समाज का समर्थन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  स्याना बुलंदशहर- उत्तर प्रदेश के ज़िला बुलंदशहर के क़स्बा स्याना से चेयरमैन पद के लिए समाजवादी पार्टी, आर एल डी, एवं आज़ाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ताहिर अली सैफी के समर्थन में भारतीय सैफ़ी डे कमेटी की तरफ से एक डेलिगेशन उनके चुनाव प्रचार के लिए स्याना गया और वहां स्याना के विभिन्न मोहल्लों में जाकर ताहिर अली सैफ़ी के लिए वोट मांगे और उन्हें रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की । इस मौक़े पर सैफ़ी समाज की तरफ से ताहिर अली सैफ़ी को सैफ़ी समाज के बुजुर्ग सरपरस्त व सैफ़ी रत्न मास्टर अलीशेर सैफ़ी द्वारा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया और प्रत्याशी व उनके साथियों की हौसला अफ़ज़ाई भी की, भारतीय सैफ़ी डे कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर प्रधान कल्लू खान सैफी , सैफ़ी जन सहयोग समिति उत्तम नगर के इकरामुद्दीन सैफ़ी, हापुड़ के युवा समाजसेवी व नेता अनवार सैफी तथा कवि पत्रकार इरफान राही इस डेलिगेशन में शामिल थे। चेयरमैन पद प्रत्याशी ताहिर अली सैफ़ी ने उनके टिकट के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव‌ सहित आने वाले सभी मेहमानों तथा स्याना क्षेत्र के निवासियों का आभार व्यक्त किया और भारी म

अमृत काल में आजादी का ये कैसा अमृत महोत्सव

चित्र
० बिनोद तकियावाला ०  प्रेस की स्वतंत्रता पर इस साल की रिपोर्ट से पता चलता है कि पत्रकारों के व्यवहार के लिए “संतोषजनक” माने जाने वाले देशों की संख्या थोड़ी बढ़ रही है,लेकिन ऐसी संख्या भी है जहां स्थिति “बहुत गंभीर”है। नयी दिल्ली - आज कल सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालयों 'सरकारी व सार्वजनिक स्थलो,सड़क के किनारों मेंआजादी के 75वें बर्ष का स्वतंत्रता प्राप्ति मे आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है।मनाया जाना भी चाहिए।वही दुसरी ओर दबी जुबान से ये भी चर्चा व चिन्तन हो रहा है कि आजादी का ये कैसा अमृत काल मे अमृत महोत्सव केन्द्र की भाजपा सरकार मनाने में व्यस्त है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के नाम पर जनता की गढाई कमाई यानि टेक्स के पैसे को पानी तरह बहाया जा रहा है।एक बात सच है कि सड़कों,ऐतिहासिक इमारतों के रंग रोगन कर दीपक जलाकर,फीता काट कर ,फोटो खिचाकर अखबार व टेलीविजन में बाह-वाही लुटना,देश के इतिहास व शैक्षिक संस्थानों में अपने मन माफिक हटाना जोड़ना ही अमृत काल में आजादी का अमृत महोत्सव ह।जहाँ सरकार से प्रशन पूछना मना है।  विगत कुछ वर्षो में भारतीय राजनीति की बदलते घटना क्रम में कुछ ऐसे पर

गोल्ड ऊंचाई पर है ? आगे गिरावट आएगी या फिर कीमतों में उछाल आएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  2022 में हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गोल्ड या सोने की कीमतें सपाट रही थीं, लेकिन रुपये के कमजोर होने की वजह से भारतीय बाजारों में इसने लगभग 14.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया। 2023 में सोना ने अब तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों और एमसीएक्स में क्रमश: लगभग 12.5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोने की मजबूत कीमतों का कारण कई व्यापक घटनाएं रहीं, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों के कारण मंदी की प्रतिकूल परिस्थितियां और इसकी वजह से उत्पन्न होने वाला बैंकिंग संकट, यूरोप में बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक अर्थव्यवस्था का मंदी की गिरफ्त में आना शामिल है। महंगाई के दबाव को कम करने के लिए, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 2022 के दौरान आक्रामक सख्ती की है और 2023 में भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। फेडरल रिजर्व ने पिछले एक साल से कुछ ही अधिक समय में (2-3 मई 2023 को आयोजित अपनी बैठक में) 10वीं ब्याज दर वृद्धि को अनुमति दी, जो यह संकेत देता है कि अब ब्याज दरों में सख्ती का चक्र समाप्त होने जा रहा है। इस निर्णय की उम्मीद थी, जो फेड फंड

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी के अवार्ड सेरेमनी में दिए अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जेम्स एंड ज्वेलरी की ओर से अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ । संस्थान की ओर से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शकुंतला रावत उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार, राजीव जैन वाइस चांसलर RISU राज यूनिवर्सिटी एवं GJEPC के वाइस चेयरमैन कीर्ति भंसाली के द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्सेस के स्टूडेंट्स को मेडल,सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार वितरित किए गए .इस अवसर पर GJEPC के वाइस चेयर  कीर्ति भंसाली एवं संस्थान के सभी निदेशक राजीव अरोड़ा , प्रमोद डेरेवाला ,  नवरतन कोठारी ,निर्मल बरडिया, विवेक काला ,दिनेश खाटोरिया, ,विजय केडिया ,सुनील जैन और जेम्स एंड ज्वेलरी उद्योग से जुड़े गणमान्य ज्वेलेर्स ने भी कार्यक्रम में भाग लिया ।  संस्था के चेयरमैन नवल किशोर अग्रवाल ने गत 15 वर्षों से संस्था के कार्यों को विस्तार से बताया एवं मानद मंत्री सुधीर कासलीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । संस्था गत 15 वर्षों से जेम्स एंड ज्वेलरी से संबंधित कोर्सेस डिज़ाइन,उत्पादन, जेमोलॉजी, कंप्यूटर डिज़ाइन आदि करवा रही है । संस्था को राजस्थान आई एल डी स्किल यूनिवर्सिटी