राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य योजना रिपोर्ट जनता के लिए जारी
नयी दिल्ली - केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विभिन्न साझेदारों से जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य योजना रिपोर्ट जनता के लिए जारी की। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है और इसमें सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) को सहयोग देने की भारी संभावना है। भारत के पास वह सब कुछ है, जिससे सभी के लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री की उस कल्पना की तर्ज पर है, जिसके तहत उनका सपना देश के प्रत्येक व्यक्ति के दरवाजे तक डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को पहुंचाना है। इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव श्रीमती प्रीति सूदन, यूआईडीएआईके पूर्व अध्यक्ष और एनडीएचबी पर समिति के अध्यक्ष जे. सत्य नारायण, एएस और डीजी (सीजीएचएस), एएस (स्वास्थ्य) संजीव कुमार और संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी उपस्थित थे। स्वास्थ्य