iLEAD फिल्म फेस्टिवल में भारत के इतिहास और जीवन पर आधारित फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, एंटरप्रेन्योरशिप एंड डेवलपमेंट (iLEAD) की प्रोडक्शन यूनिट आईलीड फिल्म्स की ओर से 30 मई तक आईलीड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के तहत कोलकाता के तोपसिया में स्थित आईलीड ऑडिटोरियम में रोजाना जानकारियों के साथ बनी विभिन्न फिल्मों की रोजाना स्क्रीनिंग की जायेगी। फिल्म के प्रति उत्साही लोगों को आईलीड फिल्म्स द्वारा अब तक निर्मित बेहतरीन फिल्मों को देखने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा। यहां प्रदर्शित की जानेवाली सभी फिल्में मानवीय भावनाओं को प्रदर्शित करने से लेकर हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी होगी। आईलीड फिल्म्स मूलत: शिक्षाप्रद, अर्थपूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ बनी सामाजिक मानवीय भावनाओं से जुड़ी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जायेगी। इस आयोजन में स्क्रीनिंग की जानेवाली फिल्में इस प्रकार है: "1971-इंडियाज फाइनेस्ट ऑवर" – वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत की शानदार सैन्य जीत पर बनी फिल्म, जिसके कारण बांग्लादेश को मुक्ति मिली थी। 'हर भारतीय को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए'। इस फिल