संदेश

नाईन ने लॉन्च किए भारत के पहले पीएलए- आधारित सैनिटरी नैपकिन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: भारत में प्रीमियम एवं किफ़ायती हाइजीन समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी प्रदाता नाईन सैनिटरी नैपकिन्स ने देश के पहले पीएलए-आधारित बायोडीग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स का लॉन्च किया है। ये पैड सीआईपीईटी-सर्टिफाईड हैं, जिसके चलते पैड का 90 फीसदी हिस्सा 175 दिनों के अंदर और शेष हिस्सा 1 साल के अंदर डीकंपोज़ हो जाता है। बाहरी कवर और डिस्पोज़ेबल बैग सहित पूरी पैकेजिंग बायोडीग्रेडेबल है। ये पैड नियमित सैनिटरी पैड की तुलना में अवशोषण, आराम और रिसाव संरक्षण में असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैंI  इसके अलावा ये पैड 100 फीसदी कैमिकल्स से रहित और वेगन हैं तथा सुरक्षित एवं स्थायी विकल्प हैं। नवीकरणीय स्रोतों जैसे स्टार्च और गन्ने से मिलने वाला पीएलए, बायोडीग्रेडेबल एवं कम्पोस्टेबल पॉलिमर है। जो गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता कम करने की नाईन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। प्रतिष्ठित सीआईपीईटी (सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) सर्टिफिकेशन के साथ नाईन ने उद्योग जगत में नए मानक स्थापित किए हैं।  यह सर्टिफिकेशन पर्यावरण के अनुकूल आधुनिक सैनिटरी प्रोडक्ट्

केंट ‘कूल ब्राइस स्टाइलिश फैन’, लोगों की खास पसंद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - पॉपुलर वाटर प्यूरीफायर ब्रैंड केंट आरओ, कूल प्लैटिन और लक्सस सीरीज फैन्स की कामयाबी के बाद लाया है केंट ‘कूल ब्राइस स्टाइलिश फैन’, जो लोगों की खास पसंद बन रहा है। खासियत की बात करें, तो लेटेस्ट और एनर्जी सेविंग फीचर कूल ब्राइस स्टाइलिश पंखे, पंखों की दुनिया में अलग पहचान दे रहे हैं। रिवर्स फंक्शन से यह पंखा गर्मी में ठंडी हवा देगा और सर्दी में गर्म हवा। केंट कूल ब्राइस फैंस ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (बीएलडीसी) टेक्नोलॉजी से लैस है, जो आम पंखों की अपेक्षा 65% तक बिजली की बचत करते हैं। महज 28% खपत में गर्मी को मात दे रहे हैं कूल ब्राइस फैंस। हवा के साथ शोर देने वालों पंखों को अलविदा कहना है तो कूल ब्राइस फैंस लगाते ही आपको पता भी नहीं चलेगा कि पंखा चल रहा है या नहीं । हवा ही पंखा होने न होने का अहसास कराएगी। अब पंखे को चलाने, बंद करने, स्पीड को कम-ज्यादा करने के लिए आपको रेग्युलेटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी। वाई-फाई, अलेक्सा आईओटी और स्मार्ट फोन से ही पंखा आपके इशारे पर चलेगा। पंखों में 3-4 ब्लेड खास तरीके से लगाए गए हैं, जो हवा को कमरे के हर कोने में पहुंचाने मे

हम लोगों और सरकारी योजनाओं के बीच सेतु का काम करते हैं / काशिफ अब्दुल्ला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : पांच साल पहले विजन 2026 ने लोगों तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए 'नागरिक विकास केंद्र' की शुरुआत की थी.नागरिक विकास केंद्र के प्रोजेक्ट प्रमुख काशिफ अब्दुल्ला ने बताया कि अब तक 84 सरकारी योजनाओं के तहत लोगों के खातों में 5 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर कराई जा चुकी है. असम, हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और अन्य राज्यों सहित देश के 12 राज्यों में 39 केंद्र स्थापित किए गए हैं। एक केंद्र को चलाने की वार्षिक लागत लगभग 2 लाख है यह केंद्र कमजोर वर्गों को मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है. काशिफ ने आगे कहा कि यह केंद्र सभी नागरिकों को बिना किसी भेद भाव मुफ्त सेवाएं प्रदान करता है, बड़ी संख्या में लोग केंद्र पर आते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण लोग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से समय पर वंचित रह जाते हैं. हम ऐसे लोगों और सरकारी योजनाओं के बीच सेतु का काम कर रहे हैं । काशिफ ने बताया कि इस वर्ष 84 सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए आव

आईआईएम उदयपुर इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा एस्पायरलैब्स के साथ,उदयपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  उदयपुर - अपने क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिशों पर फोकस करते हुए आईआईएम उदयपुर के इनक्यूबेशन सेंटर ने एस्पायरलैब्स एक्सेलरेटर के साथ साझेदारी की है। इसके तहत फिनीलूप प्लास्टिक लैब के माध्यम से उदयपुर को प्लास्टिक कचरा मुक्त शहर बनाने की मुहिम छेड़ी जाएगी। इस मुहिम में एस्पायरलैब्स एक इकोसिस्टम पार्टनर के रूप में सहयोग करेगा। फिनीलूप प्लास्टिक लैब प्लास्टिक कचरा प्रबंधन उद्यमियों के लिए एक स्टार्टअप इनक्यूबेशन और मेंटरशिप प्रोग्राम है। यह लैब दरअसल एक सिटी लेवल बेस्ड वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल फिनिलूप (वित्तीय समावेशन और प्लास्टिक से बेहतर आजीविका) का हिस्सा है। आईआईएम उदयपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ सुरेश ढाका ने कहा, ‘‘वर्तमान दौर में 21वीं सदी में प्लास्टिक के उपयोग को पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक माना गया है। भारत में प्रतिदिन लगभग 20,000 टन प्लास्टिक कचरा उत्पन्न होता है, जिसमें से केवल 13,000-14,000 टन ही एकत्र किया जाता है। आईआईएम उदयपुर इन्क्यूबेशन सेंटर ने फिनिलूप प्लास्टिक लैब के माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट के अपर्याप्त संग्र

एचडीएफसी बैंक ने स्पेशल रिक्रूटमेंट प्रोग्राम के तहत नई भर्तियों की शुरुआत की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, : एचडीएफसी बैंक ने, फ्यूचर बैंकर्स 2.0 प्रोग्राम को लॉन्च किया है, जो युवा ग्रेजुएट्स को एक वर्ष* के भीतर बैंकिंग प्रोफेशनल्स में बदलने के लिए एक ऑल इंडिया भर्ती कार्यक्रम है। मणिपाल ग्लोबल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई के सहयोग से पेश किया जाने वाला, फ्यूचर बैंकर्स 2.0 एक साल का प्रोफेशनल डिप्लोमा है, जिसका उद्देश्य एचडीएफसी बैंक के रिटेल बैंकिंग बिजनेस - जो बैंक के लिए एक प्रमुख क्षेत्र है - के मजबूत, भविष्य के लिए टेलेंट पाइपलाइन तैयार करना है।  फ्यूचर बैंकर्स 2.0 क्लासरूम सेशन, गेस्ट लेक्चर, ग्रुप डिस्कशन, रोल प्ले और फील्ड वर्क का एक दिलचस्प, रोमांचक मिक्स पेश करता है। इसके अलावा, यह प्रोग्राम बैंकिंग प्रोडक्ट्स, प्रोसेसेज, कम्पलाएंस फ्रेमवर्क और रोजमर्रा की बैंकिंग संचालन में स्टूडेंट्स की ग्राउंडिंग को और मजबूत करने के लिए देश के भीतर एचडीएफसी बैंक की शाखा स्थानों पर आठ महीने की पेड इंटर्नशिप और ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग प्रदान करता है।  कोर्स को सफलता से पूरा करने के बाद, यंग स्टूडेंट्स को मणिपाल ग्लोबल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई से सेल्स एंड रिलेशनशिप बैंकिंग में पोस्टग्रेजुएट

बैंक ऑफ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' भारतीय भाषाओं के साहित्यिक लेखन और हिंदी अनुवाद को सम्‍मानित करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : “बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान” 2023 के नामित 12 उपन्यासों की लॉन्गलिस्ट की घोषणा की। इस अवार्ड की शुरुआत विभिन्न भारतीय भाषाओं के साहित्यिक लेखन को सम्मानित और संवर्धित करने हेतु की गई है।  इसका उद्देश्य हिंदी पाठकों को अनुवाद के जरिए श्रेष्ठ भारतीय साहित्य को उपलब्ध कराना है ताकि पाठकों की रूचि को विस्तार प्राप्‍त हो सके और उपन्यासों को एक बड़े पाठक वर्ग तक पहुंचाया जा सके। “बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान” मूल कृति के लेखक के साथ-साथ उसके हिंदी अनुवादक को भी प्रदान किया जाएगा। विजेता कृति के मूल लेखक तथा उसके हिंदी अनुवादक को 21 लाख तथा रु. 15 लाख की सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा अन्य -5- चयनित श्रेष्‍ठ कृतियों के मूल लेखकों और उनके हिंदी अनुवादकों को रु. 3.00 लाख और रु. 2.00 लाख की सम्मान राशि दी जाएगी।  संजीव चड्ढा, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा कि “भारत विविधताओं से भरा देश है- जहां संस्कृतियां, धर्म और भाषाएं एक दूसरे की पूरक हैं। इसकी विविधता ही इसकी शक्ति और विशिष्टता है। हमारा मानना है कि सभी भारतीय भाषाओं के

Rajsthan राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से पंचायतीराज सशक्तिकरण संवाद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किया गया संवाद। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने पंचायती राज सशक्तिकरण के लिए रखा मांग पत्र। जयपुर - राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ओर से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में "पंचायतीराज सशक्तिकरण संवाद" कार्यक्रम रखा गया। जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सी.बी.यादव ने पंचायतीराज सशक्तिकरण के संदर्भ में मांग रखते हुए इन्हें ग्यारहवीं अनुसूची में दिए गए 29 विषयों को विकेंद्रीकृत करने, पंचायती राज सदस्यों को ऑडिट सहित ओर अधिकार दिए जाने, उनके मानदेय की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने की मांग को पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की ओर से रखा। पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी एसेट बताते हुए संगठन द्वारा रखी गई और मांग पर सरकार से बातचीत करके पूरा करव