संदेश

नवंबर 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुस्कान फाउंडेशन के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा रहेंगी मौजूद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्ब्रेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 21 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में मनाया जाएगा। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में 40 से 45 स्कूलों के लगभग 500 बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। मुस्कान फाउंडेशन की डॉ. मृदुल भसीन ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख और भारत में लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु का शिकार होते हैं। यूनाइटेड नेशंस ने इसे एक वैश्विक दिवस के रूप में समर्थन दिया है और प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। यह दिवस उन परिवारों के दर्द को स्वीकार करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने अपने परिजनों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है। अपनी बेटी दूर्वा भसीन को एक सड़क दुर्घटना में खो चुके प्रमोद भसीन और डॉ. मृदुल भसीन ने बेटी की स्मृति में वर्ष 2001 में मुस्कान फाऊंडेशन की स्थापना की थी। मुस्कान फाउंडेशन विगत छह वर्षों से वर्ल्ड

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी तथा पेपर लीक की समस्या राजस्थान से ज्यादा गंभीर

चित्र
० आशा  पटेल ०  जयपुर।  पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं द्वारा नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया| संगठन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट ने बताया कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में बेरोजगारी तथा पेपर लीक की समस्या राजस्थान से बहुत ज्यादा गंभीर है । राधे जाट ने तुलना करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने अब तक 213839 युवाओं को नियुक्तियां दी है और 129000 भर्तीयां प्रक्रियाधीन है  इस प्रकार कुल संख्या लगभग 3,43,000 होती है जबकि मध्यप्रदेश में 5 साल में अब तक केवल 51,973 पदो पर विज्ञप्ति जारी की है जिसमें भी 12 पेपर लीक हो चुके है। जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रत्येक साल 1 लाख भर्ती निकालने का वादा किया था इस हिसाब से 5 लाख भर्तियां होनी चाहिए थी लेकिन मध्यप्रदेशसरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत बड़ा धोखा किया है जिस पर केंद्र नेतृत्व अपनी चुप्पी साधे हुए है । भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में आकर नौकरियों पर बड़े-बड़े वादे कर रहा है इधर भाजपा शासित मध्य प्रदेश राज्य में राजस्थान की तुलना

मधु विहार में अस्ताचल सूर्य की आराधना की गई

चित्र
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार में पूर्वांचल के लोगों ने स्थानीय भक्तों के साथ छठ का पर्व सोल्लास मनाया । इस उपलक्ष्य में अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर आराधना की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने छठ घाट स्थल पर पहुंच कर सूर्योपासना की और अस्ताचल सूर्य को नमन किया। भक्तों को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा कि आस्था पवित्रता संयम नियम स्वच्छता का यह पर्व कई मायनों में हमारे जीवन को प्रभावित करता है।  श्रद्धा विश्वास के इस पर्व में धीरे धीरे भक्तों की संख्या बढ़ती हुई दिखती है। उन्होंने श्रद्धा भक्ति आस्था के पर्व , छठ सूर्योपासना की प्रथम बेला संध्या काल में अस्ताचल सूर्य के अर्घ्य के लिए सभी भक्त जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन महाव्रती भक्तों के लिए जिन्होंने चार दिनों तक कठोर साधना द्वारा मां की आराधना की है उन्हे साष्टांग दंडवत किया और कहा कि छठ माता उन्हे दीर्घायु के साथ सुख समृद्धि यश एवम प्रतिष्ठा प्रदान करें। मधु विहार बी ब्लॉक , ए वन एवम सी वन ब्लॉक में आयोजित छठ पूजा में सोलंकी ने पूजा अर्च