संदेश
फ़रवरी 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र प्रदर्शनी "अपोस्टल ऑफ द सुंदरवन" के जीवन और उनके कार्यों की विशेषता
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता : दिवंगत फादर एंटे गैब्रिक, जिन्होंने मदर टेरेसा के साथ मिलकर काम किया और पूर्वी भारत में उनके साथ पांच दशक (1938 - 88) बिताए। उनके जीवन और कार्यों पर क्रोएशियाई जेसुइट मिशनरी की ओर से कोलकाता के पार्क सर्कस में स्थित क्राइस्ट द किंग चर्च के मदर टेरेसा हॉल में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्वर्गीय फादर गैब्रिक को 50 वर्षों में उनके सामाजिक-धार्मिक और धर्मार्थ कार्यों के लिए "अपोस्टल ऑफ द सुंदरबन" के रूप में जाना जाता है। मदर टेरेसा के काफी करीबी लोगों में फादर गैब्रिक शामिल थे। प्रतिदिन ईसा मसीह का अनुसरण करने के दौरान दोनों का एक दूसरे के प्रति काफी परस्पर सम्मान और प्रशंसा एक दूसरे को श्रेष्ठ बनाती है। सुंदरबन के आसपास के अंचलों में 23-24 फरवरी को बासंती और 26-27 फरवरी को गोसाबा में इसी तरह की प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। कोलकत्ता में आयोजित होनेवाली इस प्रदर्शनी को "व्हेयर द पाम्स ब्लूम" का नाम दिया गया है, जिसे क्रोएशिया के वायलेटा ओरसुलिक और मार्टिना व्रेको द्वारा बरुईपुर सूबा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस तरह की फो
गोकुल भाई की 125 वी जयंती पर स्मारिका विमोचित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राजस्थान समग्र सेवा दुर्गापुरा परिसर में राजस्थान के गांधी गौकुल भाई भट्ट की 125 वी जयंती समारोह का समापन किया गया। सहसचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि संस्था परिसर में स्थित गौकुल भाई भट्ट की समाधि पर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में गौकुल भाई भट्ट 125 वी जयंती के अवसर पर निकाली गई स्मारिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य तिथि प्रसिद्ध गांधीवादी कुमार प्रशांत ने किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कुमार प्रशांत ने कहा कि जिन भी व्यक्तियों की गांधी जी व गौकुल भाई भट्ट के विचारों में आस्था है उन सबकी सामुहिक ज़िम्मेदारी है कि वह वर्तमान समय मे जो लोकतंत्र पर संकट है उस लोकतंत्र को सब मिलकर बचाए। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष सवाई सिंह ने गौकुल भाई भट्ट के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना की गई व स्कूल की बालिकाओं द्वारा गौकुल भाई के व्यक्तित्व से जुड़ी कविताओं का पठन किया गया। कार्यक्रम को शांति व अहिंसा निदेशालय क
संपूर्ण क्रांति आंदोलन सेनानी मिलन रीवा एम पी में 22 से 26 फरवरी तक
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० रीवा । समाजवादी कार्यकर्ता समूह एवं नारी चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में सन 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चले संपूर्ण क्रांति आंदोलन के सेनानियों एवं समाजवादी साथियों का कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम 22 से 26 फरवरी तक पूनम जनमासा, रिलायंस पेट्रोल पंप के पास नेहरू नगर , रीवा मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया है। मिलन कार्यक्रम में संपूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रख्यात नेता जेपी सेनानी रघुपति , पटना (बिहार) वरिष्ठ पत्रकार लेखक जेपी सेनानी बजरंग सिंह, जामताड़ा (झारखंड) प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार लोकतंत्र सेनानी जयशंकर गुप्ता (नई दिल्ली) जेपी सेनानी लोहिया विचार मंच के संयोजक विनय सिन्हा, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) नारी चेतना मंच की नेत्री वीणा सिन्हा , प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जेपी सेनानी संगठन बिहार के अध्यक्ष सूर्य देव त्यागी ,पूर्व विधायक मनेर , पटना, वरिष्ठ समाजवादी साथी डॉ जेपी सिंह ,बलिया (उत्तर प्रदेश), जयप्रकाश पिपलानी, रायपुर (छत्तीसगढ़) अमरेंद्र श्रीवास्तव, बेतिया (बिहार) शिवजी सिंह, सासाराम (बिहार) राम गोविंद सिंह, पटना आदि की उपस्थि
संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ’ राष्ट्रीय कन्वेंशन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० पटना। भाकपा-माले के 11 वें महाधिवेशन के अवसर पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ’ राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, संसद सदस्य और विदुथलाई चिरुथिगल काची (लिबरेशन पैंथर्स पार्टी, तमिलनाडु) के नेता थोल. थिरुमावलवन सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. मंच पर माले राज्य सचिव कुणाल, ऐपवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रति राव, असम की चर्चित महिला नेत्री प्रतिमा इंगपी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, कांग्रेस विधायक शकील अहमद, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सत्यदेव राम, विनोद सिंह, धीरेन्द्र झा, संदीप सौरभ आदि उपस्थित थे. माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने राष्ट्रीय कन्वेंशन में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आज जब संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद खतरे में है, तो हम सबको देश को बचाने के लिए एक बहुत निर्णायक लड़ाई लड़नी ह
जुबली बरुआ के सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट में असमी धुनों पर दर्शक खूब थिरके
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली - सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट फेस्टीवल दिल्ली में सबसे लंबे समय तक चलने वाला क्षेत्र विशेष का फेस्टीवल है, इस फेस्टीवल में म्यूज़िक, डांस और फैशन शो की मज़ेदार प्रस्तुति की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र के विविधतापूर्ण हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट की झलक देखने को भी मिल रही है। असम की मशहूर गायक-संगीतकार जुबली बरुआ और उनका बैंड इस फेस्टीवल में आकर्षण का केन्द्र बना। शुक्रवार की रात उन्होंने एक के बाद एक गाने गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। जुबली ने अपने प्रोग्राम की शुरुआत 'दिल्ली दिल्ली' से की, जिसके बाद उन्होंने पैरों को थिरकाने वाला "बगूरम्बा" और "माहोत बोंदू" गाया। इन गानों ने उस शाम के लिए लोगों का मूड बना दिया। इसके बाद उन्होंने "खामोशियां", "लाल मेरी", "मधु दानव", "व्ही आर द वर्ल्ड" और आखिर में अपने प्रोग्राम को विराम देते हुए बेहतरीन बीहू गाना गाया। दर्शकों में कई ऐसे थे, जो पहली बार जुबली की परफॉर्मेंस देख रहे थे और कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भी दर्शकों को निराश नहीं किया।शिव तांडव पर मां
योकोहामा रबर भारत में कार के टायरों की उत्पादन क्षमता को 4.5 मिलियन टायर तक बढ़ाएगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - योकोहामा रबर कंपनी लिमिटेड ने घोषणा की कि वह स्थानीय बाजार से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत में यात्री कार के टायरों की उत्पादन की क्षमता का विस्तार करेगी। 82 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त निवेश के साथ, कंपनी भारत में अपनी स्थानीय यात्री कार टायर उत्पादन एवं विक्रय सब्सिडिएरी, योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएन) में यात्री कार के लिए अपनी वार्षिक टायर उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी। फिलहाल कंपनी की मौजूदा क्षमता 2.8 मिलियन टायरों का उत्पादन करने की है और इसे बढ़ाकर 4.5 मिलियन टायरों तक किया जाएगा। भारत में विशाखापटनम प्लांट के परिसर में नई लाइन को इंस्टॉल किया जाएगा और 2024 की चौथी तिमाही तक नई लाइन से टायरों का उत्पादन शुरू होगा। यह लाइन 22 इंच तक के पैसेंजर कार टायरों के निर्माण में सक्षम होगी। वाईआईएन का संचालन 2007 से हो रहा है और इसने भारतीय बाजार में योकोहामा ब्रैंड के टायरों की बिक्री में तेजी से अपना योगदान दिया है। भारत में जिन टायरों की बिक्री की जा रही है, उन्हें खासतौर में भारत में सड़कों की हालत और देश में ड्राइविंग के माहौल को द
सरगम मंदिर की ओर से 59वां महाशिवरात्रि संगीत सम्मेलन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में सरगम मंदिर की ओर से 59वां महाशिवरात्रि संगीत सम्मेलन संपन्न हुआ। सरगम मंदिर के संस्थापक स्व पंडित जगदीश मोहन प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक रहे हैं। यह संस्था 58 वर्षों से शास्त्रीय संगीत के आयोजन करती रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुकेश बहर सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ हुआ। इसमें डॉक्टर मुद्दू मोहन का गायन हुआ, जिन्होंने राग शुद्ध कल्याण में विलंबित खयाल तुम बिन कौन खबरिया ले तथा द्रुत खयाल तीन ताल में सब सखी गावो गोपियों के संग प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राग जोग में शिव स्तुति भस्म घोषित अंगद शिव गले विराजे मुंडमाल , राग दुर्गा में शिव स्तुति एक ताल में और अंत में पंडित भीमसेन जोशी जी की गाई एक अन्य रचना भी प्रस्तुत की। अपनी सुंदर गायन से उन्होंने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ हारमोनियम पर पंडित देवेंद्र वर्मा ने सुंदर संगति की और तबले पर प्रभाकर पांडे थे। उल्लेखनीय है कि मुद्दू मोहन कर्नाटक प्रदेश में उच्च प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने शास्त्रीय स
Delhi मधु विहार में शिवरात्रि उत्सव
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - द्वारका में महा शिवरात्रि के अवसर पर मधु विहार के शिव मंदिरों में शिव भक्तों का शिव दर्शन के लिए प्रातः काल से ही तांता लगा रहा। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सोलंकी ने भी बंधु बांधव तथा परिवार के साथ सोलंकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा दूसरे शिवांदिर में भी शिव दर्शन किए।क्षेत्र के सैकड़ों नर नारियों ने शिव दर्शन के बाद श्री सोलंकी का अभिवादन किया। भक्तों को संबोधित करते हुवे सोलंकी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव सर्व व्यापी है एवम भक्तों का कल्याण करना ही इनकी प्रवृत्ति है।शिवरात्रि का दिन भारतीय मानस में परम पवित्र एवम महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। ज्ञात हो कि सोलंकी शिव मंदिर इनके पिता भरत सिंह की याद में बनाई है जिसमे लोगों की अपार आस्था है।
दीक्षांश ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पूरे सिलेबस की तैयारी में आसान तरीके से मदद मिलेगी
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संत कुमार गोस्वामी ० बिहार - महाशिवरात्रि के अवसर पर मांझी के नचाप स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल परिसर में दीक्षांश ई लर्निंग एप का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस कार्यक्रम को मुख्यातिथि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, इसके साथ ही दीक्षांश एप को प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया, जिससे कोई भी छात्र कही से इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल टैब और लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकता है, इस एप डाउनलोड के बाद आपको फ्री ट्रायल क्लासेज और कोर्सेस के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है, इस दौरान सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कक्षा नर्सरी से लेकर 10वीं तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इस दीक्षांश ई-लर्निंग ऐप के माध्यम से पूरे सिलेबस की तैयारी में काफी आसान तरीके से करने में मदद मिलेगी। जिसके लिए अभिभावकों को काफी कम शुल्क देना होगा। हम सभी ने वैश्विक महामारी कोविड-19 काल के दौरान भी जब शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। तब भी बच्चों की पढ़ाई घर बैठे रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल नचाप द्वारा