संदेश

जनवरी 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajsthan निवर्तमान डीजीपी उमेश मिश्रा को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। निवर्तमान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी। महानिदेशक यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई। राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये। मिश्रा ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सदैव उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग से उन्हें कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। पुलिस परंपरा के अनुसार डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता,  अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज

Rajasthan पुलिस मुख्यालय में नव वर्ष स्नेह मिलन डीजीपी ने दी शुभकामनाएं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, नए महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने पुलिस मुख्यालय में नववर्ष के अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन में पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।  साहू ने इस अवसर पर आयोजित सलामी गारद का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए साल का अवसर नए जोश, नई उमंग और नए उत्साह का अवसर होने के साथ ही सकारात्मकता के साथ नए संकल्प लेने का भी है।  उन्होंने पूर्ण निष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर राजस्थान को अपराधमुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रदेश बनाए रखने का संकल्प लेने का आव्हान किया। डीजीपी साहू ने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है। इस अवसर पर डीजीपी जेल भूपेंद्र कुमार दक, डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल,

Rajasthan नए मुख्य सचिव सुधांशु पंत से मिला केट प्रतिनिधि मंडल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान के नव-नियुक्त मुख्य सचिव सुधांशु पंत से जयपुर में कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उन्हें नया पदभार ग्रहण करने पर बधाई देते हुए उम्मीद ज़ाहिर की कि उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के विजन की अनुसार ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा मिलेगा । प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश पाटोदिया एवं गोकुल माहेश्वरी ने किया । कैट के राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष सुभाष गोयल एवं प्रमुख व्यापारी नेता गोविंद रावत सहित अन्यलोग शामिल थे ।व्यापारियों की ओर से तिरूपति का दुपट्टा प्रदान किया गया तथा मोदी डायरी भी दी गई  पाटोदिया ने प्रदेश के व्यापारियों की ओर से पंत को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि  राजस्थान के व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में बहुत बुनियादी सुधार की ज़रूरत है और उसकेलिए ज़रूरी नीतियों का निर्माण भी ज़रूरी है ।  पंत ने कैट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण ज़िम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी तथा प्रदेश में सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी ज़िम्मेदार प्रशासनिक व्यवस्था देने मे