संदेश

अप्रैल 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ex.President Kovind Says दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा में लाना स...

चित्र

19 हजार लड़कियों ने नीता अंबानी के साथ मनाया, मुंबई इंडियन की जीत का जश्न

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े में हुए मुकाबले में पूरी मुंबई से 19,000 से अधिक लड़कियों ने मुंबई इंडियंस का हौसला बढ़ाया। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के द्वारा लगाई गई हर बाउंड्री और गेंदबाजों के द्वारा लिए गए हर विकेट पर उन्होंने अपने उत्साह और ऊर्जा के साथ स्टैंड में चार चांद लगा दिए, जिसने एक ऐसा यादगार लम्हा तैयार किया जो आने वाले कई सालों तक न सिर्फ उन लड़कियों के दिलों में, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के जेहन में भी ताजा रहेगा। मैच के दौरान बात करते हुए, लड़कियों को समर्पित ‘एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल डे’ (#ESAday) के खास मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा, “मैं बेहद खुश हूं, स्टेडियम में ऊर्जा, उत्साह और जोश देखिए। ESA मैच हमेशा खास होते हैं। इस साल, हमारे साथ अलग-अलग एनजीओ की 19,000 लड़कियां स्टेडियम में मौजूद हैं। उनमें से कई पहली बार लाइव क्रिकेट मैच देख रही हैं। यह हम सभी के लिए बेहद भावुक दिन है। उन्होंने आगे कहा, “खेलों में महिलाओं की भागीदारी को समर्पित है, आज का मैच। म

समस्या मुक्त भारत के लिए जनता को केवल वोटर या सपोर्टर नहीं ‘नागरिक’ बनना होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - जन सम्प्रभुता संघ की पहल पर समग्र सेवा संघ, हम भारत के लोग ग्रुप एवं सर्वहारा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बैठक में देश में बढ़ते शोषणकारी, दमनकारी, हिंसक, विघटनकारी, अलोकतांत्रिक एवं संविधान विरोधी वातावरण में नागरिकों की स्थिति, नागरिक अधिकारों की रक्षा एवं नागरिकता बोध के सृजन में नागरिकों की भूमिका को लेकर गहन विचार मंथन हुआ। मंथन का शुभारम्भ भारतीय संविधान की प्रस्तावना वाचन से हुआ । मंथन के दौरान समस्या मुक्त भारत के निर्माण के लिए जनता को वोटर या सपोर्टर की भूमिका से निकालकर ‘जागरूक नागरिक’ की भूमिका में लाने पर तथा वर्तमान फासीवादी ताकतों के कार्यकलापों का विश्लेषण करके एक विस्तृत ब्लैक पेपर तैयार करने एवं उसे जनता के बीच प्रचारित एवं प्रसारित करने पर बल दिया गया। बैठक में राजेन्द्र कुम्भज, अनिल यादव, समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह राठौड, डॉ. वरूण पुरोहित, महेश चौमाल, राजेश नंदन, प्यारेलाल शकुन,एडवोकेट रमेश जैन, जोहाना मेहरात, नरेन्द्र सालवी, एडवोकेट उमेश शर्मा, राजपाल सिंह, रामनिवास दहिया, सुन्दर जैन, हनुमान बैरवा, एडवोकेट ओमप्रकाश

राज पर्यटन विकास निगम देगा पत्रकारों को 12 श्रेणियों में आरटीडीसी होटल में छूट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों एवं केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों की स्थानांतरण की स्थिति सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी होटल में ठहरने पर विशेष छूट का प्रावधान किया है।आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हाल ही में की गयी विशेष छूट की घोषणा पर अमल करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने नोटिफिकेशन जारी किया है तथा यह प्रावधान तत्काल रूप से लागू होंगे। आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि इसके तहत भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों एवं गैलेंट्री अवार्ड परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र एवं खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत अवार्डिज के साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के साथ ही को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा । यह छूट 1 अप्रेल से 31 मार्च तक मान्य रहेगी । उल्लेखनीय है कि आरटीडीसी होटल में 25 से 35 रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेग

यप्‍पटीवी ने एनएबी शो 2023 में वीडियोग्राफ लॉन्‍च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हैदराबाद : इस साल के शताब्‍दी एनएबी शो इवेंट में यप्‍पटीवी ने वीडियोग्राफ के लॉन्‍च की घोषणा की है। वीडियोग्राफ एक प्‍लेटफॉर्म है, जोकि ऑन-डिमांग और लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिये प्‍लग एण्‍ड प्‍ले एपीआई देता है। यप्‍पटीवी दक्षिण एशियाई कंटेन्‍ट के लिये दुनिया का अग्रणी ओटीटी प्रदाता है और इस लॉन्‍च की घोषणा लास वेगास, नेवाडा के एक इवेंट में होगी। वीडियोग्राफ अपने यूजर की वीडियो स्‍ट्रीमिंग से जुड़ी जरूरतों के लिये एक संपूर्ण ठिकाना है। यह प्‍लेटफॉर्म अनोखे और अभिनव फीचर्स की पेशकश करता है,  जैसे कि कंटेन्‍ट मॉडरेशन, सेलेब्रिटी डिटेक्‍शन के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आदि। यह यूजर्स को वीडियो एनकोडिंग का सबसे तेज अनुभव, लो लैटेन्‍सी लाइव स्‍ट्रीमिंग, एसएसएआई एड इंसर्शन्‍स, वीडियो एडिटिंग, लाइव वीडियो क्लिपिंग और एनालिटिक्‍स भी देता है। इसके अलावा, वीडियोग्राफ में एक लैण्‍डस्‍कैप-टू-पोर्ट्रेट कनवर्टर पोर्ट्रेटपीआरओ भी है, जोकि एआई से सक्षम है। एआई से चलने वाली टेक्‍नोलॉजी कंटेन्‍ट की सुरक्षा सुनिश्चित करती है और ब्राण्‍ड्स तथा व्‍यवसायों को पहले से निवेश किए बगैर लचीलेपन और ऑ

डॉ. आर. ए. माशेलकर जेकेएलयू पुरस्कार विजेता पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान, जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय ने उदारीकरण के बाद के भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीतियों को आकार देने में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए पद्म विभूषण डॉ. आर. ए. माशेलकर को प्रतिष्ठित जेकेएलयू पुरस्कार विजेता पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को 500 से अधिक मेहमानों ने अटेंड किया । सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ माशेलकर को उनके विश्व स्तरीय वैज्ञानिक अनुसंधान, परिवर्तनकारी विज्ञान और नवाचार संस्थान नेतृत्व के लिए जाना जाता है। वह गांधीवादी इंजीनियरिंग की अवधारणा के आधार पर मजबूत लेकिन संतुलित आईपीआर सिस्टम और समावेशी नवाचार आंदोलन बनाने में मदद करने के लिए पारंपरिक ज्ञान संरक्षण के लिए वैश्विक प्रणालियों को विकसित करने जैसे विभिन्न आंदोलनों के अग्रणी के लिए भी प्रसिद्ध हैं। पुरस्कार विजेता का स्वागत करते हुए जेकेएलयू के वाइस चांसलर डॉ. धीरज सांघी ने कहा, “लॉरेट अवार्ड जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी का सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार है, और हम डॉ. माशेलकर को उनके द्वारा किए गए सभी प्रमुख कार्यों

एंडोस्कोपी और फर्टीलिटी के सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों ने जेपी हॉस्पिटल में आयोजित सफल एंडोफर्ट 2023 सम्मेलन में हिस्सा लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडाः जेपी हॉस्पिटल नोएडा ने अपने सालाना सम्मेलन एंडोफर्ट 2023 का सफल आयोजन किया। इन क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं चिकित्सकों एवं छात्रों ने सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा हेल्थकेयर के क्षेत्र में मरीज़ उन्मुख दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। एंडोफर्ट 2023 में भारत के सभी हिस्सों से 200 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान कई गतिविधियों एवं सत्रों का आयोजन किया गया जैसे फर्टीलिटी वर्कशॉप में इनफर्टीलिटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं, प्रोटोकॉल्स, चिकित्सक के लिए बेसिक एम्ब्रियोलोजी,  इनसाईड आईवीएफ लैब पर वीडियोज़, ओवम पिकअप एवं एम्ब्रिया ट्रांसफर वीडियोज़ को कवर किया। लाईव सर्जिकल वर्कशॉप में सर्वश्रेष्ठ नेशनल फैकल्टी द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की हिस्टेरोस्कोपिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरियों को दर्शाया गया। साथ ही नई डिवाइसेज़ एवं उपकरणों पर डेमो भी दिए गए। मुख्य सम्मेल में एंडोस्कोपी और फर्टीलिटी में हुई आधुनिक प्रगति पर विशेष सत्र हुए। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों, केस प्रस्तुति, पैनल चर्चा एवं प्रश्नोत्तर सत्रों का आयोजन भी किया गया। डॉ

भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सीकर जिले में मनाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  राजस्थान - लिखमा का बास (सीकर), संविधान निर्माता भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजस्थान के सीकर जिले के ग्राम लिखमा का बास में मनाई गई और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। अंबेडकर यूथ क्लब (लिखमाकाबास) के अध्यक्ष प्रमोद चाहिल ने बताया कि शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, युवा साथी बड़े बुजुर्ग, बच्चो ने हिस्सा लिया। रैली के समापन के बाद सभा का आयोजन किया गया सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके आदर्शों पर चलने का आग्रह किया आज के समय में शिक्षित होकर समाज की रीढ़ बनकर इस समाज को एक अग्रिम पंक्ति में खड़ा करके सभी समाज को हमें यह संदेश देना होगा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पीयेगा वह उतना ही दहाड़ेगा।  इसीलिए शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पिलाकर आज अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कानाराम वर्मा ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय प्रिंसिपल प्रकाश नारायण वर्मा, शिक

डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया पर कायम है पाठकों का भरोसा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ ।  भारतीय पत्रकारिता का इतिहास आईआईएमसी के बिना नहीं लिखा जा सकता। उन्होंने कहा कि न्यूजरूम में शोरगुल के बीच में खबर लिखना और अखबार निकालना किसी रोमांच से कम नहीं है। प्रो. द्विवेदी के अनुसार कि प्रिंट मीडिया पर लोगों का भरोसा आज भी कायम है। डिजिटल दौर में जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए अवसर और बढ़े हैं। आज जनसंचार की पढ़ाई करने वाले युवाओं के पास 500 से अधिक प्रोफेशन में रोजगार के अवसर हैं। कम्युनिकेशन एक कला है। इसकी ताकत को समझना होगा। इसमें अपनी ही नहीं, दूसरे की भी जिंदगी बदलने की क्षमता है।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान  के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने लखनऊ में आईआईएमसी एलुमनी के यूपी चैप्टर की 'कनेक्शन्स मीट' को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी चैप्टर के अध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने की। इस अवसर पर आईजी (आरपीएफ) संतोष कुमार दुबे, डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला, डिप्टी कमिश्नर (वाणिज्य कर) तरुण निशांत, अर्चना सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार नासिरुद्दीन हैदर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।  प्रो. द्विवेदी ने कहा कि कई लो

मुखिया संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिले

चित्र
० योगेश भट्ट ०  झारखंड - त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि मुखिया संघ चतरा के द्वारा अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर झारखंड के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात की। पंचायत के जिला मुखिया संघ के .जनप्रतिनिधियों ने पंचायत स्तरीय सभी सरकारी और अनुबंध कर्मियों का प्रखंड स्तर से तबादला किया जाए। .डीएमएफटी मद से प्रत्येक ग्राम पंचायत को पचास लाख रुपए की राशि आवंटन उपलब्ध कराया जाए।. ग्राम सभा ग्राम सभा से चयनित विभिन्न योजनाएं के सिलावट में स्थानीय मुखिया का नाम अनिवार्य किया जाए।  ग्राम पंचायत के द्वारा 15 में एवं नरेगा के प्रशासनिक स्वीकृति में प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा हस्तक्षेप नहीं करने के विचार किया जाए।  राज्य वित्त आयोग से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए राशि आवंटित उपलब्ध कराया जाए।. मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ का निर्माण करने के लिए और पुराना तालाबों का जीर्णोद्धार कराने के लिए तथा पशु सेड के चयन में ग्राम पंचायत के अधिकार दिया जाए। . सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवालय के प्रथम तले पर मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाय । मुलाकात के दौरान