एंडोस्कोपी और फर्टीलिटी के सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों ने जेपी हॉस्पिटल में आयोजित सफल एंडोफर्ट 2023 सम्मेलन में हिस्सा लिया

० योगेश भट्ट ० 
नोएडाः जेपी हॉस्पिटल नोएडा ने अपने सालाना सम्मेलन एंडोफर्ट 2023 का सफल आयोजन किया। इन क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं चिकित्सकों एवं छात्रों ने सम्मेलन में हिस्सा लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा हेल्थकेयर के क्षेत्र में मरीज़ उन्मुख दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। एंडोफर्ट 2023 में भारत के सभी हिस्सों से 200 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान कई गतिविधियों एवं सत्रों का आयोजन किया गया जैसे फर्टीलिटी वर्कशॉप में इनफर्टीलिटी से जुड़े विभिन्न पहलुओं, प्रोटोकॉल्स, चिकित्सक के लिए बेसिक एम्ब्रियोलोजी, 

इनसाईड आईवीएफ लैब पर वीडियोज़, ओवम पिकअप एवं एम्ब्रिया ट्रांसफर वीडियोज़ को कवर किया। लाईव सर्जिकल वर्कशॉप में सर्वश्रेष्ठ नेशनल फैकल्टी द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की हिस्टेरोस्कोपिक और लैप्रोस्कोपिक सर्जरियों को दर्शाया गया। साथ ही नई डिवाइसेज़ एवं उपकरणों पर डेमो भी दिए गए। मुख्य सम्मेल में एंडोस्कोपी और फर्टीलिटी में हुई आधुनिक प्रगति पर विशेष सत्र हुए। साथ ही विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों, केस प्रस्तुति, पैनल चर्चा एवं प्रश्नोत्तर सत्रों का आयोजन भी किया गया।

डॉ ज्योति मिश्रा, ओर्गेनाइज़िंग चेयरपर्सन एवं डायरेक्टर, डिपार्टमेन्ट ऑफ आब्स्टेट्रिक्स गायनेकोलोजी, एण्ड लेप्रोस्कोपी जेपी हॉस्पिटल, नोएडा ने कहा, ‘‘एंडोफर्ट 2023 का आयोजन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस सम्मेलन में एंडोस्कोपी एवं फर्टीलिटी से जुड़े सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ अपने विचार एवं अनुभव को साझा किया। हमारे सम्मेलन युवा डॉक्टरों को एक दूसरे से सीखने और जानने का मौका प्रदान करते हैं। हम जेपी हॉस्पिटल, नोएडा में उनका स्वागत करते हैं।’’

आयोजक सचिव डॉ रीनू जैन, ओर्गेनाइज़िंग सेक्रेटरी एवं एसोसिएट डायरेक्टर, डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलोजी- जेपी हॉस्पिटल ने कहा ‘‘हमें खुशी है कि एंडोफर्ट 2023 से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हम गायनेकोलोजिस्ट्स को ऐसा मंच प्रदान करना चाहते थे, जहां उन्हें एंडोस्कोपी एवं फर्टीलिटी के क्षेत्र में अपने ज्ञान और अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करने का मौका मिले। लाईव सर्जिकल वर्कशॉप आयोजन का केन्द्र बिन्दु रही, उपस्थितगणों से इसे खूब पसंद किया।’’

‘‘हमें गर्व है कि हमने हॉस्पिटल में इतने जानकारीपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया है। प्रवक्ताओं एवं फैकल्टी सदस्यों ने फर्टीलिटी एवं लैप्रोस्कोपी के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों पर खूब सारी जानकारी दी। हमें उम्मीद है कि उपस्थितगणों के लिए यह सम्मेलन बेहद उपयोगी रहा।’’ डॉ संचिता दुबे, ऑर्गेनाइज़िंग सेक्रेटरी एवं सीनियर कन्सलटेन्ट, डिपार्टमेन्ट ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलोजी, जेपी हॉस्पिटल ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा।

सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में शामिल थे- डॉ पंडित पलास्कर, प्रेज़ीेडेन्ट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनी एंडोस्कोपिस्ट्स और डॉ शैलेश पुंताबेकर जिन्हें भारत में पहले लैप्रोस्कोपिक यूट्राइन ट्रांसप्लान्ट का श्रेय जाता है। इसके अलावा अन्य मेहमानों और प्रवक्ताओं में शामिल थे- डॉ अराधना सिंह, पूर्व प्रेज़ीडेन्ट, नोएडा ऑब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलोजी सोसाइटी, डॉ नूतन जैन, पूर्व चेयरपर्सन ऑफ यूपी आईएजीई और डॉ केडी नायर, प्रेज़ीडेन्ट, पूर्व इंडियन फर्टीलिटी सोसाइटी। इन सभी विशेषज्ञों अकादमिक सत्रों के दौरान अपने विचार एवं अनुभव प्रस्तुत किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

वाणी का डिक्टेटर – कबीर