भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट रिलीज़
० संवाददाता द्वारा ० मुंबई - फिल्म के निर्माता डी के तिवारी ने फिल्म को लेकर एक नयी सोच लायी है और भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक हेमराज वर्मा है जिन्होंने फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारने की पूरी सफल कोशिश की है। वही फिल्म में म्यूजिक को लेकर भी काफी मेहनत की गई है फिल्म का गीत और संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है। वही फिल्म के डीओपी प्रदीप शर्मा है। कान्हा पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है और फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रवि यादव और ऋतू सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ धमाल मचाने वाली है। दोनों की केमस्ट्री दर्शको को इस फिल्म में काफी पसंद आएगी क्योंकि न सिर्फ यह जोड़ी नयी है बल्कि यह फिल्म की कहानी भी काफी यूनिक है। फिल्म में देव सिंह जो अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आते है वे इस फिल्म में पॉजिटव किरदार निभाते नजर आएँगे और उनके साथ नजर आएगी तृषाकर मधु एक तरफ जहा फिल्म में ऋतू सिंह और रवि यादव की रोमांटिक केमस्ट्र