संदेश

दिसंबर 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेदांता में भारत की पहली थ्री-वे स्वैप लिवर ट्रांसप्लांट चेन ने तीन लोगों की जान बचाई

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  गुड़गांव : मेदांता लिवर ट्रांसप्लांट टीम ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल करते हुए देश में पहली बार थ्री-वे लिवर ट्रांसप्लांट स्वैप, या पेयर्ड एक्सचेंज किया, जिसके द्वारा टर्मिनल लिवर रोग से पीड़ित तीन मरीजों का एक साथ जीवनरक्षक लिवर ट्रांसप्लांट किया जा सका। इन तीन ट्रांसप्लांट्स के लिए मुख्य सर्जन क्रमशः डॉ. एएस सोइन, डॉ. अमित रस्तोगी, और डॉ. प्रशांस भांगुई थे। यह थ्री-वे स्वैप तीन अजनबियों के बीच किया गया। मध्य प्रदेश के बिज़नेसमैन, संजीव कपूर; उत्तर प्रदेश के बिज़नेसमैन, सौरभ गुप्ता और दिल्ली की गृहणी, आदेश कौर को लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत थी।  उन सभी का जीवन टर्मिनल लिवर फेल्योर के कारण खतरे में था, और उनकी जान बचाने के लिए तुरंत लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना जरूरी था। वो इस स्थिति में नहीं थे कि डोनर का इंतजार किया जाए, जिसमें एक साल तक का समय लग सकता था। तीनी मरीजों के लिए उनके परिवार में ही जीवित डोनर थे, पर उनमें से कोई भी उचित मैच नहीं था। इन तीनों ने जीवित बचने की उम्मीद खो दी थी, पर मेदांता लिवर ट्रांसप्लांट टीम ने एक साथ स्वैप सर्जरी की योजना बनाकर इन तीनों

मान द वैल्यू फाउंडेशन और FLB टीम की तरफ़ से कमला 1.0 कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के लिए लगाई सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - लड़कियों में किशोरावस्था में माहवारी आना उनके मातृत्व की ओर बढ़ने की प्राकृतिक प्रक्रिया है . इस दौरान उन्हें उचित मार्गदर्शन के साथ ही स्वच्छ सेनेटरी पैड मिलना एक जरूरत है . सेनेटरी पैड का प्रयोग करते हुए आज भी कई महिलाएँ काफी लापरवाही बरतती है . ख़ास कर गाँव और कच्ची बस्तियों में रहने वाली बालिकाएँ और महिलाएँ सेनेटरी पैड का प्रयोग नहीं करती हैं . ऐसे में इन महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ माहवारी के दौरान नेपकीन का उपयोग करें , इसके लिए FLB टीम और मान द वैल्यू फाउंडेशन की तरफ़ से कमला 1.0 कार्यक्रम के तहत महात्मा गाँधी गवर्मेंट स्कूल जगतपुरा कच्ची बस्ती को निशुल्क पैड उपलब्ध कराने के लिए सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई तथा 5000 पैड दिए गए।.  FLB की फाउंडर कुसुम, जानवी और तेजस्वी ने बताया कि ज्यादातर महिलाएँ और लड़कियाँ स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं हैं अतः वे पीरियड्स के समय कई कारणवश पैड का यूज नहीं करती हैं .स्कूल में बच्चियों को माहवारी के दौरान घर जाना पड़ता है या वे स्कूल ही नहीं आती इनकी इसी समस्या को देखते हुए कमला 1.0 अभिय

’समर्पण आश्रय केयर भवन’’ का शिलान्यास और सम्मान कार्यक्रम 25 दिसम्बर को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जरूरतमंद, असहाय व पीड़ित व्यक्यिों के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा जन सहयोग से ‘‘समर्पण आश्रय केयर भवन’’ का निर्माण किया जायेगा। भवन का शिलान्यास 25 दिसम्बर को मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण मीणा करेंगे। इस अवसर पर निर्माण के लिए दान देने वाले दानदाताओ को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम विवरण के पोस्टर का विमोचन संस्था पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व ज़िला न्यायाधीश उदय चन्द बारूपाल, मुख्य संरक्षक कमल नयन खण्डेलवाल, दानदाता हीरा लाल बैरवा के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे । संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्माणाधीन ‘‘समर्पण आश्रय केयर भवन’’ में अनाथ बच्चे व पीड़ित बुजुर्गों को साथ में रिहायश दी जायेगी । इस कॉन्सेप्ट को “दादा - पोता निवास “ का नाम दिया जायेगा। बेसमेंट के साथ तीन मंज़िला इस भवन की अनुमानित लागत लगभग सवा करोड़ रुपये आयेगी। संस्था द्वारा शिलान्यास व दानदाता सम्मान कार्यक्रम में समाज के सेवाभावी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया

राजस्थान की बालिकाओं को रग्बी में मिला ब्रोंज मेडल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । गुजरात के गांधीनगर आईआईटी में आयोजित आठवीं राष्ट्र स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं ने लहराया परचम । राजस्थान रग्बी की बालिकाओं ने पूरे भारत मे तृतीय स्थान का पदक अपने नाम किया सेमीफाइनल में बिहार से पराजित हुई जबकि तृतीय स्थान के मैच में उन्होंने बंगाल को हराकर मेडल प्राप्त किया। इससे पहले बालिकाओं ने मणिपुर मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड व तमिलनाडु को हराया है। इस अवसर पर राजस्थान रग्बी संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह, अजीत सिंह और गौरव कुमार सहित राजस्थान रग्बी के सभी पदाधिकारी व एवम समस्त जिला संघों ने खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।