डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म, वेबसीरीज का नया सशक्त डिजिटल माध्यम है
० आशा पटेल ० जयपुर । अभिनेता अनूप सोनी ने कहा, ''ओटीटी प्लेटफॉर्म में कम समय में बेहतरीन काम कर सकते हैं। पहले टीवी में काम करते थे तो बहुत कम लोग जानते थे। ओटीटी के दौर में विदेशों में भी लोग पहचानने लगे। इस प्लेटफॉर्म पर हर समय नए लोग, नई स्क्रिप्ट, नया सेट और सीखने को बहुत कुछ है।'' शहर के क्रिस्टलपॉम आईनॉक्स में चल रहे रिफ फिल्म क्लब के 'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' (रिफ) के नौवें संस्करण की दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं। रिफ के चौथे दिन फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, वर्कशॉप और टॉक शो जैसे सार्थक, मनोरंजक व दिलचस्प कार्यक्रमों का सफल आगाज हुआ।लोग भूल गए हैं, मैं अभिनेता हूं। अब सबको लगता है मैं एंकर हूं...राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नौवें संस्करण में आईनॉक्स स्टेज पर मशहूर अभिनेता व एंकर अनूप सोनी ने अपने दशकों का अनुभव दर्शकों के साथ साझा करते हुए कहा। रिफ के चौथे दिन अनूप सोनी की 'हाउ टू प्रेजेंट योरसेल्फ - नौरीश योर एंकरिंग स्किल्स' पर वर्कशॉप और 'भारतीय फिल्म उद्योग पर ओटीटी का प्रभाव' पर ओपन फोरम का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में ए