संदेश

फ़रवरी 3, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SDMC के स्कूली बच्चों को स्वास्थय और मतदान के लिए किया गया जागरूक

चित्र
नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ समय समय पर उन्हें स्वास्थ्य की शिक्षा तथा उनमें जागरूकता पैदा करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाये जाते हैं,जो कि एक अच्छी पहल और प्रशंसनीय कार्य है।  इसी कड़ी में सविता देवी,प्रिंसिपल तथा ग्रामीण स्वास्थ्य प्रक्षिक्षण केंद्र ,भारत सरकार ,नज़फगढ़ द्वारा तीन निगम के विद्यालयों न्यू जे जे हस्तसाल न० 1-I ,बी -ब्लाक विकास पुरी तथा बी -1जनकपुरी में बच्चों में जागरूकता लाने के लिए कि कैसे खुद को स्वस्थ एंव साफ़ सुथरा रखा जाये ,इसके लिए बच्चो को बताया और समझाया गया। इस के साथ ही बच्चो को मतदान करने के अधिकारों और मत करने के लिए जागरूक किया गया