ऑनलाइन लर्निंग उपलब्ध कराने के लिए टीसीएल ने टॉपस्कॉलर्स के साथ भागीदारी की
नई दिल्ली : दुनिया की नंबर -2 टीवी कंपनी टीसीएल पहली बार स्मार्ट टीवी की अपनी अत्याधुनिक रेंज में बच्चों के लिए ऑनलाइन होम लर्निंग सॉल्यूशंस लेकर आ रही है। टीसीएल ने अपने सभी यूजर्स के लिविंग रूम्स में इनोवेटिव लर्निंग सॉल्युशंस की रेंज लाने के लिए स्मार्ट लर्निंग ऐप टॉपस्कॉलर्स के साथ भागीदारी की है। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन ने ब्रांड्स को नए और इनोवेटिव सॉल्युशंस लेकर आने के लिए प्रेरित किया है। साझेदारी के बाद टीसीएल के 1 मिलियन से अधिक ग्राहकों को टॉपस्कॉलर्स से होम लर्निंग सॉल्युशन प्राप्त होगा। स्मार्ट लर्निंग ऐप ने विभिन्न आयु समूहों के लिए ऑनलाइन कोर्सेस और लर्निंग मटेरियल्स समर्पित किया है, जिसमें किंडरगार्टन से 12वीं तक के बच्चे शामिल है। इसके अतिरिक्त टॉपस्कॉलर्स ने सभी टीसीएल ग्राहकों को 30 दिन मुफ्त/सौजन्य सेवा प्रदान की है। टीसीएल के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने कहा, "लॉकडाउन के बीच माता-पिता की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है घर में बच्चों के लिए सीखने का माहौल सुनिश्चित करना। इस भागीदारी से हम टीसीएल स्मार्ट टीवी की अत्याधुनिक रेंज