संदेश

नवंबर 28, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरोमा मैजिक इंडिया ने नीम और एएमपी टी ट्री रेंज के 6 प्रोडक्ट को किया लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - ब्लौसम कोचर अरोमा मैजिक की ओर से नीम और टी ट्री रेंज के 6 नये प्रोडक्ट की उत्कृष्ट श्रृंखला को मार्केट में लॉन्च किया गया है। इन उत्पादों में नीम और एएमपी टी ट्री मौजूद है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी भरपूर मात्रा में हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं। इस मौके पर डॉक्टर ब्लौसम कोचर(पायनियर अरोमाथेरेपिस्ट, चेयरपर्सन ब्लौसम कोचरग्रुप ऑफ कंपनीज) ने कहा, इस श्रेणी के उत्पादों में विटामिन सी और खनिज भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं, जो रोगाणुरोधी यौगिक के साथ त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। यह पूरी रेंज नियासिनमाइड द्वारा संचालित है। जो अरोमाथेरेपी पर आधारित है, इस आयुर्वेद से आपको अधिकतम फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह उत्पाद आपमें से हर एक के लिए कितने जादुई प्रोडक्ट साबित होते हैं। नियासिनेमाइड द्वारा संचालित एंटी-पिंपल जेल, जो पिंपल्स और मुंहासों को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें प्राक

भोजपुरी फिल्म अवार्ड" आयोजन 21Jan 2023 को मुंबई में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई- भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह "भोजपुरी फिल्म अवार्ड" के 17th संस्करण का आयोजन 21 Jan 2023 को मुंबई में किया जायेगा। इस संस्करण में 2019-2020 और 2021 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मिलित किया जायेगा."भोजपुरी फिल्म के आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन को सम्मानित करने का सिलसिला 2005 से शुरू हुआ था, Covid -19 महामारी के चलते बाधित न होते हुए धारा प्रवाह चलता रहे इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया है" ऐसा कहा भोजपुर फिल्म अवार्ड्स के फाउंडर प्रेसिडेंट विनोद गुप्ता ने.. हर साल की तरह इस साल भी लगभग 26 Categories में ट्रॉफियां दी जाएँगी. समारोह में अपनी फिल्म को सबमिट करने की आखिरी तिथि 21 दिसंबर 2022 है. एंट्री फॉर्म भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमिटी के मलाड स्थित दफ्तर से प्राप्त किये जा सकते हैं. समारोह में भोजपुरी सितारों द्वारा पेश किये जानेवाले 6-7 पर्फॉर्मन्सेस रखे जायेंगें। अवार्ड समारोह के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अरशद अशफ़ाक़ खान को सौंपी गयी है.17th भोजपुरी फिल्म अवार्

फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई .  फिल्म के एक्टर शिवम् भारद्वाज अपनी फिल्म को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साहित है और दर्शकों से अपनी इस फिल्म के लिए बेहद प्यार और आशीर्वाद चाहते है। निर्देशन नवजोत पोद्दार के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा वह एक अच्छे निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे इंसान है जो नए कलाकारों को बहुत सपोर्ट करते है। सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के पोस्टर को देखते ही आपको एक खास अहसास होगा। फिल्म में अभिनेता आशीष सिंह बंटी और शिवम् भारद्वाज दोनों दमदार भूमिका में एक साथ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे ।  आशीष सिंह बंटी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक खास और अहम् हिस्सा है जिन्होंने कई खास और बेहतरीन फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है और अब अपनी इस फिल्म से दर्शकों के बीच एक खास किरदार और अपनी दमदार भूमिका लेकर आ रहे है। वही शिवम् भारद्वाज भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी इस फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' से खास और बिल्कुल ही हटके भूमिका के साथ

दादा लख्मी फ़िल्म देश ही नहीं बल्कि विश्व में हलचल मचा सकती है - हितेश शर्मा

चित्र
दादा लखमीचन्द के जीवन पर आधारित फ़िल्म दादा लख्मी की चर्चा आज हरियाणा से निकल कर न केवल अपने देश बल्कि विदेशों तक पहुंच गई है। यशपाल शर्मा निर्देशित इस संगीतमय फ़िल्म की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड पाने के साथ ही यह फ़िल्म राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 78 से ज़्यादा अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। लोगों का इस फ़िल्म को इतना ज्यादा प्यार मिल रहा है कि अभी तक के इस फ़िल्म के सारे शो हाउसफुल रहे हैं। इस फ़िल्म में योगेश वत्स ने बाल लख्मी की भूमिका निभाई है वहीं यशपाल शर्मा दादा लख्मी की भूमिका में नज़र आए हैं। यंग दादा लख्मी की भूमिका में नज़र आए हैं युवा अभिनेता हितेश शर्मा। हितेश शर्मा यंग दादा लख्मी के रोल में एकदम फिट बैठते हैं और अपने इस रोल में उन्होंने पूरा पूरा न्याय किया है। कहा जाता है कि इस रोल के लिए तकरीबन 9 लख्मी का रिजेक्शन होने के बाद हितेश शर्मा का सिलेक्शन हुआ था। अपनी उम्दा अदाकारी, बेहतरीन डांस, बॉडी लैंग्वेज, चेहरे के हाव भाव कुल मिलाकर हितेश ने अपनी पहली ही फ़िल्म से सबको अपना दीवाना बना दिया है। हितेश शर्मा का जन्म हरियाणा फर

भाजपा शासन के दौरान 20 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गये

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को 1.32 लाख नौकरियां अब तक दी जा चुकी हैं, एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं तथा एक लाख नौकरियां देने की घोषणा बजट में की गई है जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में कुल 5 वर्ष में मात्र डेढ़ लाख नौकरियां ही दी गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की नीतियों के फलस्वरूप प्रदेश में बड़े उद्योगपतियों द्वारा 10.50 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश के लिये समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुये हैं जिसके परिणामस्वरूप 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार की सम्भावनायें सृजित हुई हैं।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध जारी जन अक्रोश आरोप पत्र पर पलटवार करते हुये कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के विरूद्ध राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जन अक्रोश चरम पर है तथा भाजपा के राजस्थान प्रदेश के नेता झूठे तथ्यों के आधार पर राजस्थान की जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार जिसके गुड गर्वनेन्स एवं जनहितकारी फैसलों की सराहना देश ही विश्व कर रहा है, को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं ।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में केरल पैवेलियन ने जीता स्‍वर्ण पदक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रगति मैदान में आयोजित 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन हो गया। इसमें केरल पैवेलियन ने राज्‍य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया। बिहार को रजत और मध्‍य प्रदेश को कांस्‍य पदक मिला। कोविड से जुड़े प्रतिबंध पूरी तरह हटने के बाद यह 14 दिन तक चला पहला पूर्ण ट्रेड फेयर था। ट्रेड फेयर की थीम ‘वोकल फॉर लोकल एंड लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई थी। केरल पैवेलियन का कॉन्सेप्ट और डिजाइन पूरी तरह से ट्रेड फेयर की इसी थीम के अनुरूप था। पैवेलियन को केरल के अनूठे आर्किटेक्चरल स्टाइल में डिजाइन किया गया था। इस साल उत्तर प्रदेश के साथ केरल फोकस स्टेट्स में से था। पैवेलियन को हॉल नंबर 5 में पहले फ्लोर पर तैयार किया गया था। इसमें 42 स्टॉल बनाए गए थे, जिसमें कृषि, हैंडलूम, आयुर्वेदिक, हर्बल, मसाले और टेक्सटाइल के उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। पैवेलियन में आठ कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। पैवेलियन के अंदर के स्टॉल्स के अलावा कॉरिडोर में भी कई स्टॉल लगाए गए थे। कॉरिडोर को कोझिकोड मिठाई गली की तर्ज पर तैयार किया गया था। केरल पैवेलियन का उद्घाटन र

प्रेस बैडमिंटन लीग-2022 में राकेश गुसाई एवं स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल)-2022  फाइनल मुकाबले में राकेश गुसाई और स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते। पुरूष एकल में राकेश गुसाई ने कड़ा मुकाबला करते हुए 21 पाइंट के तीन मैच में विष्णु शर्मा को 2-1 से हराया। वहीं स्वीटी शर्मा ने पहले राउण्ड में 13-15 पाइंट के बाद दूसरे राउण्ड में अच्छे शॉट खेलते हुए 15-8 एवं तीसरे राउण्ड में 15-13 पाइंट हासिल कर अर्चना शर्मा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। पुरूष युगल के फाइनल में संजीव गुप्ता एवं राकेश गुसाई को वॉकओवर से जीत मिली। फाइनल मुकाबले के बाद लीग के समापन समारोह में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक गिरिराज गुर्जर ने विजेता, उप विजेता एवं लीग में भाग लेनेे वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, राजस्थान बैडमिंटन एसोशिएशन के हैड कोच अतुल गुप्ता व न्यूज-18 राजस्थान के स्टेट हैड अमित भट्ट को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया और पीबीएल में विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश