कानपुर अब लेगा मस्त मलाई का मज़ा
ज्ञान के प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज में फुल क्रीम दूध, टोन्ड दूध, गाय का दूध, पनीर, बटर, घी, छाछ, लस्सी, खोया तथा स्पेशल अंदाज़ रेंज में मिष्टी दोई, खीर एवं पेड़ा शामिल हैं जो डीफेन्स कॉलोनी , गोविंद नगर, रावतपुर, कल्याणपुर, नवाबगंज क्षेत्रों में स्थित ज्ञान फ्रैश स्टोर्स में उपलब्ध है। हमारा वितरण चैनल यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तेयार हैं कि कानपुर के रीटेल चैनल में हमारे प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध हों। इसके अलावा ये प्रोडक्ट ज्ञान सलेक्ट स्टोर्स, ज्ञान ई-कार्ट और अन्य रीटेल स्टोर्स के व्यापक वितरण चैनल के माध्यम से कानपुर के विभिन्न हिस्सों में भी उपलब्ध हैं। कानपुर : यूपी में ताज़ा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया। कंपनी के एमडी, जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की। ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है। कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझे...