संदेश

फ़रवरी 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : मदरसा जामिया तुल फ़लाह : उत्तम नगर का सालाना दस्तारबंदी { Qutub ...

चित्र

IEEMA द्वारा आयोजित E3 की कोलकाता में शुरुआत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  E3 इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IEEMA) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ्लैगशिप कार्यक्रम है जो यह दर्शाता है कि पूर्व और उत्तर पूर्वी क्षेत्र कैसे ऊर्जा और सशक्तिकरण की ओर अग्रसर हैं। • 15 राज्यों से उपयोगिता और गैर-उपयोगिता व्यवसाय के अवसर • 50 क्रेता संगठन • 15 सम्मेलन सत्र • पूर्व और उत्तर पूर्व भारत से दर्शक Kolkata : IEEMA पूर्वी क्षेत्र का फ्लैगशिप कार्यक्रम -ऊर्जावान, सशक्त, पूर्व - E3 का चौथा संस्करण बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में शुरू हुआ। रूबेन अहिम्बिसिब्वे, डायरेक्टर, एक्सेस एंड डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट, एनर्जी डेवलपमेंट कारपोरेशन, रवांडा, देबाशीष बनर्जी, मैनेजिंग डायरेक्टर (डिस्ट्रीब्यूशन), सीईएससी लिमिटेड, बिभु भुइयां,मैनेजिंग डायरेक्टर असम पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड सुनील सिंघवी, प्रेसिडेंट-इलेक्ट IEEMA, देवेश गोयल चेयरमैन IEEMA ईस्टर्न रीजन एवं E3, सुश्री चारू माथुर, डायरेक्टर जनरल, IEEMA, विक्रम गंडोत्रा, वाइस प्रेसिडेंट, IEEMA, सिद्धार्थ भूतोरिया, एनईसी मेंबर, IEEMA, एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा इ

ब्रेसिका सम्मेलन : कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरसों उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान दुर्गापुरा में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा पांचवें ब्रासिका सम्मेलन का सरसों अनुसंधान समिति के सहयोग से आयोजन शुरू हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारम्भ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया। कृषि मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान पर है तथा राजस्थान के पूर्वी जिलों में सर्वाधिक सरसों उत्पादन होता है।  उन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च गुणवत्ता की सरसों का उत्पादक राज्य है फिर भी इतनी पैदावार होने के बाद भी सरसों का आयात करना पड़ता है क्योंकि आईसीएआर के अनुसार पहले तेल की प्रति व्यक्ति उपभोग दर 8 किग्रा थी तथा वर्तमान में उपभोग दर बढ़ कर 19 किग्रा हो गई है इसलिए प्रति व्यक्ति उपभोग दर बढ़ने से कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा को पेश करते हुए कहां की मोदी जी देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं इसलिए हमें आत्मनिर्भर होने के लिए काम करने की आवश्यकता है।  उन्होंने वैज्ञानिकों से कहा कि हमें सरसो में प्राकृतिक आपदा और चेपा जैसी समस्याओं के समाधान हेतु त

वी-ट्रांस का 2026 तक 3000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की वी-ट्रांस ने तेज विकास के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं, जिसके तहत वर्ष 2026 तक 3000 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा गया है। इस इंडस्ट्री में अपनी अग्रणी स्थिति के लिए मशहूर इस कंपनी ने, लाभप्रदता को टिकाऊ बनाने के लिए भूतल परिवहन पर ध्यान केंद्रित करने तथा प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने को लेकर एक व्यापक रणनीति की रूपरेखा बनाई है। वी-ट्रांस की विकास योजना के मुख्य आकर्षण : मूलभूत क्षमता पर रणनीतिक फोकस: वी-ट्रांस अपनी मूलभूत क्षमता के क्षेत्र- भूतल परिवहन में विकास करने को प्राथमिकता देगी, साथ ही वायु और सड़क परिवहन के तालमेल सहित, अपने मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स वाले संचालनों का भी विस्तार करेगी।  फुल ट्रकलोड (एफटीएल) सेगमेंट: 120 बिलियन डॉलर के एफटीएल बाजार का लाभ उठाना और इस लाभदायक सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाकर ज्यादा बड़ा हिस्सा हासिल करना कंपनी का लक्ष्य है।  हम खरीद से लेकर भुगतान विधि तक की पूरी प्रक्रिया में ज्यादा कार्यकुशलता और पारदर्शिता लाने के लिए इस कार्यपद्धति का डिजिटलीकरण कर रहे हैं। एक केंद्रित बाजार के रूप में उत्तरी

जे पी नड्डा करेंगे सुशासन महोत्सव’ का उद्घाटन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 9 फरवरी को 2 दिवसीय ‘सुशासन महोत्सव’ का उद्घाटन करेंगे। रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के वाइस चेयरमैन विनय सहस्रबुद्धे ने इस बारे में बताया कि. इस महोत्सव में 3 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शामिल होगें। उत्तर प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।  तीनों मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा और मोहन यादव) जनपथ रोड पर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक स्वायत्त चैरिटेबल ट्रस्ट रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी की ओर से आयोजित ‘सुशासन महोत्सव’ को भी संबोधित करेंगे। इस महोत्सव’ का उद्देश्य प्रतिभागियों को शासन साक्षरता के बारे में गहराई से जानकारी हासिल करने के लिए एक मंच मुहैया कराना है। उन्होनें बताया कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा कई सांसद और मंत्री भी शामिल होने वाले हैं। सहस्रबुद्धे ने बताया कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते रहे हैं कि सुशासन और विकास महज

सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का हुआ मुहूर्त

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  मुंबई - भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की तीन फिल्मों का मुहूर्त संपन्न हो गया। इनमें से दो फिल्में पहले भी बन चुकी है, जिनको दशकों में खूब सराहा था और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। अब उन दोनों फिल्मों का सीक्वल लेकर एक बार फिर से यश कुमार आ रहे हैं। तीनों फिल्मों का निर्माण उनके होम प्रोडक्शन की कंपनी यश कुमार एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति होगी, जिसकी निर्माता निधि मिश्रा हैं। यश कुमार की जिन तीन फिल्मों का मुहूर्त हुआ है, उनमें पहली फिल्म है "दिल तो बच्चा है जी" जिसका निर्माण पहली बार हो रहा है। दूसरी फिल्म "जानवर और इंसान 2" है जबकि तीसरी फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" का मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर यश कुमार भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि तीनों फिल्में अलग-अलग और बेहतरीन पटकथाओं पर आधारित है। उन्होंने कहा है कि "जानवर और इंसान 2" और "दामाद जी किराए पर है 2" का पहला पेट बेहद सफल रहा था। दर्शकों ने दोनों फिल्मों को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस वक्त हमने इस फिल्म के सीक्वल क