डिमांड कमजोर होने से गोल्ड,क्रूड ऑयल और बेस मेटल्स को सपोर्ट मिलेगा
नयी दिल्ली - कोविड -19 मामलों की दूसरी लहर ने क्रूड ऑयल और बेस मेटल्स की मांग को कमजोर करते हुए निवेशकों को सेफ हैवन गोल्ड की ओर आकर्षित किया। इकोनॉमिक आउटलुक की कमजोरी ने कच्चे तेल की कीमतों को और कम कर दिया। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़ों को कमजोर किया और बेस मेटल्स का लाभ सीमित रहा। सोना स्पॉट गोल्ड संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टिमुलस उपाय की उम्मीदों के बीच 1.13% ऊपर चला गया। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या ने सेफ हैवन सोने की अपील को बढ़ा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट विवाद का विषय बन गई है। इस वजह से निवेशकों ने अमेरिकी डॉलर में आश्रय ले लिया। चार वर्षों में अमेरिकी डॉलर के लिए पिछला महीना सबसे खराब रहा और इस वजह से डॉलर से तय होने वाला सोना दबाव में रहा। सितंबर 2020 में चीन की औद्योगिक गतिविधियों में मजबूत वृद्धि ने विदेशी मांग में सुधार दिखाया। निवेशकों की रिस्क लेने की भूख को बढ़ावा मिला जिससे गोल्ड की कीमतें सीमित रही। हालांकि, कोविड-19 पॉजिटिव टेस्ट होने के बाद राष्ट्