संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीसीएल के 10वें सीजन के लिए लॉन्च हुई भोजपुरी दबंग की जर्सी

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  वाराणसी -  सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के 10वें सीजन के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी वाराणसी में रिलीज कर दी गई है। इस अवसर पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) के साथ सुपरस्टार व गायक खेसारी लाल यादव और भोजपुरी दबंग की ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े के साथ ऑनर निदेशक कनिष्क शील, सुशील शर्मा और विकास सिंह उपस्थित रहे।   इस बार भोजपुरी दबंग की टीम नए अंदाज नई फ्रेंचाइजी भारत राइजिन के साथ नजर आने वाली है, जो तेजी से बढ़ते भारतीय खेल और मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। इसलिए इस बार भोजपुरी दबंग की जर्सी पर भारत राइजिन की मुहर लगी है।  मौके पर भोजपुरी दबंग के कप्तान मनोज तिवारी (सांसद सह गायक व अभिनेता) ने कहा कि सीसीएल के 10वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए खास होने वाला है। इसकी शुरुआत हो चुकी है और इस कड़ी में नई जर्सी भी आ गई है, जो हमारी टीम के मनोबल को ऊंचा करने का काम करेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिन

मो. कैफ द्वारा जयपुर में मणिपाल प्रिमियर लीग का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , मणिपाल हॉस्टिल ग्रुप के सभी हॉस्पिटल मणिपाल प्रिमियर लीग में हिस्सा लेने जयपुर पहुँचे। जिसमे 6 महिलाओं की टीम के साथ 12 पुरूषों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। ये आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य टीम वर्क एवं एकता को बढ़ावा देना है। मणिपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज के सीओओ कार्तिक राजगोपाल ने बताया की ग्रुप सामाजिक दायित्व के तहत एक क्रिकेट लीग का आयोजन कराने जा रहा है  जिससे कि बच्चों और समाज में खेलों के प्रति रूझान बढ़े और शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर ध्यान दिया जा सके जिससे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो। इसी कार्यक्रम के तहत बाल आश्रम के कुछ बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके साथ पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ अपना कुछ समय बितायेंगे एवं उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रमोद आलागुरू सीओओ, नॉर्थ वेस्ट रीजन मणिपाल हॉस्पिटल्स् ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं ग्राउण्ड वर्किंग स्टॉफ इसमें हिस्सा ले रहे है। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वा

खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 600 से अधिक महिला खिलाडियों ने लिया भाग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन जयपुर के चौगान स्टेडियम में किया गया। रग्बी संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ने बताया की भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन व राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर के सहयोग द्वारा आयोजित वूमेन लीग में लगभग 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने जयपुर में भाग लिया ।  इस प्रतियोगिता में 14,18 व सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया। जिसका राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डीपीआर गोविंद पारीक, सचिव कुलदीप सिंह , कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, टीवी 18 के डायरेक्टर अमित भट्ट, पृथ्वी सिंह राठौर(स्टेट मैनेजर विधायक आवास) आशीष पाराशर(उपाध्यक्ष राजस्थान रग्बी संघ) विकास चौरसिया एवम अमित मौर्या (IRFU) मनोज शर्मा, (सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान) बैंक ऑफिसर सनवर खालवा, लोकेश शर्मा ने किया। रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष जीतेश कुमार ने बताया की सीनियर बालिका वर्ग में फाइनल जयपुर बुल्स व सांभर फाउंडेशन के बीच हुआ जिसमें जयपु

खेलो इंडिया वुमेंस लीग रग्बी फुटबॅाल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर में 17 व 18 फरवरी को

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा 17 व 18 फरवरी को जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वुमेंस लीग का आयोजन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान रग्बी फुटबॅाल के कोषाध्यक्ष जितेश कुमार ने बताया कि भारतीय रग्बी फुटबाॅल यूनियन एवं राजस्थान रग्बी फुटबाॅल संघ जयपुर के सहयोग से जयपुर के चैगान स्टेडियम में 17 व 18 फरवरी को पुरे प्रदेश के लगभग 600 से अधिक महिला खिलाडी भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में 14 व 18 वर्ष के साथ सीनियर वर्ग महिलायें इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेगीं।  साथ ही विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा 3 लाख रूपये की राशि दी जायेगी। राजस्थान रग्बी फुटबाॅल के प्रदेशाध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने चौगान स्टेडियम का जायजा लिया और राजस्थान रग्बी संघ के साथ जयपुर में होने वाला खेलो इंडिया वुमेंस लीग के भव्य आयोजन के लिये रग्बी संघ की टीम को निर्देशित किया ।

67वें राष्ट्रीय शालेय खेल 2023-24 का समापन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 67वें राष्ट्रीय शालेय खेल 2023-24 का समापन समारोह विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ  केन्द्रीय विद्यालय बजाज नगर, जयपुर में सम्पन्न हुआ । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री अवनि लेखरा , विशिष्ट अतिथि के रूप में  एन. आर. मुरली जी ,अपर आयुक्त,के. वि. सं., मुख्यालय ,नई दिल्ली तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख प्रांजल बाजपेयी, राजस्थान विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की सहायक निदेशक डॉक्टर प्रतिभा रत्नु ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम के शोभावर्धन के साथ प्रतिभागियों का मनोबलवर्धन किया। एस.जी.एफ.आई. के झंडे तले योगासन से सम्बंधित विभिन्न सर्वश्रेष्ट आसन प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का जलवा बिखेरने देश भर के बीस राज्यों , तीन केंद्र शासित प्रदेशों एवं सात संस्थाओं के 186 छात्र एवं 188 छात्राओं ने अपने जज्बे एवं कौशल का विभिन्न आसनों के माध्यम से प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि पद्मश्री अवनि लेखरा ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देते हुए योग को दृढ मनोस्थिति का विस्तार सूचक बताते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन

1500 खेल प्रतिभागियों के साथ एयू बनो चैंपियन का दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  स्मॉल फाइनेंस बैंक , एयू एस.एफ.बी ने 'एयू बनो चैंपियन' कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अपने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत की I इसमें 1500 से अधिक खेल प्रतिभागी (200 कोच और पर्यवेक्षकों सहित) शामिल हैं। पूरे राजस्थान में 64 स्थानों पर आयोजित ग्रामीण और जिला-स्तरीय टूर्नामेंट के बाद, इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 फरवरी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाला है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा खेल आयोजन है, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिभागी वॉलीबॉल, फुटबॉल, थ्रोबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, वुशु और मुक्केबाजी में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित होते हैं। इस टूर्नामेंट में टीम और इंडिविजुअल दोनों खेलों के विजेताओं को 2100 रुपये से 21000 रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया बानो चैंपियन कार्यक्रम, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक अग्रणी सीएसआर पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को एथलेटिक्स, फुटबॉल, थ्रोबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों में निर्देशित खेल प्रशिक्षण देना है। कुछ ही समय में, इस कार्यक्रम एक परिवर्तनका

कंदर्प शर्मा ने बैडमिंटन में प्राप्त किया स्वर्ण पदक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। एम.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र कंदर्प शर्मा ने SJFI नेशनल स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कंदर्प की इस उपलब्धि पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोकुल दास माहेश्वरी, विद्यालय सचिव दीपक सारडा और प्राचार्या अर्चना सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोकुल दास माहेश्वरी ने एमपीएस स्कूल के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहां की बच्चे देश के भविष्य हैं, आप सब को पढ़ाई के साथ साथ बढ़ चढ़ कर खेल खुद में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहां की आप ही हो जो देश के लिए पदक जीत कर देश का ओर अपने परिवार का नाम रोशन करते हो। उन्होंने कहां खेल कूद से बच्चे शारीरिक ओर मानसिक रूप से पूर्णतया स्वस्थ हो जाते हैं जिससे उनका पढ़ाई में भी मन ओर ज्यादा लगता हैं।

जैन महिलाओं का JITO लेडीज प्रीमियर लीग 2024 का अनावरण

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) लेडीज विंग ने JITO ईस्ट जोन और कोलकाता लेडीज विंग द्वारा आयोजित JITO लेडीज प्रीमियर लीग 2024 के भव्य प्रदर्शन की घोषणा की, इसका आयोजन JITO स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट के तहत 4 और 5 जनवरी को NKDA क्रिकेट स्टेडियम राजरहाट, कोलकाता में होगा। सशक्तिकरण की धड़कन, जीतो लेडीज विंग ने खेल के माध्यम से जैन महिलाओं की अदम्य शक्ति को प्रदर्शित करने की यात्रा शुरू की है। यह टूर्नामेंट, जिसे जीतो लेडीज़ प्रीमियर लीग नाम दिया गया है, जो कि न केवल क्रिकेट प्रतिभा की प्रदर्शनी का वादा करता है बल्कि आकांक्षाओं, दृढ़ संकल्प और सौहार्द के अभिसरण के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। यह प्रीमियर लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं है; यह विविधता, समानता और सामूहिक विकास के धागों से बुनी गई एक जीवंत टेपेस्ट्री है। 9 जोनों का प्रतिनिधित्व करने वाली 9 टीमों के साथ, लीग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों चाहे वे घर, कार्यालय या रसोई से हों, यह 108 खिलाड़ियों को एक साथ लाती है। यह आज की महिला का उत्सव है, जो अपनी भूमिकाओं को चतुराई से निभाती है, और लीग के खेल क

पंकज शर्मा के हरफनमौला खेल की बदौलत दिल्ली द्वारका पुलिस सात विकेट से जीती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : द्वारका सेक्टर-12 स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में आज द्वारका पुलिस तथा द्वारका कम्युनिटी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया | इस मैच का उद्घाटन, रोटरी क्लब के उत्तर भारत के अध्यक्ष अनूप मित्तल एवं द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.सी.शर्मा ने टाॅस कराते हुए किया | आयोजक मुकेश सिन्हा के अनुसार “स्पर्धा से बढ़कर सहयोग” नामक क्रिकेट मैच में पूर्व ए.सी.पी. राजिंदर सिंह के नेत्रत्व में द्वारका कम्युनिटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में छ विकेट खोकर 168 रन बनाए |  जिसमें अंकित ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन तथा रविंदर चौधरी ने बीस रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया | जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से कुनाल ने पांच रन देकर दो विकेट तथा पंकज शर्मा ने एक विकेट लिया | द्वारका पुलिस टीम के कप्तान सुनील की 32 रनों की ठोस पारी तथा हैड कांस्टेबल पंकज शर्मा के विस्फोटक 84 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में यह रोमांचक मैच द्वारका पुलिस ने सात विकेट से जीत लिया |   द्वारका कम्युनिटी की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने तीस रन देकर दिल्ली पुलिस के दो विकेट झटके | प

को-ऑपरेटिव बैंकों की राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता हुईं बीकानेर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्य के सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा अपैक्स बैंक (राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक) की राज्य स्तरीय 22वीं खेल-कूद प्रतियोगिता स्पैक्ट्रम (दि स्पोर्टस एण्ड कल्चरल सोसायटी ऑफ को-ऑपरेटिव बैंक्स इन राजस्थान) तथा बीकानेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर में आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा किया । स्पैक्ट्रम अध्यक्ष एस.एल.स्वामी ने बताया कि टेबल टेनिस, बैंडमिंटन, कैरम, बॉलीबॉल टीम स्तर पर तथा एथेलेटिक्स प्रतियोगिताएं 100 मीटर दौड, 4 गुणा 100 मीटर दौड, गोला फेंक, भाला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, महिलाओं की बैंडमिंटन, 50 मीटर दौड, म्यूजिकल रेस, एक मिनट प्रतियोगिता व्यक्तिगत स्तर की आयोजित की गई। आयोजन मीट डायरेक्टर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां बीकानेर खण्ड बीकानेर श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि टेबल टेनिस, कैरम की विजेता अपैक्स बैंक जयपुर, बॉलीबॉल की विजेता जयपुर जोन तथा बैंडमिंटन की विजेता पाली टीम रही। राज्य के सभी स

विश्व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रवि ने जीते दो गोल्ड

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : मास्को में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिल्ली के रवि चौहान ने 110 किलोग्राम वजन वर्ग में डेडलिफ्ट, पुसपुल और बेंचप्रेस स्पर्धा में दो गोल्ड मैडल और एक सिल्वर जीत कर देश का गौरव बढ़ाया। चैंपियनशिप में दुनियाभर के प्रतियोगियोें के बीच रवि ने अपनी ताकत का अहसास कराया उसने विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के बीच अपनी ताकत का लोहा मनवाया।  दिल्ली के रोहिणी निवासी और एमसीडी में कार्यरत रवि चौहान की इस जीत पर भारतीय बॉडी बिल्डिंग संघ उसके कोच सुनील लोहचब और उसके परिजनों ने खुशी जताई है। कोच सुनील लोहचब की अगवाई में रूस की राजधानी मास्को में हुई प्रतियोगिता में भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीत कर कई नए रिकॉड बनाए हैं और प्रतिस्पर्धा में ओवर आल दूसरे नंबर पर रही, जबकि रूस की टीम पहले नंबर और कजाखिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही है।  भारत की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन कर यूएसए में होने वाली विश्व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। दिल्ली लौटने पर उसका शानदार स्वागत किया जाएगा। रवि चौहान ने कहा कि वह आगामी प्रति

देहरादून में वीर शहीदों के सम्मान में वॉलीबॉल टूर्नामेंट की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून - बलूनी पब्लिक स्कूल, वीर शहीद अनुसूया प्रसाद महावीर चक्र विजेता स्पोर्ट्स कमेटी के सहयोग से, 26 और 27 नवंबर को वॉलीबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह कार्यक्रम, वीर शहीदों, विशेष रूप से वीर शहीद अनसूया प्रसाद महावीर चक्र की स्मृति को समर्पित है। महावीर चक्र विजेता वीर शहीद अनुसूया प्रसाद खेल समिति का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और इन बहादुर व्यक्तियों के बलिदान का सम्मान करना है। बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के अनुसार टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उत्तराखंड की क्षेत्रीय टीमों और कॉलेज संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति में माननीय आनंद चंद रमोला, विमल कंडवाल, विपिन गौड़, कर्नल प्रणीत डंगवाल, कर्नल के एल फर्स्वाण, रवि नेगी, गुडू नेगी राज राणा, सचिव जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं। अनिल प्रसाद, प्रदीप पवार,  अध्यक्ष मोहन प्रसाद गौड़ और मीडिया समन्वयक विवेक रावत, राकेश प्रसाद गौड़ और नितेश डबराल। प्रवीण पवार मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा वा ग्राम प्रधान और पूर्व सैनिक संगठन महार सैनिक संगठन गौरव सैनानी सगठन भी शामिल रहा /

लीजेंड्स लीग ऑफ क्रिकेट भीलवाड़ा किंग्स की जबरदस्त तैयारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  रांची - लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन 2 के लिए भीलवाड़ा किंग्स ने जबरदस्त तैयारी की है। पिछले सीज़न की रनर-अप इस फ्रेंचाइजी का स्वामी विभिन्न व्यवसायों में एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप है। इस बार के फ्रेंचाइज़ी सीज़न में 19 मैच होने की उम्मीद है और ये 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेंगे। मैच रांची, जम्मू, देहरादून, विशाखापत्तनम और सूरत जैसे शहरों में होंगे। भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला गुजरात जाइंट्स, इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स के साथ-साथ सदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस टीम में इरफ़ान पठान, यूसुफ़ पठान और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज बने हुए हैं इसलिए यह टीम जीत की प्रबल दावेदार है। हाल में हुई नीलामी में 200 से अधिक खिलाड़ियों से 12 चुनिंदा खिलाड़ियों को लेकर भीलवाड़ा किंग्स और भी दमदार टीम बन गई है। भीलवाड़ा किंग्स के सीईओ गुरप्रीत सरीन ने कहा, ‘‘जैसा कि हम सीज़न की शुरुआत कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि हमने जो अखंडता, लचीलापन और सौहार्द की नींव बनाई है, वह हमें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हमारी टीम की सूक्ष्म संरचना उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती ह

युवा फुटबॉल के विकास के लिए एचसीएल के साथ दिल्ली सॉकर एसोसिएशन की साझेदारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लीग 30 अक्टूबर को शुरू होगी, जिसमें दिल्ली एनसीआर में 6,500 से अधिक खिलाड़ी और 400 टीमें शामिल होंगी। युवा खिलाड़ियों, अभिभावकों, स्कूलों और अकादमियों की सक्रिय भागीदारी से ये तीन लीग 10 लाख से अधिक लोगों के टारगेट ऑडियंस तक पहुंचेगी। मैच दिल्ली एनसीआर में 35 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और ऊंचे स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।   नई दिल्ली : एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) और एचसीएल के साथ मिलकर दिल्ली फ्यूचर स्टार्स नाम से एक नए प्रोग्राम के शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंच प्रदान करके राजधानी क्षेत्र में युवा फुटबॉल की दशा और दिशा को बदलना होगा। इस अवसर पर एनसीटी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दिल्ली फ्यूचर स्टार्स का लक्ष्य दिल्ली यूथ लीग, दिल्ली स्कूल लीग और दिल्ली ग्रासरूट्स लीग सहित तीन प्रमुख लीग्स में क्रांतिकारी बदलाव ला

क्रिकेट 1.4 अरब भारतीयों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं है, एक धर्म है–नीता अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  दुनिया भर में खेलों की लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी। “ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन को लेकर गहरा जुड़ाव पैदा होगा और साथ ही क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिलेगा।” मुंबई : आईओसी मेंबर नीता एम अंबानी ने कहा कि लॉस एंजेलिस 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना एक स्वागत योग्य कदम है। इस फैसले से दुनिया में ओलंपिक आंदोलन को लेकर लिए नई रुचि और कई नए अवसर पैदा होंगे।  मुंबई में चल रहे 141वें आईओसी सत्र में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल के रूप में शामिल किए जाने पर नीता अंबानी ने कहा, "एक आईओसी सदस्य, एक गौरवान्वित भारतीय और एक क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने, लॉस एंजेलिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए वोट किया।” क्रिकेट सन 1900 में ओलंपिक में खेला गया था तब केवल दो टीमों ने भाग लिया था। श्रीमती नीता अंबानी ने कहा: “क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल

जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में गोवा चैंपियन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वाधान में राजस्थान फुटबॉल संघ द्वारा रॉयल फुटबॉल क्लब मैदान पर जारी राष्ट्रीय गर्ल्स जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रेसिडेंट राजस्थान फुटबॉल संघ मानवेन्द्र सिंह जसोल व आरएफ़ए सेकेट्री दिलीप सिंह ,चेयरमैन राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन (महिला) , सोनिया राठौड़ वाईस चेयरमैन के मार्गदर्शन में समापन हुआ खेले गए फाइनल मुकाबले में गोवा ने आंध्रप्रदेश को 1 - 0 से हराया मैच का एक मात्र गोल गोवा की पर्ल ने किया जिसे प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया,  मैच पूर्व राजस्थान फुटबॉल संघ सचिव दिलीप सिंह शेखावत, रेफरी बोर्ड चैयरमेन महेंद्र सिंह बिजारनिया, कोटा अध्यक्ष कमल गोस्वामी, महिला चेयरमैन कीर्ति राठौड़, वाइस चेयरमैन सोनिया राठौड़ द्वारा मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी, समाजसेवी मेघराज सिंह शेखावत, कमिश्नर ऑफ पुलिस बीजू जॉर्ज, स्केवश खिलाड़ी व भारतीय टीम कोच सुरभी मिश्रा का सम्मान किया गया, मैच समाप्ति के बाद प्रतियोगिता की बेस्ट डिफेंडर दसू कंवर (राजस्थान), बेस्ट गोलकीपर रिया राजेश (गोवा), बेस्ट स्कोर पर्ल (गोवा), बेस्ट स्ट्राइकर आंचल (उत्तरप्रद

एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 107 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 12 पदक जीते। #LehraDoTeamIndia. एशियाई खेलों में भारत की विशाल जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा "100 से अधिक मेडल्स जीतने पर टीम इंडिया को बधाई! एशियन गेम्स में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। हमें रिलायंस फाउंडेशन के युवा एथलीट्स पर भी बहुत गर्व है।  जिन्होंने एशियाई गेम्स में 12 से अधिक मेडल्स जीते हैं। किशोर जेना, ज्योति याराजी, 17 साल की पलक गुलिया और रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े हुए सभी एथलीट्स को भी बहुत बधाई । रिलायंस फाउंडेशन हमेशा टीम इंडिया के साथ खड़ा रहेगा। बस आप भारत का गौरव यूंही बढ़ाते रहें।“  लायंस फाउंडेशन से जुड़े जिन 12 एथलीट्स ने पदक जीते हैं उनमें से लवलीना बोरगोहेन और किशोर जेना ने पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है। एशियाई खेलों में उनके शानदार प्रदर्शन क

स्टार स्टडेड लाइनअप के साथ हीरो विमेंस इंडियन ओपन 2023 की होगी शुरुआत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एशिया में प्रमुख लेडीज़ यूरोपियन टूर (एलईटी) इवेंट, हीरो महिला इंडियन ओपन, सितारों से भरे खेल मैदान के साथ अपने 15वें संस्करण के लिए वापस आ गया है।एलईटी में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय, फॉर्म में चल रही दीक्षा डागर भारत के राष्ट्रीय ओपन के 2023 में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 25 से अधिक देशों के 120 खिलाड़ी शामिल होंगे। 19 से 22 अक्टूबर तक खेले जाने वाला टूर्नामेंट सीज़न में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आयोजित है , क्योंकि इसके बाद केवल दो और कार्यक्रम निर्धारित हैं| यह टूर्नामेंट और गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा। हीरो विमेंस इंडियन ओपन 2023 में उन खिलाड़ियों की काफी रुचि होगी जो रेस टू कोस्टा डेल सोल (एलईटी के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट) में शीर्ष स्थान के लिए संघर्ष करेंगे, जबकि कुछ भारतीय नामों सहित कई अन्य लोग 2024 के लिए उनके पूर्ण खेल अधिकार पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।इस वर्ष के संस्करण के लिए मैदान पहले से ही प्रभावशाली दिखाई दे रहा है, जिसमें एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष चार खिलाड़ियों में

एमएचएस के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को क्रिकेट लीग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। एमएचएस तिलक नगर के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन महसोसा( माहेश्वरी सी. सै. स्कूल ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अंडरआर्म बॉक्स क्रिकेट लीग “प्ले स्पेस, मानसरोवर” में आयोजित की जा रही हैं। महसोसा एमएचएसएम से पास आउट 25,000 से अधिक विद्यार्थियों की संस्था है जिसकी शुरुवात 2022 में हुई। संस्था के अध्यक्ष सी.ए. शरद काबरा(1986 बैच), सचिव संजीव(1986 बैच), उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल(1986 बैच) व दुर्गेश श्रीवास्तव(1986 बैच), कोषाध्यक्ष अभिषेक लाटा(2009 बैच),  एक्सिक्यूटिव राजीव नागोरी(1990 बैच) व अजय मालपानी(1993 बैच) हैं। यह संस्था हर साल दो बड़े इवेंट्स करती है, एक एलुमनाई मीट की जाती है जिसमें पुरे देश विदेश से साथी हिस्सा लेते है और साथ ही साथ इवेंट में टीचर्स का भी सम्मान किया जाता है और दूसरा बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता है जिसमे अगल अलग बैच(अलग अलग साल से पास आउट) की टीमें हिस्सा लेती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शरद काबरा ने बताया कि इस बॉक्स क्रिकेट का आयोजन दूसरे वर्ष होने जा रहा है। विद्यार्थियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस टूर्ना

क्रिकेटर हरलीन देओल ने 18 वीं वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के रेस डे टी (टी शर्ट) का किया अनावरण।

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली।।  स्पोर्ट्स ब्रांड- प्यूमा काफी लंबे समय से वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का पार्टनर रहा है और अब वो इस हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को एक विशेष रेस डे टी शर्ट प्रदान करेगा। इसके अलावा 10 किमी धावकों द्वारा किए गए प्रयास और सराहना के प्रतीक के रूप में, प्यूमा शीर्ष 500 पुरुष और 500 महिला धावकों को एक खास तरह से तैयार फिनिशर टी शर्ट देगा। प्यूमा एथलीट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस खास किट का अनावरण किया। हरलीन बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं।   एथलीट और क्रिकेटर हरलीन देओल ने इस अवसर पर कहा, “ मेरे लिए रनिंग करना ही सब कुछ है। हमारा खेल भी पूरी तरह से दौड़ने पर ही आधारित है और इस मामले में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन एक बेहतरीन पहल है। यह आयोजन काफी लोगों को प्रेरणा देती है। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने बाधाओं को तोड़ा है और वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में निर्णय लेने वालों में अधिकतर महिलाएं ही शामिल हैं. यह अपने आप में बहुत कुछ बयां करता है.” र