एआईसीबीईएफ़ ने की सहकारी बैंकों में नई भर्ती की मांग
० आशा पटेल ० जयपुर । ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फ़ेडरेशन (एआईसीबीईफ़) का 37वाँ स्थापना दिवस देश व प्रदेश में सामाजिक सेवा कार्यों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि 26अप्रैल 1987 को कलकत्ता में AICBEF की स्थापना हुई थी । फ़ेडरेशन देश के सहकारी साख आंदोलन व सहकारी बैंक कर्मियों का एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है । आमेरा ने बताया कि फ़ेडरेशन सहकारी साख आंदोलन तथा सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता व सुशासन से जुड़े सभी नीतिगत मुद्दों को रिजर्व बैंक , नाबार्ड व भारत सरकार के सामने उठाता है , सहकारी बैंकों में पुनर्पूंजीकरण सहायता , वैधनाथन कमेटी , कर्मियों के लिए द्वि-पक्षीय वेतन समझौते , सेवा शर्ते , पद्दोन्नति नीति , मेडिकल सुविधा संगठन की ही देन है । उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों में भर्ती करने , पेंशन सुविधा लागू करने , ढाँचागत सुधार के लिए द्वि स्तरीय टू-टियर बैंकिंग करने , शाखा खोलने व आवास ऋण के लिए उदार मानक की माँग के लिए फ़ेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा । आमेरा के नेतृत्व में ऑल राजस्थान