संदेश
जून 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
जेईई-एडवांस्ड में जयपुर एलन का सक्षम सिटी टॉपर
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर. जेईई एडवांस्ड के नतीजों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जयपुर ने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। आईआईटी मद्रास द्वारा घोषित परिणामों में एलन जयपुर के स्टूडेंट ने श्रेष्ठता साबित करते हुए सिटी टॉप की है।एलन जयपुर के अमन मंत्री ने बताया कि क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम खंडेलवाल ने 360 में से 310 अंक प्राप्त करके आल इंडिया रैंक-60 प्राप्त की है और जयपुर सिटी टॉप किया है। इसके साथ ही हरित मंगल ने 295 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 128 प्राप्त की है। सक्षम के साथ ही 255 अंक प्राप्त करने वाली आल इंडिया रैंक 552 पर रही श्रेया खंडेलवाल गर्ल सिटी टॉपर रही है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-1000 में 18 तथा टॉप-2000 में 40 स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। नेशनल रिजल्ट्स में परिणामों में एलन के टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टॉप-100 में 45 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने स्थान बनाया है। टॉप-10 में रैंक-1 के साथ एआईआर-4 पर रिदम केड़िया, 6 पर राजदीप मिश्रा, 7 पर द्विजा पटेल हैं। इसके साथ ही एआईआर-12 पर राघव शर्मा, 15 पर शॉन थॉमस, 16 पर बिस्मित साहू, 21 पर शौर्य अग्रवाल, 22 पर नमिश, 23 पर अंश गर्ग, 26 पर मितांशु, 28
ईयू रेग्युलेशन ऑन डीफॉरेस्टेशन-फ्री प्रोडक्ट्स- वे फॉरवर्ड” पर ईपीसीएच द्वारा वर्कशाप आयोजित
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा जयपुर, राजस्थान में "ईयू रेग्युलेशन ऑन डीफॉरेस्टेशन-फ्री प्रोडक्ट्स- वे फॉरवर्ड" पर आयोजन किया गया। उद्देश्य निर्यातकों को नए ईयू रेग्युलेशन यानी ईयूडीआर और इसके अनुपालन के बारे में जागरूक करना था। ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत ने बताया कि इस अवसर पर ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य गिरीश अग्रवाल; प्रमुख सदस्य निर्यातक लेखराज माहेश्वरी जसवंत मील, सदस्य सीओए-ईपीसीएच; ईपीसीएच के प्रमुख सदस्य निर्यातक और फोरहेक्स (एफओआरएचईएक्स) के अध्यक्ष रवि उतमानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जयपुर से 75 से अधिक निर्यातकों ने सत्र में शिरकत की। ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा कि इस इंटरैक्टिव सत्र का उद्देश्य हस्तशिल्प निर्यातकों को नए ईयू रेग्युलेशन डी-फारेस्टेशन फ्री प्रोडक्ट्स यानी ईयूडीआर के बारे में जागरूक करना है। यूरोपीय यूनियन (ईयू) ने मवेशियों, सोया, ताड़ के तेल, कोको, कॉफी, रबर और लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों से जुड़े वनों की कटाई और गिरावट की समस्या को संबोधित करने के उद्देश्य से एक न