संदेश
दिसंबर 21, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
Jama Masjid CAA+NRC Protest मोदी सरकार बिल वापस ले
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Jamia कैम्पस में हुए लाठी चार्ज की CBI जांच की मांग
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
दिल्ली और वाराणसी के बीच गोएयर की सीधी उड़ान शुरू
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
वाराणसी भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का चेहरा है। 'धार्मिक घरेलू पर्यटक' यकीनन वाराणसी आते हैं, लेकिन साथ ही भारत की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का अनुभव करने और उसका अध्ययन करने के लिए अनेक विदेशी भी इस पवित्र शहर में जमघट लगाये रहते हैं। यहां की यात्रा से आगंतुक और भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति के बीच प्राकृतिक जुड़ाव पैदा होता है। नयी दिल्ली - केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि धार्मिक नगरी वाराणसी न केवल धार्मिक पर्यटन के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी सबसे पसंदीदा स्थलों में से एक है। पिछले पांच-छह वर्षों में, वाराणसी को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है, जिसका वह हकदार है।' उन्होंने दिल्ली से वाराणसी के लिए गोएयर की उद्घाटन उड़ान शुरू करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने एयरलाइंस प्रबंधन से कहा कि वह जम्मू से दिल्ली के लिए देर रात की उड़ान शुरू करने पर विचार करे।
वाराणसी से दुबई समुद्री मार्ग से पहली बार सब्जियां और फल भेजे गए
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
वाराणसी - एपीईडीए ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिल कर समुद्री मार्ग से दुबई ताजा सब्जियों का एक कंटेनर प्रायोगिक तौर पर भेजा है। वीएएफए के समर्थन से मुंबई के एक निर्यात घराना द्वारा ताजा सब्जियों का 14 एमटी का कंटेनर भेजा जा रहा है। ये सब्जियां गाजीपुर तथा वाराणसी के तीन एफपीओ से ली गई हैं। एफपीओ से ली गई सब्जियां प्रसंस्कृत की गई हैं और वाराणसी के राजातालाब के कॉन्कर कार्गो सुविधा में पैक की गई हैं। कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) निर्यात को बढ़ावा देने के लिए भारत के कृषि उत्पाद संपन्न क्षेत्रों से पहली बार प्रायोगिक तौर पर वाराणसी से दुबई समुद्री मार्ग से ताजा सब्जियां भेज रहा है। वाराणसी क्षेत्र में फल और सब्जियों के उत्पादन की संभावना को देखते हुए एपीईडीए वाराणसी क्षेत्र के पांच जिलों – गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर तथा संत रविदास नगर में कृषि निर्यात हब बनाने जा रहा है। वाराणसी में एपीईडीए के अध्यक्ष पबन कुमार बोरठाकुर तथा वाराणसी क्षेत्र के आयुक्त दीपक अग्रवाल ने वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में प्रायोगिक तौर पर ता
दिल्ली पोस्टल सर्कल ने नव वर्ष ग्रीटिंग्स मेल की विशेष व्यवस्था की
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नयी दिल्ली - दिल्ली पोस्टल सर्कल ने बड़ा दिन / नव वर्ष ग्रीटिंग मेल की स्वीकृति के लिए 34 डाक घरों और रेलवे स्टेशनों पर 2 आरएमएस कार्यालयों में 18.12.2019 से 07.01.2020 तक विशेष प्रबंध किए हैं। इन डाकघरों में अलग से रिसेप्शन काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इन संग्रह केंद्रों पर बड़ा दिन / नव वर्ष ग्रीटिंग मेल पोस्ट करने के लिए ये केंद्र पहले से चल रहे मौजूदा केंद्रों के अलावा उपलब्ध कराए गए हैं। क्र.सं. पोस्ट ऑफिस का नाम क्र.सं. पोस्ट ऑफिस का नाम 1. अशोक विहार एचपीओ 19. नई दिल्ली जीपीओ 2. सिविल लाइंस पीओ 20. नई सब्जी मंडी पीओ 3. चाणक्यपुरी पीओ 21. नारायणा इंडस्ट्रियल एस्टेट एचपीओ 4. दिल्ली जीपीओ 22. पटेल नगर पीओ 5. दिल्ली कैंट पीओ 23. पश्चिम विहार पीओ 6. हौज खास पीओ 24. रमेश नगर एचपीओ 7. इंद्रप्रस्थ एचओ 25. रोहिणी पीओ 8. जनकपुरी पीओ 26. आर.के. पुरम सेक्टर 5 पीओ 9. कृष्णानगर एचपीओ 27. आर.पी. भवन पीओ 10. करोल बाग पीओ 28. संसद मार्ग एचपीओ 11. केशव पुरम/ओंकार नगर पीओ 29. सरोजिनी नगर एचपीओ 12. कालकाजी एचपीओ 30. एसआरटी नगर पीओ 13. लोदी रोड एचपीओ 31. सीलमपुर पीओ 14. लाजपत नगर पीओ 32. श्रीनि
भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल करना संभव है :प्रधानमंत्री
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
इस समग्र सकारात्मकता के साथ भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर हो गया है। सरकार इस लक्ष्य की प्राप्ति में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपये के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र (सेक्टर) में भी 25 लाख करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। नई दिल्ली -भारत को 5 ट्रिलियन (लाख करोड़) डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य हासिल करना संभव है। प्रधानमंत्री प्रमुख उद्योग चैम्बर 'एसोचैम' के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। कॉरपोरेट जगत की हस्तियों, राजनयिकों के समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में तब्दील करने का आइडिया अचानक नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में देश ने स्वयं को इतना मजबूत कर लिया है कि उसने न केवल खुद के लिए इतना महत्वपूर्ण लक्ष्य तय कर लिया है, बल्कि इस दिशा में उसने ठोस प्रयास करने भी शुरू कर दिए हैं। 'इससे 5 साल पहले अर्थव्यवस्था तबाही की ओर अग्रसर थी। हमारी
हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने वायु प्रदूषण के आदर्श सुधार प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नई दिल्ली : देश के अग्रणी स्वयंसेवी संगठन हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा हाल ही में आयोजित की गई वायु प्रदूषण के आदर्श सुधारों पर आधारित प्रतियोगिता “इन्वायरो हेल्थ” के पुरस्कार वितरित किए गए। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ज्ञान मंदिर स्कूल नारायणा के लक्ष्य, सक्षम, एवं असलम ने जीता, इन्हें दस हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया। दूसरे और तीसरे स्थान पर बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल द्वारका और माउंट आबू स्कूल रोहिणी रहे। इन्हें सात हजार एवं तीन हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी गई। पांच सांत्वना पुरस्कार जो दो हजार रूपए प्रत्येक के थे, वे भारतीय विद्या भवन, डीएवी इंटरनेशनल रोहिणी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल शालिमार बाग, ब्लू बेल्स स्कूल और डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार रहे। प्रतियोगिता में करीब 12 स्कूलों ने भागीदारी की थी, कक्षा नौवी से 12वी तक के तीन विद्यार्थियों के समूह की टीम ने अपने सैद्धांतिक प्रस्ताव और वर्किंग मॉडल्स प्रस्तुत किए। निर्णायक समूह में एचसीएफआई और सीएमएएओ के अध्यक्ष तथा पद्म श्री अवार्डी डॉ. के के अग्रवाल, एचसीएफआई डायरेक्टर एवं पर्यावरण विभाग दिल्ली सरकार के पूर्व डायरेक्टर डॉ.
लेखकों पत्रकारों कलाकारों द्वारा जयपुर में विरोध प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जयपुर - नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जयपुर के गांधी सर्किल पर लेखकों, पत्रकारों, रंगकर्मियों और चित्रकारों ने रचनात्मक ढंग से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसमें प्रतिरोधस्वरूप जन गीत गाए गए, कविता पढ़ी गई और चित्र बनाए गए। विरोध प्रदर्शन में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ, राजस्थान, इप्टा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ और विकल्प नाट्य संगठन ने हिस्सा लिया। राजस्थान प्रगततिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ईशमधु तलवार, इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर सिंह, प्रगततिशील लेखक मोहन श्रोत्रिय, जनवादी लेखक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महासचिव संदीप मील, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु मिश्रा, राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता आदि ने नए कानून को संविधान के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया। महेश कुमार शर्मा ने "मैं नहीं मानता" गीत सुनाया तो विख्यात चित्रकार एकेश्वर हटवाल ने मौके पर ही चित्र बनाए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में पट्टियां और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।