संदेश

मई 13, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

South Delhi Lok Sabha Candidate सही राम पहलवान के समर्थन में AAP सांसद स...

चित्र

South Delhi Lok Sabha Candidate सही राम पहलवान के समर्थन में AAP सांसद संजय सिंह की विशाल सभा

चित्र
० आरिफ जमाल ०   नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली लोक सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन से उम्मीदवार सही राम पहलवान चुनावी मैदान में हैं।। आम आदमी पार्टी के सही राम पहलवान के समर्थन में दिल्ली के राज नगर जो कि दक्षिणी दिल्ली के लोक सभा क्षेत्र में आता है,जहाँ सही राम पहलवान के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा का आयोजन किया गया।। इस सभा को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दक्षिणी दिल्ली के लोक सभा उम्मीदवार सही राम पहलवान के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के अनेक नेता तथा कार्यकर्ता तथा समर्थकों की भारी भीड़ उपस्थित थी।। यहां आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस का दिल्ली की सभी सात लोक सभा सीटों पर चुनावी गठबंधन के तहत ही कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।। दिल्ली की पूर्वी,नई दिल्ली,दक्षिणी दिल्ली तथा पश्चिमी दिल्ली की लोक सभा सीट पर इण्डिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं बाकी की तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।  इस सभा में राज नगर वार्ड की

यथार्थ हॉस्पिटल्स ने फरीदाबाद में किया नए सुपर स्पेशल अस्पताल का उद्घाटन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : यथार्थ हॉस्पिटल्स एण्ड ट्रॉमा केयर सर्विसेज़ लिमिटेड ने फरीदाबाद में अपने नए सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की घोषणा की। 200 बैड्स का यह अस्पताल वित्तीय वर्ष 2024 में यथार्थ का पहला ब्राउनफील्ड विस्तार है। यथार्थ सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद 30 से अधिक क्लिनिकल स्पेशलटीज़ में निवारक एवं नैदानिक उपचार सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा।  इसमें न्यूरो साइंसेज़, कार्डियक साइसेंज़, आर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलोजी, यूरोलोजी, मिनिमल एक्सेस सर्जरी, गैस्ट्रोएंट्रोलोजी, पल्मोनोलोमी, कॉस्मेटिक एण्ड रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी और एंडोक्राइनोलोजी शामिल है। 70 क्रिटिकल केयर बैड्स आधुनिक मेडिकल टेक्नोलॉजी से युक्त हैं, ऐसे में अस्पताल फरीदाबाद और आस-पास के मरीज़ों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। कुछ महीने पहले प्रिस्टाइन इन्फ्राकोन प्रा. लिमिटेड के साथ समझौते के माध्यम से फरीदाबाद में एशियन फिडेलिस हॉस्पिटल और इसके हितधारकों का अधिग्रहण किया गया था, जिसके लिए रु 1160 बिलियन के मूल्य पर 100 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदे गए। मात्र 3 साल पहले बना यह अस्पताल 1.25 एकड़ ज़मी

तीसरा ICJ ग्लोबल अवार्ड SGT यूनिवर्सिटी में हुआ संपन्न

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - इंटरनेशनल कौंसिल फॉर जौर्नालिस्ट व नेवसपपेर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वधान व SGT यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर में तीसरा ICJ ग्लोबल अवार्ड SGT यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ जहाँ देश भर से कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया साथ ही साथ SGT यूनिवर्सिटी व अन्य कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी कार्यक्रम क अलुफ्त उठाया बता दें की ICJ ग्लोबल अवार्ड एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड प्रोग्राम है और देश भर से इस कार्यक्रम के लिए नामांकन आए पर उनमे से करीब २५ लोगों का नामांकन हुआ जिसमे सबसे प्रमुख हाल ही में सन फ्लावर वेब सीरीज में अपनी कलाकारी का जलवा दिखते हुए राधा भट्ट ने बहुत ही अनोखा किरदार निभाया जिसके लिए सभी दर्शकों ने बहुत तारीफ की राधा भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के सम्मान से नवाज़ा | हास्य कलरों में सु प्रसिद्द नाम दीपक सैनी जिन्होंने लाफ्टर चलेंगे से अपनी शुरुवात और आज लगभग सभी चैनलों के अपनी हास्य कलाकारी द्वारा लोगों का दिल जीता दीपक सैनी को बेस्ट कॉमेडियन के सम्मान से नवाज़ा, वहीँ देश के जाने मने रेडियो जॉकी , कंटेंट क्रेटर व इन्फ्लुएंसर आशीष जो लाखो दिलों में राज करते है उ

ब्राह्मण रत्न सम्मान से 45 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए। ये विचार भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय ‘‘ ब्राह्मण रत्न’’ सम्मान समारोह में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहे। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है। लेकिन अब ब्राह्मणों को भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्मण आज पिछड रहा है। उसे भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी भाजपा मंजू शर्मा ने कहा कि जब ब्राह्मण आगे बढ़ेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढ़ेगी और परशुराम जी के बताये हुए रास्ते पर युवाओं को चलना चाहिए। इस अवसर पर आमेर विधायक प्रशांत शर्मा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजुट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए। सर्व ब्राह्म

नारायण सेवा संस्थान का गुवाहाटी में पहला लिम्ब शिविर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में समाज और सरकार को मिलकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। यह बात दिव्यांगों के सेवार्थ आयोजित नि:शुल्क केम्प में रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कही। वे नारायण आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा मैं नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का असम में सेवा करने के लिए अभिनंदन करता हूँ। मानव जीवन में दूसरों की मदद करना श्रेष्ठ कर्म है। दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें काम कर रही है। नारायण सेवा संस्थान भी इसमें योगदान कर रहा है। नर में नारायण मानकर देश के हर राज्य में पहुँच कर सेवा का जो बीड़ा संस्थान ने उठाया है वह सराहनीय है। नारायण सेवा संस्थान को नॉर्थ ईस्ट में सेवा विस्तार के लिए राजभवन से मदद की घोषणा की। यह शिविर आशी अप्सरा हॉल, पलटन बाजार में हुआ।   राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एवं धर्मपत्नी अनीता कटारिया व मंचासीन अतिथि पूर्बोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के व