संदेश

मार्च 30, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan Governor ने किया "कैंसर विजेताओं का सम्मान

चित्र

राज्यपाल मिश्र ने कैंसर विजेताओं का किया सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर उपचार की शुरुआत और सकारात्मक सोच हो। यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 21वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता (सर्वाइवर) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर कलराज मिश्र ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इतने कैंसर विजेताओं को एक साथ एक मंच पर आना इस चिकित्सालय के सफलता की कहानी को बया करता है।  उन्होंने कैंस

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारगर है ‘सी-विजिल‘ एप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी-विजिल‘ एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक प्रदेशभर में 2124 शिकायतें दर्ज की गयी है। इनमें से 752 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया है।  अब तक प्राप्त 2124 शिकायतों में से 752 शिकायतों को रिटर्निंग ऑफिसर्स ने सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 3 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। 1138 शिकायतें डीसीसी द्वारा ड्रॉप कर दी गयी। गुप्ता ने कहा कि सी विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 280 शिकायतें टोंक जिले से प्राप्त हुईं। इनमें से 218 शिकायतें सही पायी गयी और इन सभी शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।  इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जाता है। शिक

एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को 23,20,000/- रूपये का चैक भेंट किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर l एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि ने विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जो विकलांगों के पुर्नवास के लिये प्रमुख संस्था है को 23,20,000/- रूपये का चैक भेंट किया । एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा ने उक्त राशि का चैक बी.एम.वी.एस.एस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, सचिव भूपेन्द्र राज मेहता और डॉ दीपेन्द्र मेहता को भेंट किया।  यह राशि एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि ने कार्पोरेट सोशियल रेस्पोन्सबिलिटी के अन्तर्गत प्रदान की जिससे 370 विकलांगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर एस.बी.आई लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय मैनेजर (रिटेल एजेन्सी) राजेश अरोड़ा और रिजनल एच.आर. हैड अशिमा शर्मा भी उपस्थित थे । एस.बी.आई. लाईफ इंशोरेन्स लि के क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा और अन्य अधिकारियों को सचिव डॉ. दीपेन्द्र मेहता ने जयपुर फुट की निर्माण विधि का अवलोकन कराया  और जयपुर फुट से सम्बन्धित जानकारियां दी।क्षेत्रीय निदेशक योगेश शर्मा ने जयपुर फुट द्वारा विकलांगों की सेवा की प्रशंसा की और कहा कि जयपुर फुट आज पूरे विश्

गढ़वाल भ्रातृ सम्मेलन,आगरा द्वारा होली मिलन समारोह

चित्र
योगेश भट्ट ०  आगरा - गढ़वाल भ्रातृ सम्मेलन,आगरा द्वारा सैनिक नगर राजपुर चुंगी स्थित भवन पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गढ़वाल के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और महिलाओं ने अपना पारंपरिक नृत्य भी पेश किया जिसे देखकर सभी उत्तराखंड के लोगों ने इसका आनंद लिया तत्पश्चात फूलों की होली भी खेली गई । सचिव राजेंद्र घिल्डियाल ने बताया की होली मिलन समारोह का यह कार्यक्रम काफी सफल रहा और उत्तराखंड वासियों ने इसका जमकर लुफ्त लिया। स कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपक रावत वह पूर्व अध्यक्ष अरुण नवानी , राजेंद्र घिल्डियाल, कुलदीप रावत, दिनेश नेगी श्री आलम सिंह रावत ,रामनरेश द्विवेदी धनेश द्विवेदी ,हेमंत रावत उपेंद्र तड़ियाल ,अशोक रावत ,नेत्र सिंह रावत, चंद्र मोहन रावत, दयाल सिंह पवार ,नंदन सिंह रावत,मुकेश गोस्वामी ,कल्पना रावत ,तोऐसी घिल्डियाल, तारा रावत ,रजनी घिल्डियाल आदि लोग उपस्थित रहे।