संदेश

दिसंबर 8, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली हाट "आदि महोत्सव" में 20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री

चित्र
इस 15 दिनों के आदि महोत्सव की विषय वस्तु थी : जनजाति संस्कृति, शिल्प, कुजिन और वाणिज्य की आत्मा का उत्सव। इस उत्सव में 240 स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, चित्रकारी, कपड़े, आभूषण इत्यादि की प्रदर्शनी-सह-बिक्री दिखाई गई।  नई दिल्ली के दिल्ली हाट में आयोजित राष्ट्रीय आदि महोत्सव ने रिकॉर्ड उपस्थिति और बिक्री दर्ज की है। इस महोत्सव को शानदार सफलता मिली 500 से अधिक जनजातीय कारीगरों ने 20 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 500 से अधिक जनजातीय कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  जनजातीय कारीगरों ने दिल्ली हाट में हस्तशिल्प और हथकरघा की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की। इनमें हाथ से बुना हुआ कपास, ऊन और रेशम के कपड़े, वुडक्राफ्ट, मेटल क्राफ्ट, टेराकोटा, बीड-वर्क, मसल्स और अन्य वस्तुएं शामिल थीं। उन्होंने सम्मोहक जनजातीय चित्रों को भी प्रदर्शित किया। सरकार उत्पाद रेंज और डिजाइनों के विस्तार के लिए प्रतिष्ठित डिजाइन संगठनों के जनजातीय कारीगरों और मुख्यधारा के डिजाइनरों के बीच संवाद को बढ़ावा देना चाहती है। इन दोनों के बीच तालमेल टॉप-एंड वैश्विक बा

8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

चित्र
नयी दिल्ली - राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार को तीन श्रेणियों - लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए पुरस्कार और अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों- में पुरस्कृत किया जाता है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए रु. 3,00,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाता है। व्यावसायिक फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'जीवन और जल' है। व्यावसायिक श्रेणी के तहत पुरस्कार 1,00,000 / - रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक 'वर्ष का व्यावसायिक फोटोग्राफर' पुरस्कार और 50,000 / - रु. प्रत्येक के नकद पुरस्कार के साथ पांच विशेष उल्लेख पुरस्कार हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत फोटो प्रभाग, प्रेस सूचना ब्यूरो ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। प्रभाग हर साल फोटोग्राफी के माध्यम से कला, संस्कृति, विकास, विरासत, इतिहास, जीवन, लोक, समाज और परंपरा जैसे देश के विभिन्न पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए और पेशेवर और अमेचर फोटोग्राफरों को प्रोत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार प्रदान करता है। अमेचर फ़ोटोग्राफ़रों के लिए इस वर्ष की थीम 'भारत की सांस्कृतिक विरासत'

Delhi Nizamuddin area Sundar Nursery

चित्र

उत्तराखंड प्राप्ति के बाद विकास की गति बढ़ी है

चित्र
विजय सिंह बिष्ट   प्रादेशिक उत्तराखंड की विभिन्न संगठनों और संस्थाओं का निर्माण तो हुआ है किंतु घर गांव से हमारा ध्यान हटता ही जा रहा है। उत्तराखंड सरकार से आग्रह के साथ आशा करते हैं कि पलायन की रोकथाम के लिए उद्योगों का श्रृजन करने की कृपा करें, जिससे बर्तमान युवा शक्ति को रोका जा सके। शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे जिसके फलस्वरूप पलायन रुकेगा।  उत्तराखंड   बनने से पूर्व हम उतर प्रदेश के निवासी थे। उनके शासन काल में व्यवस्थाएं हमारे उत्तराखंड निवासियों को कई बातों में  नहीं सुहाती थी। वित्तीय हो या विकास की गति धीमी थी। कई मार्गो का निर्माण जनता ने स्वयं किया,चौदकोट जन शक्ति मार्ग, रामनगर बैजरों मार्ग जनता की भागीदारी से निर्मित हुए, ऐसे ही कितने मोटर और पैदल मार्गो का निर्माण विना किसी वित्तीय व्यवस्था के किये गये। शिक्षा के क्षेत्र में जनता के द्वारा विद्यालय खोले गए। जिनकी अस्थाई मान्यता के लिए भी लखनऊ और इलाहाबाद के चक्कर कटने पड़ते थे। विद्यालय प्रवंध समिति को जनता की शरण में जाकर चंदा मांगना पड़ता था। हमें याद है श्रमदान से भवन बनाये गये, हमारे इण्टर कॉलेज में

पिंक सिटी प्रेस क्लब द्वारा गाड़ियों पर फास्ट टैग स्टिकर का पांच दिवसीय कैम्प सम्पन्न

चित्र
जयपुर - सिटी प्रेस क्लब की तरफ से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के गाड़ियों पर फास्ट टैग स्टिकर का पांच दिवसीय कैम्प सम्पन्न हो गया। इस दौरान पत्रकार साथियों एवम् उनके परिजनों के काफी संख्या में फास्ट टैग स्टिकर बने। अध्यक्ष अभय जोशी के अनुसार प्रेस क्लब में पत्रकार साथियों एवम् उनके परिजनों के लिए पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस, आधार कार्ड एवम् विवाह रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैम्प लगाने के प्रयास किए जा रहे है।

5500 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध

चित्र
सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेलवायर वाई-फाई ऐसे किसी भी उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध होगा, जिसके पास काम-काजी मोबाइल कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन होगा। वाई-फाई का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन पर वाई-फाई मोड पर स्विच ऑन करना होगा और रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क का चयन करना होगा। रेलवायर होमपेज स्वचालित रूप से स्मार्टफोन पर दिखाई देता है। उपयोगकर्ता को इस होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। उपयोगकर्ता को एसएमएस के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलेगा जो रेलवायर के होम पेज में दर्ज किया जाना है। ओटीपी दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे और इंटरनेट ब्राउज़िंग शुरू कर सकते हैं रेलवे ने देश भर के 5500 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पूर्व मध्य रेलवे जोन का महुआ मिलन रेलवे स्टेशन देश का 5500 वां स्टेशन बन गया है, जिसमें मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई है। यह एक अनोखी पहल है क्योंकि यह वाई-फाई नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े वाई-फाई नेटवर्क में से एक है।