सड़कों पर गाय-बैल के दुर्घटना की समस्या के निदान हेतु गौ-अभ्यारण की स्थापना के लिए विचार-विमर्श
० संवाददाता द्वारा ० छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा प्रदेश संस्था जो जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों की निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा बने स्वभाव की थीम पर काम करती है जो लगातार 14 वर्षों से जिले एवं अन्य जिले में बाढ़ पीड़ित इलाकों में जैसे धार, भिंड, नक्सलाइट क्षेत्र, बालाघाट बैगा जनजाति क्षेत्र, मंडला तहसील अन्य स्थानों पर कपड़े, जूते चप्पल अन्य आवश्यक सामग्री ,राशन किट, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य करने के लिए अग्रसर है l गत दिवस कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन शाखा चौरई एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना चौरई के संयुक्त तत्वाधान में गौ अभ्यारण को लेकर अध्यक्ष मोनू पवार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रमुख यमन साहू छिंदवाड़ा मोनू यादव, लालू यादव, चौरई सेना के सभी कार्यकर्ता कपड़ा बैंक से दीपू शर्मा, कमलेश कौलारे, नीरज शर्मा, गोलू मंसूरी, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मदन डेहरिया, हरीश महेश्वरी की उपस्थिति सड़कों पर गाय-बैल बैठे रहने से एक्सीडेंट हो जाना आये दिन की