सड़कों पर गाय-बैल के दुर्घटना की समस्या के निदान हेतु गौ-अभ्यारण की स्थापना के लिए विचार-विमर्श

० संवाददाता द्वारा ० 
छिन्दवाड़ा - कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला छिंदवाड़ा प्रदेश संस्था जो जमीनी स्तर पर जरूरतमंद लोगों की निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा बने स्वभाव की थीम पर काम करती है जो लगातार 14 वर्षों से जिले एवं अन्य जिले में बाढ़ पीड़ित इलाकों में जैसे धार, भिंड, नक्सलाइट क्षेत्र, बालाघाट बैगा जनजाति क्षेत्र, मंडला तहसील अन्य स्थानों पर कपड़े, जूते चप्पल अन्य आवश्यक सामग्री ,राशन किट, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार सेवा कार्य करने के लिए अग्रसर है l गत दिवस कपड़ा बैंक संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन से कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन शाखा चौरई एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना चौरई के संयुक्त तत्वाधान में गौ अभ्यारण को लेकर अध्यक्ष मोनू पवार की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। 
जिसमें राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रमुख यमन साहू छिंदवाड़ा मोनू यादव, लालू यादव, चौरई सेना के सभी कार्यकर्ता कपड़ा बैंक से दीपू शर्मा, कमलेश कौलारे, नीरज शर्मा, गोलू मंसूरी, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव, मदन डेहरिया, हरीश महेश्वरी की उपस्थिति सड़कों पर गाय-बैल बैठे रहने से एक्सीडेंट हो जाना आये दिन की जटिल समस्या हैं जिसके निपटन के लिए गहन चर्चा कर गौ अभ्यारण के रूप में समस्याओं का निदान पर सहमति बनी यमन साहू द्वारा हर सम्भव सहायता करने की बात पर अवशासन दिया गया। कपड़ा बैंक के अध्यक्ष मोनू पवार द्वारा राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रमुख एवं सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया गया।

 कपड़ा बैंक जिला मिडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कपड़ा बैंक के लगातार इस प्रकार सेवा कार्य से कई जरुरतमंदों एवं गरीब परिवारों की यथासंभव मदद सराहना करते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को कपड़ा बैंक का पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री क़मेल पटेल से सम्मान भी प्राप्त हुआ जिसे कलेक्शन प्रभारी ओम वारसिया, सोनू पाटिल, महिला विंग प्रभारी सुश्री आराधना शुक्ला ने प्राप्त किया l ब्लॉक चौरई में नगर पालिका द्वारा कपड़ा बैंक को सक्रीय कार्य एवं जनसेवा के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई, तक्षशिला स्कूल में कपड़े बैंक की टीम की ओर से अध्यक्ष मोनू पवार, उपाध्यक्ष दीपू शर्मा, गोलू मंसूरी, राकेश, मिंटू साहू, सूरज राजपूत, भानु प्रताप यादव एवं टीम को सम्मानित किया गया । रामसेवक परिवार की ओर से देश-भक्ति कार्यक्रम में मोमेंटो देकर कपड़ा बैंक की महिला टीम नीलू निर्मलकर राधा नीति सोनी विनीता चौरसिया स्वाति श्रीवास्तव दिनेश मिश्रा सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस