संदेश

अंतर्राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

75 देशों से आये 1400 योग जिज्ञासुओं 65 योगाचार्यों का महा कुम्भ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ऋषिकेश। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव ड्रमवादक शिवमणि के ड्रम की थाप, सूफी गायिका रूना रिज़वी शिवमणि की रूहानी आवाज़ और रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे गीत पर जम का थिरके। फूलों की ताजगी और रंगों की मस्ती का योगियों ने खूब आनंद लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के अन्तिम दिन 75 देशों से आये 1400 योग जिज्ञासुओं, 25 देशों से आये 65 योगाचार्यों को पतंजलि योगपीठ, आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण और आध्यात्मिक गुरू प्रेमबाबा का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ। वैश्विक योगी परिवार ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति व परंपरा का प्रतीक उत्तराखण्ड के लोकपर्व फूलदेई पर जमकर फूलों की होली खेली और फिर सभी ने गंगा स्नान किया। उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति फूलदेई का उत्सव मनाया। तत्पश्चात सद्भाव, भाईचारा और विविधता में एकता का आध्यात्मिक पर्व होली का उत्सव पर्यावरण-अनुकूल, हरित व योगिक होली मनायी। आध्यात्मिक गुरूओं, योगाचार्यो और योग जिज्ञासुओं ने माँ गंगा में डूबकी लगायी तथा सभी ने मिलकर विश्व शान्ति की प्रार्थना की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने वैश्विक योगी परिवार को होली पर्व के माध्यम से विश्व बंध

दुनिया को एकजुट करने के लिए कैलाश सत्यार्थी ने छेड़ा आंदोलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने नई दिल्ली में आयोजित लॉरेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन कॉन्क्लेव में एक नई वैश्विक पहल 'सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन' (एसएमजीसी) का आगाज किया। नोबेल पुरस्कार विजेताओं और नेताओं, व्यवसायों, शिक्षाविदों, युवाओं और नागरिक समाज को साथ लेकर छेड़े गए करुणा के इस नए आंदोलन का उद्देश्य, टूटन और बिखराव जैसी चुनौतियों का सामना कर रही दुनिया को एकजुट करके एक न्यायपूर्ण, समावेशी और पक्षपात रहित विश्व का निर्माण करना है। एसएमजीसी की शुरुआत ऐसे वक्त में हुई है जब दुनिया कई बड़ी वैश्विक चुनौतियों से जूझ रही है। इस अवसर पर बोलते हुए, एसएमजीसी के संस्थापक श्री सत्यार्थी ने कहा, “पिछले कई दशकों से, मैं करुणा के वैश्वीकरण की जरूरत पर बात करता रहा हूँ। आज एसएमजीसी के साथ हमने उस दिशा में आगे एक और कदम बढ़ा दिया है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि आप अपने भीतर छुपी करुणा की उस चिंगारी को पहचानें और इस आंदोलन में शामिल हों। टूटन और बिखराव से त्रस्त हमारी इस दुनिया को करुणा ही एकजुट कर सकती है।” उन्हें ऐसा क्यों लग

परमार्थ निकेतन में 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती , विश्व के 25 देशों से आये योगाचार्यों और 75 देशों से आये योगियों के पावन सान्निध्य में दीप प्रज्वलित कर योग का शुभारम्भ किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वैश्विक योगी परिवार को सम्बोधित किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है और वर्तमान समय में योग केवल शरीर के लिये ही नहीं बल्कि वैश्विक संबंधों के लिये भी जरूरी है। योग वैश्विक शान्ति, प्रेम और अहिंसा की स्थापना का सर्वश्रेष्ठ उपकरण है। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि भारत, धैर्य की भूमि है। जब मैं भारत आयी तो जाना कि भारतीयों में धैर्य, सहनशीलता, शान्ति और उदारता के दिव्य गुण सहज रूप से उनके स्वभाव में है। पश्चिम की धरती पर कई बार इसकी कमी दिखायी पड़ती है। धीरे-धीरे जाना और समझा कि ये गुण तो इस राष्ट्र की संस्कृति में है जिन्हें अपनाने के लिये किसी क्रिया या प्रेक्टिस

नेपाल भारत साहित्य महोत्सव नेपाल भारत का सांस्कृतिक, साहित्यिक , धार्मिक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नेपाल , पोखरा में नेपाल भारत साहित्य महोत्सव सफलता पूर्वक आयोजक डॉ. विजय पंडित ने समापन समारोह कहा कि हम भारत में छ: और नेपाल में पांच साहित्य महोत्सव आयोजित कर चुके हैं | डॉ विजय के अनुसार साहित्य समाज के दर्पण के साथ-साथ दीपक काम करता है , साहित्य समाज को सही राह पर चलने की दिशा दिखाता है | साहित्य के माध्यम से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है, साथ ही साहित्य का विस्तार होना, युवा पीढ़ी को जोड़ना महत्वपूर्ण है  इन्ही कुछ मुद्दों पर हम निरंतर प्रयास करते हुए कुछ योगदान दे पा रहे हैं | मैं प्राचीन भारतीय विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखता हूँ जिसका अर्थ है “विश्व एक परिवार है”। जो सार्वभौमिक भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। इस विचारधारा के अनुसार, पूरी दुनिया एक ही परिवार है और हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह हमें अपने पड़ोसियों और दुनिया भर के लोगों के प्रति दया और करुणा के साथ जोड़ता है |  मैं साहित्यिक मिशन को भारत-नेपाल के साथ-साथ अपने पडोसी देशों में ले जाने की योजना बना रहा हूँ | हिंदी-नेपाली के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओँ सहित अंग्रेजी, रसियन, जापा

निम्स विवि के फाउंडर प्रो. बलवीर एस. तोमर ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: ,निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान के संस्थापक प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर को वर्ल्ड हेल्थ समिट के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति प्रो.तोमर के असाधारण नेतृत्व और योगदान को मान्यता देती है, बल्कि निम्स विश्वविद्यालय की पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के वैश्विक सम्मलेन में एक अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेगा| समिट के मुख्य संरक्षक जर्मन चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज़, फ़्रांसीसी राष्ट्रपति- इमैनुएल मैक्रॉन, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस हैं। वर्ल्ड हेल्थ समिट वैश्विक स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच है। वर्ल्ड हेल्थ समिट 13 से 15 अक्टूबर को बर्लिन, जर्मनी में आयोजित की जाएगी| निम्स वि ने एम 8 एलायंस (जो की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थय विश्वविध्यालयो का एक ऐसा समूह हैं को हर वर्ष जर्मनी में “वर्ल्ड हेल्थ समिट” आयोजित करता है) की सदस्यता हासिल की है। 79-सदस्यीय अफ्रीकी, कैरेबियाई, प्रशांत समूह और 15-सदस्यीय कैरेबियन समुदाय ने जरूरतमंद लो

अशोक निचानी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) के अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। संयुक्त राज्य अमेरिका का सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अशोक निचानी को काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) का अध्यक्ष मनोनीत किया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने बताया अशोक निचानी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। अशोक निचानी हाल ही में ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन (जीओपीआईओ) के कनेक्टिकट चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य संभाला है। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर) के उपाध्यक्ष जे सी झुरानी ने निर्विरोध नवनिर्वाचित अशोक निचानी को बधाई देते हुए कहा इनके अध्यक्ष बनने से अब सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया भारत की तरह संयुक्त राज्य अमेरिका में भी वहां रहने वाले सिंधी समाज उनकी संस्कृति, भाषा और वहां के सिंधियों को एकजुट करने में उनकी मत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश केसवानी ने कहा अशोक निचानी की दुनिया भर के सिंधी समाज को उनकी दीर्घकालिक मित्रता सिंधी समाज के भीतर गहरे संबंधों और साझा प्रतिबद्धताओं से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया को लाभ मिलेगा। संयुक्त

नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव पोखरा में हुआ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नेपाल : त्रिभुवन विश्वविधालय- पोखरा परिसर पृथ्वी नारायण कैम्पस गंडकी प्रज्ञा प्रतिष्ठान - कुलपति डॉ पदम राज ढकाल ने नेपाल भारत साहित्य महोत्सव के पंचम संस्करण के संयोजक डॉ बलराम उपाध्याय रेग्मी तथा क्रांतिधरा साहित्य अकादमी(भारत) संस्थापक डॉ विजय पंडित संग प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक वाओ (वर्ड्स ऑफ विजडम) का लोकार्पण किया ! इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र गुरागाईं, शिव त्रिपाठी, चन्द्र प्रसाद न्योपने, ऋषभ देव घिमिरे,  प्रो. कुसुमाकर न्योपाने, पूर्व विभाध्यक्ष- नेपाली भाषा विभाग, डॉ ममता पंत, माधव वियोगी, राजेंद्र के. सी., डॉ षढानन्द पौडयाल, बिसु कुमार, डॉ रविन्द्र, दुर्गा बहादुर शाह 'बाबा ' सहित नेपाल तथा भारत के 400 से अधिक वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा सौ से अधिक विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। समस्त महोत्सव का मंच संचालन पौडेल विमुन्स ने किया। प्रोफेसर एस.एस.डोगरा की पुस्तक के साथ कादम्बिनी, शीतकोराप, ज्योतिष जागरण डॉ बलराम के व्यक्तित्व-कृतत्व अध्ययन,सौषार्थ, अंतर्दृष्टि कहानी संग्रहण का भी विमोचन हुआ। प्रो. डोगरा न

फोर्टी ने एक्सपोर्ट बढ़ाने हेतु साउथ कोरिया के प्रतिनिधि मण्डल के साथ की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) कार्यालय में अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल क्यू नेम किम तथा रौनक पारेख चीफ स्पेशलिस्ट एंड असिस्टेंट मैनेजर के साथ कोरिया से राजस्थान इंडस्ट्रीज को फोर्टी व कोटरा के माध्यम से एक्सपोर्ट में किस प्रकार से मदद मिल सकती है पर चर्चा की गई|   फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा की दरअसल हमारी सरकार आयात को कम कर निर्यात बढ़ाना चाहती है ,फोर्टी हमेशा ही राजस्थान के एक्सपोर्ट को बढ़ाने में प्रयासरत रहता है,कोरिया से कैसे एक्सपोर्ट को बढ़ाया जाए इस प्रबध में फोर्टी व कोटरा के बीच एक अनुबंध भी साइन किया जाएगा जिससे कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग क्षमता में वृद्धि हो और निर्यात को बढ़ाया जाए। राजस्थान के एक्सपोटर्स को एक नई मार्केट में कदम रखने का मौका मिलेगा ,फोर्टी कोरिया के ट्रेड और बिजनेस मॉडल का अध्ययन करेगा।  कोरिया से टेक्नोलॉजी को कैसे राजस्थान के उद्योग में समिल्लित किया जाए जिससे उद्योग

भारत में हो रही है मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की वापसी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय समारोह मिस वर्ल्ड को लेकर मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ने 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल की घोषणा की है। इसका आयोजन 18 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच भारत की सबसे बेहतरीन जगहों पर किया जाएगा। इस फेस्टिवल के प्री-लॉन्च कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज राजधानी के होटल द अशोक में हुआ। एक से बढ़कर एक हस्तियों की सूची के साथ इस कार्यक्रम के इतिहास में अद्भुत पलों का अनुभव करने को मिलेगा। इस कार्यक्रम में मौजूदा मिस वर्ल्ड, कैरोलिना बिलावस्का के साथ-साथ पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता टोनी एन सिंह, सुश्री वैनेसा पोंस डी लियोन, सुश्री मानुषी चिल्लर, और सुश्री स्टेफ़नी डेल वैले पहली बार ग्रैंड फिनाले के मंच पर साथ होंगे। 71वें मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का शुभारंभ इंडिया टूरिज्‍म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आईटीडीएस) द्वारा “द ओपनिंग सेरेमनी” और “इंडिया वेलकम्स द वर्ल्ड गाला” से 20 फरवरी को नई दिल्ली के बेहतरीन होटल द अशोक में होगा। जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई में 9 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम काफी धमाकेदार होने वाला है।  इसकी स्ट्रीमिंग तथा प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा। स

धर्मेंद्र प्रधान करेंगे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का उद्घाटन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले का शुभारंभ 10 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। नई दिल्ली। कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता में नेशनल बुक ट्रस्ट, के निदेशक युवराज मलिक ने 10 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा, ''विश्व का सबसे बड़ा पुस्तक मेला केवल एक आयोजन नहीं है, यह एक उत्सव है, जिसमें पाठकों को पुस्तकों के साथ—साथ भारत की विविध संस्कृति और लोककला की झलक देखने को मिलेगी। इस बार 1000 से अधिक प्रकाशक इसमें शामिल हो रहे हैं। फेस्टीवल ऑफ फेस्टीवल्स में अहमदाबाद साहित्य महोत्सव, सिनेमा दरबार, भारत साहित्य महोत्सव, प्रगति विचार इन सभी के प्रतिनिधियों को विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में आमंत्रित किया गया है। वे विश्व पुस्तक मेले के मंच से साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित कर सकते हैं और पुस्तकों का विमोचन भी कर सकते हैं। 40 से ज्यादा देशों के प्रकाशक एवं प्रतिनिधि विश्व पुस्तक मेले में शामिल हो रहे हैं। यह बीटूसी स्तर का स

57वां आईएचजीएफ मेला स्प्रिंग 2024 : 6-10 फरवरी इंडिया एक्सपो सेंटर,ग्रेटर नोएडा में

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली।  हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेले का 57वां संस्करण 6 से 10 फर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में आयोजित किया जाएगा। इस मेले मे 16 विशाल हॉल हैं, जिनमें से प्रत्येक को होम, फैशन, लाइफस्टाइल, फर्निशिंग और फर्नीचर सहित 14 प्रमुख प्रदर्शन खंडों को समर्पित किया गया है। उत्पादों की विविध श्रृंखला में घरेलू सामान, घरेलू साज-सज्जा, फर्नीचर, उपहार और सजा-सज्जा उत्पाद, लैंप और प्रकाश व्यवस्था, क्रिसमस और उत्सव की साज-सज्जा, फैशन आभूषण और एसेसरीज, स्पा और बेलबीइंग उत्पाद, कालीन और गलीचे, बाथरूम सहायक उपकरण, उद्यान सहायक उपकरण, शैक्षिक खेल -खिलौने, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद और स्टेशनरी, साथ ही चमड़े के बैग शामिल हैं। ईपीसीएच के अध्यक्ष, दिलीप बैद ने इस अवसर पर कहा, “दुनिया भर से खरीदारों की एक महत्वपूर्ण आमद के साथ, इस मेले में हमारे प्रदर्शक आगामी स्प्रिंग संस्करण को भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लक्ष्य-तीन गुना तीस तक- के अनुरूप है।' हस्तशिल

विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। खनिज पत्थर एवं इस पर आधारित उद्योग किसी भी देश-प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान को खनिज पत्थर की विविधता एवं विपुलता का गौरव हासिल है। यह राज्य खनिज पत्थर के निर्यात में भी अग्रणी है। अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला राजस्थान अब पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक महत्व के लिए भी विदेशियों को लुभा रहा है। अब विदेशी उद्यमी भी ‘पधारो म्हारे देश‘ के आतिथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण में इसकी बानगी देखने को मिल रही है, जहां विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं। देश की इस प्रमुख प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इटली से आए जीडीए मार्बल एंड ग्रेनाइट के प्रतिनिधि एंटोनिया डिमारिया बताते हैं कि उनका व्य

मैडम तुसाद, न्यूयार्क में स्वामी रामदेव की मोम की प्रतिकृति (Wax Figure) का अनावरण

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्‍ली। विश्‍व प्रसिद्ध वैक्‍स म्‍यूजियम मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क ने जाने-माने ‘‘योग गुरू’’ स्‍वामी रामदेव की मोम की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा रामदेव स्‍वयं मौजूद थे। उनकी मोम की यह मूर्ति मैडम तुसाद संग्रहालय, न्‍यूयॉर्क सिटी में दुनिया के सबसे बड़े वैक्‍स म्‍यूजियम की शोभा बढ़ायेगी। इस अवसर पर मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क के प्रवक्‍ता टियागो मोगोडोयूरो ने कहा, ‘‘बाबा रामदेव की मोम की मूर्ति का अनावरण करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। योग के प्रचार, आयुर्वेद संस्‍कृति और स्‍वस्‍थ जीन की वकालत के माध्‍यम से समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता वाकई में हम सभी के जिसे एक उपहार है। हमारे विश्‍व प्रसिद्ध मैडम तुसाद न्‍यूयॉर्क वैक्‍स म्‍यूजियम में इस करिश्‍माई व्‍यक्तित्‍व की मूर्ति को प्रदर्शित किया जाना हम सभी के लिए गौरव का पल है।’’  उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘योग गुरु की मोम की प्रतिमा को बनाना और उसे स्‍थापित करना उनकी शिक्षाओं की दुनिया भर में पहुंच और प्रभावशाली प्रभाव का प्रमाण है। बाबा रामदेव की मूर्ति आध्यात्मिक ज्ञान और स्वास्थ्य के सामंजस्यपूर्

अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल 16 से 25 फ़रवरी दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● फेस्टिवल का 20वां संस्करण 16 से 25 फरवरी 2024 तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में होगा। ● ब्राज़ील, स्पेन, कोरिया, तुर्की, अमेरिका, श्रीलंका, ताइवान और रूस के कलाकार फेस्टिवल में कठपुतली कला का प्रदर्शन करेंगे । नई दिल्ली. इशारा अन्तराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल अपने 20वें संस्करण के साथ एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। यह फेस्टिवल 16 से 25 फरवरी तक नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। यह कठपुतली थिएटर फेस्टिवल टीमवर्क आर्ट्स द्वारा निर्मित है और इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट द्वारा समर्थित है। 2001 से, इशारा अन्तराष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल ने दुनिया भर के कलाकारों, कठपुतली कलाकारों और कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया है। 20वां संस्करण एक दिलचस्प लाइन-अप पेश करने के लिए तैयार है जो सभी आयु वर्गों के लोगों को पसंद आएगा। भारतीय कलाकारों के अलावा, फेस्टिवल में ब्राजील, स्पेन, कोरिया, तुर्की, अमेरिका, श्रीलंका, ताइवान और रूस के कलाकार शामिल होंगे। फेस्टिवल में म

चेक प्रधानमंत्री ने निम्स में रखी पेट्र फियाला इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ की नींव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : निम्स यूनिवर्सिटी राजस्थान ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री, प्रो. पेट्र फियाला की मेजबानी करने के साथ ही ‘पेट्र फियाला ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ रिसर्च इनोवेशन’ की संस्थान की नीवं भी रखी। इसमें मारिक सेंटर ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और साइबरनेटिक्स के निर्माण का दौरा किया साथ ही यूरोपियन यूनियन के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रोजेक्ट की भी नीव रखी ।  इसी के साथ प्रधानमंत्री डॉ. पेटर फिअला को निम्स  विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय नीतियों, राजनीति विज्ञान, उनके गतिशील नेतृत्व और  कानूनी जटिलताओं की अद्वितीय समझ के असाधारण योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एलिस्का ज़िगोवा भारत में चेक गणराज्य की राजदूत, चेक गणराज्य के टॉमस पोजर- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जिरी कोजाक- विदेश मामलों के उप मंत्री,पेट्रा फोजित्कोवा- डी.जी पी.एम कार्यालय, वाक्लाव स्मोल्का-सरकारी प्रवक्ता और संचार विभाग के निदेश, जकुब कज्ज्लेर- डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ़ स्ट्रेटेजी एंड एनालिसिस, जीरी वोलक- फॉरेन रिलेशन यूनिट, मिलोद्ला

यू.के.में हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन बोरोनिस आई जयपुर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर अपने आप में विश्व का एक बेहतरीन शहर है और जयपुर आकर हमें अच्छा लगता है यहां के लोगों का अपनापन साथ ही एक दूसरे से जुड़कर रहने का तरीका बहुत ही शानदार है हम अपने देश से दुर रहते हुए भी सदैव अपने देश से प्यार करते है और चाहते हैं कि आपका शहर विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाये। यह विचार यू.के. (लंदन) में भारतीय मूल की हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं चेयर ऑफ यू.एन वुमेन दा बाॅरोनिस संदीप वर्मा ने उनके अभिनन्दन समारोह में संस्कृति युवा संस्था की ओर से आयोजित समारोह में कही। इस अवसर पर एनआरआई फाउंडेशन, यू.के. के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा है कि आज भारत के लोग विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना रहे है और संस्कृति युवा संस्था ने विश्व भर के भारतीयों को एक मंच पर लाकर जो एक नई पहल ‘‘भारत गौरव’’ सम्मान समारोह प्रत्येक वर्ष विश्व के अलग-अलग देशों में करना प्रारम्भ किया है। यह एक प्रशंसनीय कार्य है ब्रिटिश पार्लियामेंट में जयपुर की संस्कृति युवा संस्था ने अब तक सात समारोह आयोजित किये है और पुरे विश्व भर के लोग वहां पहुंचे तो मुझे बड़ा अच्छा लगा कि आपकी जयपुर की एक संस्था ने एक बड़ा कदम उ

पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : पैनाटोनी इंडस्‍ट्रीयल रियल एस्‍टेट डेवलपर ने भारत में अपने पहले प्रोजेक्‍ट की घोषणा करते हुए दिल्‍ली एनसीआर में पैनाटोनी पार्क एनएच71 का फेज 1 लॉन्‍च किया है। पैनाटोनी इंडिया का यह अत्‍याधुनिक और पर्यावरण के प्रति सचेत ग्रेड ‘ए’ वेयरहाउस पार्क भारत के बाजार में कंपनी का प्रवेश दिखाता है। एक संस्‍थागत निवेशक के साथ भागीदारी में पैनाटोनी ने प्रोजेक्‍ट के पहले फेज में 110 करोड़ रूपये का निवेश किया है। अगले एक वर्ष में अपने कई निवेश भागीदारों के साथ मिलकर पैनाटोनी ने देशभर में विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट्स में 100 मिलियन यूरो का निवेश करने की योजना बनाई है।  निर्माण-कार्य मार्च 2024 से शुरू होगा और वित्‍त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही के अंत तक इसे पूरा किया जाएगा। यह पार्क दिल्‍ली–एनसीआर के व्‍यस्‍त क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 352 पर स्थित है और वेयरहाउसिंग के एक मजबूत क्‍लस्‍टर से घिरा है। क्‍लस्‍टर के एक ओर लुहारी और फारुखनगर हैं और पार्क को बड़े रिटेलर्स, 3पीएल, ई-कॉमर्स तथा औद्योगिक जगह लेने वालों के एक बड़े समूह से अपनी निकटता का फायदा मिलता है। प्रोजेक्‍ट का फेज 1 7

नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल का विदाई समारोह प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में यूनाइटेड की ऑपरेटिव सोसाइटी दिल्ली की पहल पर, दिल्ली में नेपाली दूतावास के संस्कृति और शिक्षा विभाग के प्रमुख येदुनाथ पौडेल उनका दो वर्ष से अधिक का सफल कार्यकाल रहा l उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जो अपने सफल कार्यकाल के दौरान वे नेपालवासियों की समस्याओं को शीघ्रता से हल करने हेतु आम समुदाय तक पहुँचने का माध्यम बने। विदाई समारोह का संचालन सोसायटी के सचिव बिष्णु केसी ने किया l अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष बी. के. कृष्णा ने की l सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य और संस्थापक शेखर कुवर विशिष्ट अतिथि थे l देवेन्द्र कुवंर ने कहा कि येदुनाथ पौडेल 2 वर्षों से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं। उन्होंने अपने लंबे प्रवास के दौरान प्राप्त अनेक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए l  हमारा समाज उन्हें भारतीय दूतावास से विदाई देता है और भविष्य में उनकी और सफलता की कामना करता है। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य एवं राष्ट्र ट

डब्लूआरसी के साथ मेडिकल साइंसेज कॉलेज हिंदी में विकास और आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के लिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली – नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली में महत्वपूर्ण सक्सेस कॉन्क्लेव 23 का आयोजन किया, जिसमें महत्वपूर्ण व्यावसायिकों और नेताओं को एकत्रित किया गया था, जो भविष्य की वृद्धि को गतिमान करने और मजबूत सामंजस्यिक लाभकारी संबंध बनाने के लिए रणनीतियों और गतिविधियों पर विचार करने के लिए उपस्थित थे। इस समारोह में चिकित्सा और शैक्षिक क्षेत्रों के प्रसिद्ध व्यक्तियों का समागम हुआ, जिसमें नेपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ. वी. नतराज प्रसाद, नेपाल के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सक्सेस कॉन्क्लेव 23 ने प्रतिष्ठित अतिथियों को विचारशील चर्चाओं में शामिल होने, दृष्टिकोण साझा करने और नेपाल और भारत की चिकित्सा समुदायों के बीच सहयोग की संभावनाओं की जांच करने के लिए एक मंच प्रदान किया। चिकित्सा शिक्षा में दृष्टिकोणवादी नेता डॉ. वी. नतराज प्रसाद ने नेपाल में चिकित्सा शिक्षा के कई लाभों पर अपने दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने बताया कि छात्र अपने पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त करते हैं और भारतीय और नेपाल सरकारों के शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग की दि

54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई-इफ्फी) 20 नवंबर 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग  ठाकुर ने कहा कि भारत के बाजार की विश्व रैंकिंग 5वें नंबर पर है, जो भारत की मीडिया और मनोरंजन उद्योग की शक्ति दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह बाजार पिछले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि के साथ हर साल बढ़ रहा है। भारत में बनी फिल्में देश के कोने-कोने में छा गई हैं और अब दुनिया के दूर-दराज स्थानों तक पहुंच रही हैं। मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विश्व सिनेमा के दीप्तिमान सितारे श्री माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाई जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। ठाकुर ने बताया कि इफ्फी के अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में प्राप्त फिल्मों की संख्या में तीन गुना वृद्धि देखी गई है और यह इफ्फी के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उद्योग के आकर्षण का परिचायक है। नए शुरू किए गए ओटीटी पुरस्कारों के बारे में उन्होंने कहा कि ओटीटी उद्योग ने भारत में बहुत वृद्धि की है और