दिल्ली प्रदेश के अखिल भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली संभागीय आयुक्त) से मुलाकात की
० संवाददाता द्वारा ० नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश के ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मेहदी मीजीद और किबला हसन अली गुजराती ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के संभागीय आयुक्त के.आर. मीना से मुलाकात की और सबसे पहले उनके काम की सराहना की और मांग की कि वह दिल्ली के 11 डी.एम. को अल्पसंख्यकों की समस्याओं को समान रूप से सुनने का आदेश दें ओर माजिद साहब ने सब से पहले तो उनके समुदाय के कुछ लोगों को जो नौकरीया दी थी उन का शुक्रिया कहते हुवे धन्यवाद कहा । फिर माजिद मेहदी ने हमने मांग की कि हमारे भाइयों को खाली जगहों पर नौकरी दी जाए, इसके जवाब में उन्होंने हँसते हुवे कहा कि हम आपके और आपकि कॉम के लोगो के लिए रिक्त स्थानों को भरने के लिए निश्चित रूप से याद रखेंगे। मौलाना राजानी और माजिद मेहदी के अलावा शिया समुदाय के अन्य लोग भी थे जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं पेश कीं और बहुत धीरे और हंसते हुए कमिश्नर साहेब ने कहा कि हम दिल्ली प्रदेश के अपने ग्यारह डी.एम. को शिकायतों को सुनने और कार्रवाई करने का आदेश देंगे। अंत में पूरे प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर साहेब का आभार व्यक्त किया