संदेश

नवंबर 6, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झारखण्‍ड विधानसभा चुनाव के दौरान मीडिया कवरेज के लिए गाइड लाइन

चित्र
झारखण्‍ड राज्‍य विधानसभा के लिए आम चुनाव 2019 कराने का कार्यक्रम 1 नवम्‍बर, 2019 को घोषित कर दिया गया है। राज्‍य में मतदान 05 (पांच) चरणों में 30.11.2019, 07.12.2019, 12.12.2019, 16.12.2019 और 20.12.2019 आयोजित किया जाना है। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समापन के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान टेलीविजन या किसी तरह की डिवाइस के माध्यम से किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को प्रदर्शित करने की मनाही है।.मतदान के समापन के लिए निर्धारित 48 घंटे की अवधि के दौरान सार्वजनिक बैठक की मनाही।। सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या इसी तरह की अन्य डिवाइस के माध्यम से जनता के समक्ष किसी भी चुनावी सामग्री का प्रदर्शन ;मतदान क्षेत्र में किसी भी चुनाव के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी मतदान क्षेत्र में  कोई भी व्यक्ति जो उप-धारा (1) के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, उसे उतनी अवधि के लिए जेल की सजा दी जाएगी, जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों एक साथ हो सकते हैं। इस धारा में, "चुनावी

"इगास महोत्सव" श्री रामचद्र जी की लंका विजय के रूप में मनाया जाता है

चित्र
। इगास महोत्सव । दीपावली का पर्व श्री राम चद्र जी की लंका विजय के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। दीपावली प्रकाश पर्व है। उसी प्रकार इगास को भी हर्षोल्लास के साथ प्रकाश पर्व के रूप में ही मनाया जाता है। दोनों ही पर्व श्री राम चन्द्र जी से ही जुड़े हुए हैं। ये कहानी प्रचलित हैं कि बनवास से श्री राम के अयोध्या लौटने का समाचार देवभूमि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र में ग्यारह दिनों के पश्चात पहुंचा,इस लिए गढ़वाल और कुमाऊं के लोगों ने इस को इगास के रूप में दीवाली के समरूप ही मनाया। दीपावली के दिन भी गौपूजा की जाती है उनके सींगों,खुरों को तेल लगाकर पूजन किया जाता है।उनको गौ ग्रास भांति भांति तरह से खिलाया जाता है। इगास के दिन उन गायों और बछड़ों का भी श्रृंगार किया जाता था जो दूध नहीं दे पाती थी, उन्हें भी गौ ग्रास दिया जाता था। गढ़वाली कहावत थी_ लैंदे(दूध देने वाली) की दीवाली और बैले(न दूघ देने वाले) की इगास। अर्थात दोनों प्रकार के गायों की पूजा अलग-अलग रूप में होती थी। इस वर्ष इगास आठ नवंबर को है।इसको पुराने जमाने में बबूल की रस्सियां (हरी बबु

‘राइजिंग हिमाचल 2019’ धर्मशाला में 7 नवम्‍बर से

चित्र
नयी दिल्ली - भारत सरकार के वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीनस्‍थ राष्‍ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सुविधा एजेंसी 'इन्‍वेस्‍ट इंडिया' दरअसल इंडिया इन्‍वेस्‍टमेंट ग्रिड (आईआईजी) के जरिए 'राइजिंग हिमाचल समिट' का प्रचार-प्रसार कर रही है। इस शिखर सम्‍मेलन के दौरान इन्‍वेस्‍ट इंडिया इसमें भाग लेने वाले निवेशकों को पारस्‍परिक संवादात्‍मक डिजिटल अनुभव कराएगी और आईआईजी पोर्टल के जरिए राज्‍य में उपलब्‍ध निवेश अवसरों को दर्शाएगी। प्रदर्शनी स्‍थल में विभिन्‍न अवयव या घटक होंगे जो इन्‍वेस्‍ट इंडिया को राष्‍ट्रीय निवेश सुविधा एजेंसी के रूप में पेश करेंगे और हिमाचल प्रदेश की निवेश संभावनाओं को दर्शाएंगे।: ·         आईआईजी पोर्टल का डिजिटल ऑनलाइन डिस्‍प्‍ले होगा जिससे कुछ इस तरह का पारस्‍परिक संवादात्‍मक अनुभव संभव हो पाएगा जिसके तहत उपयोगकर्ता (यूजर) वास्‍तविक समय पर हिमाचल प्रदेश में विभिन्‍न सेक्‍टरों में उपलब्‍ध निवेश अवसरों की तलाश (ब्राउज) कर सकेंगे। ·         प्रदर्शनी बूथ पर इच्‍छुक भारतीय निजी कपंनियों और निवेशकों के लिए ऑन-साइट पंजीकरण सुविधा उपलब्‍ध होगी, ताकि वे प्रासंगिक अव

लंदन WTM 2019 में इंडिया पवेलियन की थीम है ‘अतुल्‍य भारत~अतुल्‍य भारत को जानें’

चित्र
भारत को एक अनुभवात्मक गंतव्य या देश के रूप में प्रस्‍तुत करने और पर्यटकों को भारत से जुड़े विभिन्‍न अनूठे अनुभवों की व्यापक क्षमता का अहसास कराने के लिए कल (4 नवम्‍बर, 2019) 'अतुल्‍य भारत – अतुल्‍य भारत को जानें' थीम पर एक पैनल परिचर्चा आयोजित की गई थी। पैनल परिचर्चा का संचालन सीएनएन यूरोप की संपादक सुश्री नीना डॉस सैंटोस ने किया।           डब्‍ल्‍यूटीएम दरअसल विश्‍व भर के यात्रा एवं पर्यटन उद्योग के लिए एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है जिसे अवश्‍य ही देखना चाहिए। इतना ही नहीं, यह कारोबारियों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने एवं इनके पारस्‍परिक संवाद वाली प्रदर्शनी है। डब्‍ल्‍यूटीएम अब विश्‍व की सबसे बड़ी प्रदर्शनी के रूप में विकसित हो चुकी है जो 182 देशों एवं क्षेत्रों के 5,000 से भी अधिक प्रदर्शकों तथा 51,000 से भी ज्‍यादा प्रतिभागियों को आकर्षित करने में सफल रही है। प्रतिभागियों में यात्रा या ट्रैवल उद्योग के वरिष्‍ठ प्रोफेशनल, सरकार का प्रतिनिधित्‍व करने वाले मंत्री, अंतर्राष्‍ट्रीय प्रेस शामिल हैं। प्रतिभागी प्रत्‍येक नवम्‍बर महीने में 'एक्‍सेल – लंदन' का शुभारंभ करते हैं, ताकि

Festival Urdu Heritage अपने हुनर को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म

चित्र

जनवरी 2020 को होने जा रहा है "JIFF" 64 देशों की 219 फिल्मों का हुआ चयन

चित्र
जयपुर । जनवरी 2020 का महीना फिल्मों की दुनिया से सराबोर होने को है। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट और आर्यन रोज़ फाउण्डेशन की ओर से आयोजित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल [ जिफ] का आगाज़ इस वर्ष 17 से 21 जनवरी को होने जा रहा है। फिक्शन फिल्मों की श्रेणी में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, विश्व के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। जिफ संस्थापक हनु रोज़  ने बताया कि इस वर्ष जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों का प्रदर्शन शहर के आयनॉक्स सिनेमा हॉल [गौरव टावर] में होगा। वहीं, सिनेमा जगत् से जुड़ी विविध चर्चाओं और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन शहर के क्लार्कस आमेर होटल और अन्य स्थानों पर होगा। दुनिया भर के सिने प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची मंगलवार को जारी की गई। यह सूची दो हिस्सों में है – कॉम्पिटिटीव फिल्में और डेस्कटॉप फिल्में। कॉम्पिटिटीव फिल्मों के रूप में चयनित फिल्में बड़ी स्क्रीन्स पर दिखाई जाएंगी, वहीं डेस्कटॉप फिल्में लैपटॉप स्क्रीन्स पर दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। डेस्कट