संदेश

फ़रवरी 20, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi पंडित महिमानन्द द्विवेदी Ex. President Garwal Hiteshini Sabha स्मृ...

चित्र

Bihar सही समय पर सही इलाज जरुरी Dr. Iqbal Kamaali Says { Qutub Mail }

चित्र

अब आपका दिल्ली से मुम्बई का सफर आनंद व आरामदायक होगा

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली से माया नगरी मुम्बई तक का सफर आने वाले दिनों में काफी हीआसान व सुहाना होने वाला है। अब आप निजी वाहन से दिल्ली से मुम्बई का सफर आनंद व आरामदायक कर सकते है।  विगत दिनों प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली मुम्बई हाइवे एक्सप्रेस का प्रथम चरण का शुभारम कर दिया है।दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का प्रथम चरण में सोहना से दौसा स्‍ट्रेच प्रराम्भ होने से दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे में जयपुर जा सकते है!   दिल्‍ली से जयपुर जाने में लगने वाला वक्‍त अब लगभग आधा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर ऑटो,बाइक को आवा जाही पर पाबंदी रहेगी। दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर टुर-ट्रेवलर्स को तेज रफ्तार के अलावा यात्रियो को कई सुविधाएं मिलेंगी। देश के सबसे लंबे ग्रीन कॉरिडोर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल,पाइपलाईन,सौर ऊर्जा एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खास इंतजाम हैं। दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का सोहना-दौसा स्‍ट्रेच खुलने के बाद कई तस्वीरे बदल जायेगी। दिल्ली-वडोदरा-मुंबई(डी वी एम) एक्सप्रेसवे पर सफर का इंतजार अब खत्म होने वाला है।  एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर के बीच आवागमन

पंडित महिमानन्द द्विवेदी के विराट व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पंडित महिमानन्द द्विवेदी  पूर्व अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी सभा की पावन स्मृति में  गढ़वाल हितैषिणी सभा ने गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड़ में श्रृद्धाजली सभा आहुत की ,जिसमें उनके दोंनों पुत्र ,धर्मपत्नी एवं परिजन शामिल हुए ,साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,पंडित महिमानन्द द्विवेदी का गत 5,फरवरी ,2023 को स्वर्गवास हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में इस्काॅन टेम्पल से आये अनुयायीयों ने शान्ति पाठ किया,प्रभु का स्मरण किया ।वर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने अपनी श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि स्व. पंडित महिमानन्द द्विवेदी  के सानिध्य में सदैव एक संरक्षक की मौजूदगी का एहसास रहता था,उनके व्यक्तित्व में जलधि के जैसा ठहराव था ।समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन के विराट व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया साथ ही गढ़वाल हितैषिणी सभा के सौ वर्ष की यात्रा में उनके अतुलनीय योगदान पर भी प्रकाश डाला ।

छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदूवादी विचारधारा के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत रक्षा मंच ने धूमधाम से छत्रपति शिवाजी जयंती मनाई विकास नगर के आर्य समाज मंदिर में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे रघुनाथ सिंह ने छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान करते हुए कहा शिवाजी सच्चे राष्ट्रभक्त थे अपनी इच्छाशक्ति समर्पण से हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना वह मराठा समाज की स्थापना की संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने आये हुए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित किया कहा छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदूवादी विचारधारा के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत है भारत रक्षा मंच शिवाजी के विचारों को हर स्कूल कॉलेज युवाओं तक पहुंचाने के लिए तात्पर्य जिससे राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं का हो सके निर्माण  इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं अन्य अतिथि जनों ने छत्रपति शिवाजी भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया सभी का धन्यवाद देते हुए भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों को विकास नगर उत्तराखंड में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचने का करूंगा महिला मंच कोषाध्यक्ष प्रमुख अर्चना पांडे ने आई हुई मातृशक्ति को भारत रक्षा मंच से अधिक से अधि

सरकार का प्रयास है कि राज्य में कला और कलाकार जीवित रहें- पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  गहलोत सरकार का पूरा प्रयास है कि राज्य में लोक कलाएं और लोक कलाकार जीवित रहें और सरकार के सहयोग से वे कला संवर्धन के जरिए पर्यटन के विकास में महती भूमिका निभाएं।    दो दिवसीय साहित्योत्सव "शहरनामा" का आगाज हुआ। पर्यटन विभाग के सहयोग से प्रभा खेतान फाउण्डेशन द्वारा इस सहित्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह , फेस्टिवल डायरेक्टर नीलिमा डालमिया आधार, फेस्टिवल एडवाइज़र विनी कक्कड़,फेस्टिवल को डायरेक्टर अपरा कुच्छल और आई टी सी राजपूताना के जनरल मेनेजर रिषी मट्टू ने दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य के पर्यटन मंत्री होने के नाते वह स्वयं जयपुर में पधारे सभी लेखकों और कलाकारों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग का मंत्री होने के कारण उनकी जिम्मेदारी भी काफी बड़ी है कि राज्य में कला और कलाकार को सम्मान मिले। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार का पूरा प्रयास है कि राज्य में लोक कलाएं और लोक कलाकार जीवित रहें और सरकार के सहयोग से वे कला स