COWE इंडिया जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया महिला उद्यमियों का JAYPORE बाजार
० आशा पटेल ० जयपुर /COWE इंडिया के जयपुर चेप्टर ने आयोजित किया झालाना स्थित आरआईसी के विशाल एक्सिबिशन हॉल में 24 - 25 फरवरी को दो दिवसीय महिला उद्यमियों का शानदार JAYPORE बाजार ,जहाँ हर प्रकार के हस्त उद्योग देख .आपकी आँखे चका चोंध हो जाएँगी ! यहाँ एक बार आकर महिला उद्यमियों द्वरा निर्मित प्रोडक्टस को सराहें और तरह तरह के आइटम खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें / COWE इंडिया की फाउन्डर डाइरेक्टर सुमन कुमार ने बताया की COWE इंडिया महिला उद्यमियों का एक राष्ट्रीय संगठन है, जो उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया की वर्ष 2004 में स्थापित, COWE INDIA के पूरे भारत में 11 अध्याय हैं, जिसमें वर्ष 2016 में स्थापित COWE राजस्थान अध्याय भी शामिल है। JAYPORE बाजार कुशल कारीगरों को अपनी उत्कृष्ट कृतियों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहा है। ये महिला उद्यमी चाहे वह दस्तकारी, बुटिक, फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता , वस्त्रों से लेकर जटिल रूप से डिज़ाइन किए गए गहनों तक सभी प्रकार के ट्रेड में पारंगत सभी महिलाए इस संगठन की सदस्य हैं / जयप