संदेश

मई 27, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित

चित्र
नयी दिल्ली : लॉकडाउन में स्कूल बंद होने से अकेले भारत में ही 320 मिलियन छात्र प्रभावित हुए हैं और इसने  ऑनलाइन लर्निंग की ओर नए छात्रों को आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाई है। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म ब्रेनली ने भारत के सबसे लोकप्रिय एडटेक प्लेटफार्म के रूप में उभरने में उपलब्धि हासिल की है। पिछले हफ्ते इसी तरह के डेटा के अनुसार ब्रेनली ने अप्रैल में अधिकतम 25.05 मिलियन विजिट्स  के साथ अधिकतम वेबसाइट ट्रैफिक दर्ज किया, जिसमें भारतीय एडटेक ट्रैफ़िक 4.19% था। इस अनुकूल वृद्धि ने भारत में एडटेक प्लेटफार्म की स्थिति को अन्य ई-लर्निंग प्लेटफार्मों जैसे यूडेमी, जागरणजोश, बायजू और कोर्सएरा आदि के मुकाबले मजबूत किया है। ब्रेनली ने अपने यूजर-बेस में वृद्धि दर्ज की है और अब इसने 25 मिलियन का आंकड़ा छू लिया है। इसका श्रेय उसके नॉलेज शेयरिंग ’कम्युनिटी लर्निंग’ मॉडल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति को दिया जा सकता है। ब्रेनली के सीईओ और सह-संस्थापक माइकल बोर्कोवस्की ने कहा, “पिछले कुछ हफ्ते छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए

अर्थव्यवस्था के फिर खुलने की उम्मीदों के बीच सोने की कीमतों में गिरावट

चित्र
नयी दिल्ली - दुनिया भर के देशों की मुख्य चिंता यह है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लॉकडाउन के उपायों को कैसे शिथिल किया जाए। महामारी की दूसरी लहर पर चिंता और तनाव अब भी कायम है। प्रथमेश माल्या, चीफ एनालिस्ट, नॉन-एग्री कमोडिटीज और करेंसी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड सोना पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में करीब 0.2 प्रतिशत की गिरावट ही है और इसकी वजह संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और दुनिया की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंकों की ओर से आक्रामक इंफ्यूजन प्लान और नीतियों की घोषणा है। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लॉकडाउन के उपायों को हटाने के कारण बाजार की भावनाओं को सपोर्ट  मिला, जिससे पीली धातु की कीमतों में कमी आई। ग्लोबल इक्विटी और क्रूड ऑयल की कीमतों में वृद्धि ने निवेशकों के बीच जोखिम लेने की भूख बढ़ा दी है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और नए और शक्तिशाली वैक्सीन बनाने की दौड़ ने बाजार की भावनाओं पर असर डाला और कीमतों में गिरावट को सीमित कर दिया। चांदी पिछले सप्ताह स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.15 प्रतिशत बढ़कर 17.2 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर कीमतें 1.17 प्रतिशत ब

भारत में पहली बार लॉन्च ब्लू रे डिसइंफेक्शन मशीन (किलर 100)

चित्र
स्टीम-एमिटिंग डिसइंफेक्शन मशीन का उपयोग सब्जियां साफ करने या त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने के लिए स्टीमर के रूप में भी किया जा सकता है, जो आवश्यकता पर निर्भर करता है। इसके लिए, उपयोगकर्ताओं को बस आवश्यक सॉल्युशन से बोतल को भरना होगा - उदाहरण के लिए, पानी और सिरके का कॉम्बिनेशन। आपको दरवाजे के हैंडल, टेलीफोन या किसी और सतह को साफ करने के लिए उपयुक्त लिक्विड की आवश्यकता होती है। आपको बस स्प्रे करने और पोंछने की ज़रूरत है। नई दिल्ली : हॉन्गकॉन्ग की चिली इंटरनेशनल ने भारत में पहली बार किलर 100 ब्लू रे डिसइंफेक्शन मशीन लॉन्च की है। बेमिसाल डिसइंफेक्शन के लिए यह लाइटवेट, मल्टीपर्पज मशीन किलर 100 घर, दफ्तर, मॉल, कार या व्यक्तिगत उपयोग के लिए आदर्श है। चिली इंटरनेशनल का एक विशेष मॉडल किलर 100 जापान में डिजाइन किया गया है और चीन में असेंबल किया गया है। इस प्रोडक्ट के साथ कंपनी का उद्देश्य जीवन को फिर सामान्य स्थिति में लाना है। पूरी दुनिया अभूतपूर्व कोविड-19 प्रकोप से खुद को बचाने के लिए उपाय कर रही है। इसमें हमारा सबसे बड़ा हथियार अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना ही है। इस समय बाजार में डिस्को फॉग म

टीसीएल की एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी तेजी से ठंडक प्रदान करने के लिए

चित्र
नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर नंबर दो टीवी ब्रांड और अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ने भारतीय बाजार में एयर-कंडीशनर्स की अपनी एलिट रेंज लॉन्च की है और एंट्री प्राइज 23,990 रुपए के साथ यह अमेज़न पर उपलब्ध है। आधुनिक तकनीक से संचालित, टीसीएल एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एयर कंडीशनर स्मार्ट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए गूगल असिस्टेंट और टीसीएल होम ऐप के साथ काम करते हैं। एलिट एयर-कंडीशनर्स को 60 डिग्री सेल्सियस तक के उच्च परिवेश के तापमान में स्ट्रॉन्ग कूलिंग प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टीसीएल की एलिट सीरीज के एयर-कंडीशनरों की नवीन विशेषताओं में अल्ट्रा-लो फ्रिक्वेंसी ऑपरेशन के लिए एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक शामिल है जो 50% ऊर्जा की बचत सुनिश्चित करती है। अल्ट्रा-इन्वर्टर कंप्रेसर को हाई फ्रिक्वेंसी के साथ शुरू करने और अधिकतम 30 सेकंड में तापमान को 18 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लाने के लिए अधिकतम आरपीएम पर चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्ट एयर-कंडीशनर में टाइटन गोल्ड इवेपोरेटर और कंडेन्सर की सुविधा है जो इवेपोरेटर और कंडेन्सर की दक्षता और जीवनकाल बढ़ाता