आर.आर. तिवाड़ी ने जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय रामचन्द्र जी का मंदिर, सिरह् ड्योढी बाजार में आयोजित पदभार कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आर.आर. तिवाडी को पदभार ग्रहण करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआईसीसी की सचिव व राजस्थान सह-प्रभारी अमृता धवन ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया और आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस की सरकार पुन: प्रदेश में बनाने का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष आर.आर. तिवाडी ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को जयपुर शहर में जिलाध्यक्ष का पद देकर स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि रखती है और पार्टी में रीढ़ की हड्डी की तरह काम करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान करती