संदेश

अगस्त 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. ब्लॉसम कोचर ने लोगों की त्वचा से जुड़े इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन को पेश किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ००  कोलकाता : देश की अग्रणी अरोमाथेरेपिस्ट और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की चेयरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर ने हाल में अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान इस शहर के लोगों के वेलनेस के लिए अरोमाथेरेपी की सफलता के बारे में बताया। डॉ. कोचर ने अपने कोलकाता दौरे के दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों में रहनेवाले लगभग 250 से ज्यादा हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट के लिए एक सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. कोचर ने अपनी अरोमाथेरेपी से जुड़े हेयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट, ब्लोसम कोचर अरोमा मैजिक और टोटल ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल और इससे मिलनेवाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कोचर ने कहा, “इस महामारी से हमारी सेहत की स्वस्थता और इसकी उपयोगिता सामने आई है। लगभग चार दशकों से मैं अरोमाथेरेपी का उपयोग कर रही हूं। इसके इस्तेमाल से न केवल समग्र शारीरिक सुंदरता बढ़ती है, बल्कि सेहत भी अच्छा रहता है। हमने हाल ही में सिरदर्द, सर्दी, शरीर में दर्द आदि जैसी रोजमर्रा की शारीरिक बीमारियों को दूर करने के लिए उपचारात्मक तेलों का एक सेट पेश किया है, जिसके इस्तेमाल

राजस्थान से आमजन की भागीदारी बड़ी संख्या में सुनिश्चित करने हेतु जन जागरण अभियान

चित्र
0 संवाददाता द्वारा ०  " 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल रैली को सफल बनाने एवं प्रदेश से अधिकाधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 25 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में जिला कमेटियां विस्तारित बैठक आयोजित कर जिले के सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने हेतु चर्चा करेंगे तथा लोगों को दिल्ली जाने व रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के लिये जन जागरण अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी " जयपुर । देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 04 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारियों के लिये प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में जयपुर के होटल क्लाकर््स् आमेर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, बोर्ड/निगम के अध्यक्षगण व उपाध्यक्षगण, विधायकगण, विध

आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स 24 अगस्त से

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  "ओपनिंग सेरेमनी और अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम सुबह 9 बजे से जयश्री पेड़ीवाल स्कूल ,  चित्रकूट में  जयपुर की 10 स्कूलों में लगभग 25 हजार बच्चे देख सकेंगे फ़िल्में   नन्हे दर्शकों के लिए दिखाई जाएंगी 3 दिनों में 34 देशों की 62 फिल्में  अवार्ड्स की घोषणा -  आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड पोलैंड की महाराजाज़ चिल्ड्रन – अ ब्रेव बंच इन इंडिया के नाम.  भारत की मुगिज़ के नाम होगा फीचर फिक्शन फिल्म कैटेगरी का अवॉर्ड.  सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स [16आईएफएफ] में डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में स्टेप्स ऑफ फ्रीडम – दा स्टोरी ऑफ आइरिश डांस और दा क्लब को मिलेगा अवॉर्ड. फीचर फिक्शन कैटेगरी का अवॉर्ड भारत की फिल्म मामानिथान [द ग्रेट मैन] के नाम." जयपुर । 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है तीन दिवसीय आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रंस फिल्म फेस्टिवल। कोरोना के चलते दो सालों के लम्बे अंतराल के बाद आज से, जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट, लार्जेस्ट एण्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी और आर्यन रोज फाउंडेशन क

सुप्रीम फार्मा ने दिल्ली एनसीआर में लॉन्च किया सुप्रीम सुपर फूड्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : सुप्रीम फार्मास्युटिकल्स मैसूर प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हेल्दी सुपरफूड्स ब्रैंड सुप्रीम सुपर फूड्स के लॉन्‍च की घोषणा की। ब्रैंड ने सुप्रीम सुपर फूड्स में मार्केटिंग एवं प्रॉडक्ट हेड सुश्री शोभा की मौजूदगी में नॉर्मालाइफ और नॉर्माहेल्थ ब्रैंड नाम से 30 प्रॉडक्ट्स पेश किए। नवंबर 2021 में ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स को राष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक ट्रेड आउटलेट्स और ई-कॉमर्स पर लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ब्रैंड ने काफी तेज रफ्तार से तरक्की की है। ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स बेंगलुरु के जनरल रिटेल स्टोर्स के साथ देश भर में लगभग सभी एफएफसीजी मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं। सुप्रीम सुपर फूड्स की हे- मार्केटिंग एवं प्रोडक्‍ट सुश्री शोभा ने दिल्ली में लॉन्‍च के अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा, “सुप्रीम फार्मा ने लोगों के आहार में पोषक तत्वों की कमियों को दूर करने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सुपरफूड्स के मार्केट में प्रवेश किया है। कंपनी ने आहार विज्ञान में व्‍यापक अनुसंधान किया है और इस अंतर को दूर करने में मदद देने के लिए कई समा

भू-क़ानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से बैठक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भू-क़ानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से गढ़वाल भवन नई दिल्ली मे अनिल पंन्त की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एकजुट एकमुट होकर अपने अपने विचार रखे। जिसमें कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया व निम्न बिंदुओं पर आम सहमति बनी। 1-जिसमे भू कानून की विस्तृत जानकारी जन जागरुकता अभियान, के तहत ब्लॉक,गाँव, जिला, स्तर पर शुरू किया जाए, 2-जड़, जंगल, जमीन की लड़ाई मे घर घर सदस्यता अभियान चलाया जाए। 3-भू कानून संघर्ष से संबंधित सभी संस्थाओं से संपर्क कर एकजुट होकर संघर्षों की  आवाज को बुलंद कर विस्तार देना। 4-समस्त जिलों मे जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किये जायेंगे। 5-प्रधानमंत्री कार्यालय, पर ज्ञापन दिया जाएगा। 6-उत्तराखंड के सभी सांसदो को पुराने ज्ञापनों पर कोई प्रतिक्रिया न देने पर पुनः स्मरण कराने हेतु पुरानी प्रतिलिपि संलग्न कर पुनः ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। जिसे कवि साहित्यकारोंने भी संबोधित किया व अपना समर्थन दिया वा इस मुद्दे पर एक कवि सम्मेलन जल्द आयोजित होगा विचार रखे। जिसमे जल जंगल जमीन भू कानून वा गढ़वाली कुमाऊनी

दिल्ली से मेरठ तक का सफर होगा आसान

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली -राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व मेरठ के बीच यात्रा करने वाले नियमित यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि वह दिन अब दुर नही जब दिल्ली से मेरठ व मेरठ से दिल्ली तक रोजना सफर करने हजारों यात्रियों का समय व पैसे की बचत होगी ।खासकर उनके लिए जो प्रतिदिनअपने आफिस व कारोबार के लिए प्रतिदिन दिल्ली से मेरठ व मेरठ से दिल्ली तक का सफर करते है।आप को बता दे कि अभी ये लोग आवागमन के लिए सड़क मार्ग व रेल मार्ग का प्रयोग किया करते है।जिसमें यात्रियो का समय व धन दोनों की बर्वादी होती है। भारतीय रेल ने इन मार्ग पर रेगुलर यात्रियों को आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अपनी नई परियोजना प्रारंभ की है।  इसके नई परियोजना के तहत दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआर टी एस कॉरिडोर पर रैपिड रेल का परिचालन 2025 तक पूरी तरह से प्रारम्भ करने का लक्ष्य रखा है। सबसे पहले कम दूरी के बीच रेपिड ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। सुत्रों के अनुसार पहले चरण का सफर मार्च 2023 से शुरू हो जाएगा। जिससे भारतीय रेलवे द्वारा देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार जल्द .ही खत्म होने वाला है।फिलहाल दिल्ली से मेरठ तक8

कानपुर के रावतपुर में डायरिया से दर्जनों बीमार , एक की मौत

चित्र
० सुनील बाजपेई ०  कानपुर I यहां महानगर के अति संवेदनशील इलाके रावतपुर को डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया है ,जिसके फलस्वरूप दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं जबकि एक युवक की मौत हो चुकी है । घटना से इलाके लोगों में रोष व्याप्त है और उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है | इस बीच जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक आदेश निर्देश दिए हैं | जानकारी के मुताबिक रावतपुर गांव में शुक्रवार को डायरिया फैलने से एक युवक की मौत हो गई। बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग बीमार हैं। सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप का पानी संक्रमित होने और इस वजह से डायरिया फैलने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां पर स्वास्थ्य शिविर लगवाया। 50 मरीजों को दवाएं दी गईं। घर-घर क्लोरीन की गोलियां बांटी गईं। बाल रोग चिकित्सालय में भी डायरिया, निमोनिया, मैनिनजाइटिस, बुखार से पीड़ित बच्चे भर्ती हुए हैं | क्षेत्रीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिकरावतपुर गांव में 18 अगस्त से ही कई लोगों को दस्त होने लगे थे। इसी क्षेत्र में रहने वाले विनय (35) की सुबह हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में हैल

जिन्होंने की भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में भाग लिया

चित्र
० पवन मैठाणी ०  देश ने अपनी आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मनायी। जिसमें देश के स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण किया गया। मेरा मानना है कि इन सबके अतिरिक्त भी ऐसे भी हजारों गुमनाम नाम थे जिन्होंने की भारत के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में भाग लिया। दूर-दराज के गांवों में होने से उनका नाम इतिहास आने से रह गया। जिनमें से बहुत सारे नाम आपके गांव व आपके क्षेत्र के ही होंगे। जिन्हें आप भली भांति परिचित होंगे। इस अवसर पर हमें अपने क्षेत्र व गांव के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करना चाहिए। + हमारे पहाड़ में ऐसे अनेकों महामना मदनमोहन मालवीय जैसे व्यक्तित्व हुए हैं जिन्होंने की गढवाल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु विद्यालय खोले ही नहीं अपने खर्चे पर उनका संचालन सफल संचालन भी किया। अपनी नयी पीढ़ी को ऐसी महान विभूतियों के नाम से अवगत कराने हेतु हम सभी को अपने गांव का इतिहास लिखना चाहिए। जैसे मर्जी हो पर लिखें जरूर। ऐसा ही एक छोटा सा प्रयास मैंने अपने गांव की एक महान विभूति के बारे लिखकर किया है। इससे पूर्व मैंने अपने गांव के तमाम शिक्षकों का शिक्षा में योगदान व उसके बाद अपने गांव की उन सभी मातृ