डॉ. ब्लॉसम कोचर ने लोगों की त्वचा से जुड़े इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ कलेक्शन को पेश किया
० संवाददाता द्वारा ०० कोलकाता : देश की अग्रणी अरोमाथेरेपिस्ट और ब्लॉसम कोचर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की चेयरपर्सन डॉ. ब्लॉसम कोचर ने हाल में अपनी कोलकाता यात्रा के दौरान इस शहर के लोगों के वेलनेस के लिए अरोमाथेरेपी की सफलता के बारे में बताया। डॉ. कोचर ने अपने कोलकाता दौरे के दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों में रहनेवाले लगभग 250 से ज्यादा हेयर और ब्यूटी एक्सपर्ट के लिए एक सेमिनार आयोजित किया। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. कोचर ने अपनी अरोमाथेरेपी से जुड़े हेयर एंड ब्यूटी प्रोडक्ट, ब्लोसम कोचर अरोमा मैजिक और टोटल ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल और इससे मिलनेवाले फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कोचर ने कहा, “इस महामारी से हमारी सेहत की स्वस्थता और इसकी उपयोगिता सामने आई है। लगभग चार दशकों से मैं अरोमाथेरेपी का उपयोग कर रही हूं। इसके इस्तेमाल से न केवल समग्र शारीरिक सुंदरता बढ़ती है, बल्कि सेहत भी अच्छा रहता है। हमने हाल ही में सिरदर्द, सर्दी, शरीर में दर्द आदि जैसी रोजमर्रा की शारीरिक बीमारियों को दूर करने के लिए उपचारात्मक तेलों का एक सेट पेश किया है, जिसके इस्तेमाल