संदेश

अप्रैल 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024’ में ईशा अंबानी ने स्तन कैंसर पर पुस्तक का विमोचन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई: ईशा अंबानी पीरामल ने स्तन स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने वाली पुस्तक, “बीइंग ब्रेस्ट-अवेयर: व्हाट एवरी वुमन मस्ट नो”का विमोचन किया। इस पुस्तक को सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के डॉ. विजय हरिभक्ति लेकर आए हैं। स्तन कैंसर पर सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने एक वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024’ आयोजित किया था। यह पुस्तक इसी सम्मेलन में विमोचित की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी पीरामल ने कहा कि स्तन कैंसर के खिलाफ लड़ाई में जागरुकता बढ़ाने वाला हर एक कदम और सहायता के लिए बढ़ा हर एक हाथ, रोगियों और उनके परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर आता है। ‘इंडिया ब्रेस्ट मीटिंग 2024' में हमनें दुनिया भर के विशेषज्ञों और उनके अनुभवों को एक साथ लाने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि इससे स्तन कैंसर के रोगियों के लिए देखभाल का दायरा और उपचार की गुणवत्ता बढ़ेगी। महिलाओं को होने वाले कैंसर में स्तन कैंसर सबसे अधिक प्रभावित करता है। यह भारत सहित दुनिया भर में सबसे अधिक पाए जाने वाले कैंसर में से एक है। स्तन कैंसर पर चिकित्सिय जानकारी

बल्क डाक बुकिंग कराने वालों के लिए बीपीसी में विशेष बुकिंग सुविधा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से बल्क डाक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए जयपुर जीपीओ स्थित बिज़िनेस पोस्ट सेंटर में विशेष कउंटर की व्यवस्था की गई है। जहां पर ग्राहक अपने डाक की बुकिंग करवा सकते हैं। जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीना ने बताया कि हमने बल्क ग्राहकों को बुकिंग में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बीपीसी में बल्क बुकिंग सेवाओं को सरल एवं सुगम बनाया गया है। जहां ग्राहक किसी भी कार्य दिवस में कितनी भी मात्रा में डाक की बुकिंग करवा सकेंगे,  इसके लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पडे़गा। उन्होंने बताया कि बीपीसी में ग्राहकों को पीने के लिए पानी, विजिटेंग चेयर एवं अन्य सभी ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि बीपीसी में सभी प्रकार की डाक बुकिंग की जाती है। स्पीडपोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल, फॉरेन स्पीड पोस्ट, फॉरेन रजिस्टर्ड पोस्ट, फॉरेन पार्सल आदि सभी प्रकार की डाक बुक की जाती है। इसके अतिरिक्त बल्क में एक्पोर्स्ट करने वाले ग्राहकों के लिए रजिस्टर्ड स्माल पैकेट बुकिग की सुविधा भी काउंटर पर उपलब्ध है। बल्क में साधा

जापानी कंपनी ने दिया फोर्टी पदाधिकारी के सामने नई सोलर पैनल कोटिंग तकनीक का डेमो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान सोलर उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। सूर्योदय योजना की घोषणा के बाद राजस्थान के सोलर सेक्टर में नई संभावनाओं को गति मिली है । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) भी राजस्थान के सोलर सेक्टर को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रही है। अब विदेशी कंपनियां राजस्थान के सोलर सेक्टर में अपने लिए नए अवसर तलाश रही हैं । फोर्टी इन कंपनियों और राजस्थान की सोलर इंडस्ट्री के बीच सेतु का काम कर रहा है। जापान की कंपनी ने दाइंचीसीका कलर एंड केमिकल मैन्युफैक्चरर्स ने फोर्टी पदाधिकारी के सामने जापानी कोटिंग तकनीक का डेमोंसट्रेशन दिया। इस मौके पर दाइंचीसीका के ओवरसीज हेड एवामातो, चीफ मैनेजर ओवरसीज शुभम कौशिक, फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील , आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष पीडी गोयल , सीए डॉ अभिषेक शर्मा,फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,अखिल तालुका,मनोज शर्मा ,सोलर एसोसिएशन के राहुल सहाय,नवीन, अर्पित टाटीवाल,दिनेश कुमार स्वामी के साथ फोर्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । इस जापानी कंपनी का नीमराणा में कलर और

बाबा साहब आंबेडकर ‘मूक’ समाज को आवाज देकर बन गए ‘नायक’

चित्र
० डा.संजय द्विवेदी ०  अगर कोई इंसान, हिंदुस्तान के क़ुदरती तत्वों और मानव समाज को एक दर्शक के नज़रिए से फ़िल्म की तरह देखता है, तो ये मुल्क नाइंसाफ़ी की पनाहगाह के सिवा कुछ नहीं दिखेगा।” बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने आज से 103 वर्ष पूर्व 31 जनवरी 1920 को अपने अख़बार 'मूकनायक' के पहले संस्करण के लिए जो लेख लिखा था, यह उसका पहला वाक्य है। अपनी पुस्तक ‘पत्रकारिता के युग निर्माता : भीमराव आंबेडकर’ में लेखक सूर्यनारायण रणसुभे ने इसलिए कहा भी है - कि “जाने-अनजाने बाबा साहेब ने इसी दिन से दीन-दलित, शोषित और हजारों वर्षों से उपेक्षित मूक जनता के नायकत्व को स्वीकार किया था।” बाबा साहेब ने 'मूकनायक' पत्र की शुरुआत की थी। इस समाचार पत्र के नाम में ही आंबेडकर का व्यक्तित्व छिपा हुआ है। वे 'मूक' समाज को आवाज देकर ही उनके 'नायक' बने। बाबा साहेब ने कई मीडिया प्रकाशनों की शुरुआत की। उनका संपादन किया। सलाहकार के तौर पर काम किया और मालिक के तौर पर उनकी रखवाली की। मूकनायक के प्रकाशन के समय बाबा साहेब की आयु मात्र 29 वर्ष थी। और वे तीन वर्ष पूर्व ही यानी 1917 में अमेर

चार्ली चैपलिन द्वितीय की किताब "हंसता बचपन" का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : सृजनाभिनन्दनम द्वारा नई दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अभिनेता, फिल्म निर्माता, कवि, लेखक, निर्देशक और चार्ली चैपलिन द्वितीय  डॉ. राजन कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी लिखी किताब हंसता बचपन का विमोचन भी हुआ। पुस्तक विमोचन के अलावा सृजनविभूति सम्मान और परिचर्चा का आयोजन भी किया गया।  प्रसिद्ध साहित्यकार मदन लाल मनचंदा को उनकी जन्म शताब्दी पर यह कार्यक्रम सादर समर्पित किया गया। मंच संचालन डॉ अल्पना सुहासिनी (एंकर अभिनेत्री एवं कवियत्री) और विभा राज वैभवी (एंकर, हिंदी साहित्य संस्थान अध्यक्ष) ने किया। हीरो राजन कुमार के अच्छे लेखनी के लिए मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया।