संदेश

अगस्त 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव रामसिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, सचिव अयूब खान, आलोक पारीक, राहुल भाकर, डॉ. ललित बोरीवाल, राजस्थान सरकार में चेयरमेन डॉ. खान खाँ बुधवाली,  डॉ. शंकर यादव, पवन गोदारा, वाईस चेयरमेन चुन्नीलाल राजपुरोहित, श्रीमती मंजू शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया, गिरिराज गर्ग, महेन्द्र राजोरिया, मुख्तयार अहमद, पौरूष भारद्वाज, श्रवण कुमार चौबे, गोपाल नावरिया, ऋषि कुमार पुरोहित, वसीम खान, बी. एम. मिश्रा, खांगाराम चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हाजियों की सेवा के लिए दिल्ली के आरिफ़ असास सम्मानित

चित्र
० इरफान राही ०  जयपुर,राजस्थान हज ट्रेनर्स एंड रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन ने हज 2023 में हाजियों की ख़िदमत करने वाले हज सेवकों का सम्मान किया । जयपुर मे आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली के नर्सिंग स्टाफ व लेखक आरिफ़ असास  हज सेवक सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर तथा फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर की सभी सोसाइटी के अलावा दौसा जिला के खिदमतगार और अजमेर कोटा बारा नागौर बीकानेर आदि के ज़िम्मेदारों ने शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमीन कागजी अध्यक्ष राजस्थान स्टेट हज कमेटी रहे उन्होंने राजस्थान हज ट्रेनर्स के फ़ाऊडेशन के अध्यक्ष व सीनियर मेंबर हाजी शाहिद मोहम्मद के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और सभी ख़िदमतगारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इनके अलावा इस मौके पर अनवर शाह तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी एवं  सुनील शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। हज कमेटी राजस्थान के अध्यक्ष हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि मक्का मदीना में केंद्र सरकार के जरिए हज पर गए हाजियों की सेवा के लिए सभी ख़िदमतगारों को सम्मानित किया गया । राजस्थान हज ट्रेनर्

ब्राह्मण महासंगम 5100 महिलाएं एक ही रंग में रंगी नज़र आएंगीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जयपुर के ब्राह्मण महासंगम की तैयारियों में हजारो विप्र बंधु पुरे प्रदेश में पिछले 2 माह से जुटे हुये है। पुरे प्रदेश में बडे बडे होर्डिंग व बैनर लगाये हुये है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि तैयारियां जोरो पर चल रही है। इसके लिए अलग अलग समितियों का गठन भी किया गया है। समारोह के लिये सभी समितियां मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। विशेषकर 3 सितम्बर को आयोजित होने वाले कलश यात्रा में 5100 महिलाएं एक ही रंग में रंगी नजर आयेगीं।  इसके लिये सभी का साड़ी वितरण का कार्य पूरा हो चुका है। 3 सितंबर को सभी महिलाएं चांदनी चौक त्रिपोलिया गेट के अंदर एकत्रित होगी और यहां पर मंगल कलश यात्रा का पूजन जयपुर के महाराजा पद्मनाभ सिंह करेंगे और महिलाओं को कलश देकर रवाना करेगें। ये महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर कलश के साथ पहुचेगी। वहीं बनाए हुए भगवान परशुराम जी का मंदिर में सामूहिक आरती में शामिल होने के बाद महासंगम का हिस्सा बनेगी। मिश्रा ने बताया कि ब्रह्म ज्योति पिछले 7 दिन से पुरे जयपुर शहर

स्पाउडी ने स्मार्ट फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए स्व-रोजगार महिला समूह ‘सेवा’ से करार किया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली  -  वाटर ड्रॉप इनीशिएटिव फेज 2 के तहत सेवा बहनें स्मार्ट फार्मिंग की बेहतरीन प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। उन्हें सर्टिफाइड स्मार्ट फार्मिंग उद्यमी बनने और इम्पैक्ट सेंटर मैनेजर बन कर किसानों के घर-घर स्मार्ट फार्मिंग तकनीक पहंुचाने का काम संभालने का अवसर मिलेगा। स्पाउडी के सीईओ हेनरिक जोहानसन कहते हैं, “खाद्य उत्पादों की खेती में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए हजारों सेवा बहनों तक स्मार्ट खेती की तकनीक पहंुचाने के लक्ष्य से सेवा के साथ यह करार करने की हमें काफी खुशी है। ग्रीन-टेक इनोवेटर स्पाउडी और दुनिया की सबसे बड़ी स्व-रोजगार महिला संगठन ‘सेवा’ ने भारत की हजारों महिला लघु किसानों को स्मार्ट फार्मिंग शुरू करने योग्य बनाने के लिए 5 साल के एक करार पर हस्ताक्षर किए। इस करार को वॉटर ड्रॉप इनीशिएटिव फेज 2 के तहत आपसी सहयोग पूरा किया जाएगा।  यह घोषणा वॉटर ड्रॉप इनीशिएटिव फेज 1 की सफलता देखने के बाद की गई है जिसमें स्पाउडी और सेवा ने भारत के चार राज्यों में जमीनी स्तर पर कार्यरत सेवा सदस्यों को स्मार्ट फार्मिंग टेक्नोलाॅजी और प्रशिक्षण दिय