संदेश

मई 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेस्टसेलर आत्मकथात्मक उपन्यास बना ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, पीयूष मिश्रा के आत्मकथात्मक उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। इस किताब की 13000 प्रतियों की बिक्री ने हिन्दी साहित्य जगत में लोकप्रियता का नया प्रतिमान स्थापित किया है।  राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने पाठकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बहुत लंबे समय के बाद हिन्दी सिनेमा के किसी जाने माने अभिनेता ने अपनी औपन्यासिक कथा अंग्रेज़ी में न लिखकर मातृभाषा हिंदी में लिखी और हिन्दी में ही छपवाने को प्राथमिकता दी। हिंदी पाठकों का यह उत्साह और प्रेम लेखक के साथ-साथ प्रकाशक का भी हौसला बढ़ाता है।" ‘तुम्हारी औक़ात क्या है पीयूष मिश्रा’ में पीयूष मिश्रा ने अपने जीवन संघर्ष और ख़ुद को साबित करने की बेमिसाल कहानी लिखी है। बतौर अभिनेता उनके जीवन का अब तक का सफ़र किस तरह के उतार-चढ़ाव, संघर्ष-सफलता का रहा है, उसे यह किताब पहली बार मुकम्मल ढंग से सामने लाती है। उपन्यास विधा में लिखी गई इस आत्मकथा से हम पीयूष मिश्रा के जीवन से जुड़े शहरों — ग्वालियर, दिल्ली और मुम्बई की फ़िल्मी दुनिया

ब्रिटानिया मारी गोल्ड ने 10 वुमेन प्रेन्योर्स के लिए 1 करोड़ रु. का सीड फंड जारी किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान के चौथे सीज़न में सर्वोच्च 10 विजेताओं की घोषणा की गई है, और अपने बिज़नेस वेंचर्स की शुरुआत के लिए उनमें से प्रत्येक को 10 लाख रु. का पुरस्कार दिया गया है। ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान महिलाओं को उद्यमशील बनने का प्रोत्साहन देने के लिए एक मंच है। इस प्रक्रिया में महिलाएं नौकरियों की निर्माता और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनती हैं। 4 सफल सीज़न के संचालन के बाद इस फ्लैगशिप अभियान को इस सीज़न में 2 मिलियन से ज्यादा प्रत्याशियों ने रुचि दिखाई है।  ब्रिटानिया मारी गोल्ड की टीम ने 80,000 से ज्यादा प्रतिभागियों को व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण दिया है। इस साल चयनित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रतिष्ठित ज्यूरी सदस्यों के समक्ष रखे, जिनमें रश्मि डागा, सायरी चहल, पिया बहादुर, लथा चंद्रमौली, और रुचिका भुवाल्का जैसी महिला उद्यमी शामिल थीं। इस ज्यूरी में प्रतिष्ठित व्यवसायिक और मीडिया हस्तियों के साथ ब्रिटानिया की नेतृत्वकर्ता टीम के सदस्य भी शामिल थे।  ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप प्रो

सचिन पायलट भ्रष्ट्राचार के खिलाफ़ 125 किलोमीटर की अजमेर से जयपुर पदयात्रा करेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सचिन पायलट ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि कर्नाटक में जनता बदलाव चाहती हैं। हमारी पार्टी का धुंआधार प्रचार हुआ है । कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रति जिस तरह की बयानबाजी ह़ुई वो बहुत निंदनीय है । साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही धौलपुर में दिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण से ऐसा लगता है कि आज कल उनकी नेता सोनिया गांधी नही है वरन वसुंधरा राजे सिंधिया उनकी नेता है। वे कहना क्या चाहते है उन्हे स्पष्ट करना चाहिए। 2020 में मै सरकार में उपमुख्यमंत्री था पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष था मुझ पर देशद्रोह राजद्रोह के मुकदमे के प्रयास किए गए। हम सभी साथी नेतृत्व परिवर्तन चाहते थे इसलिए दिल्ली गए थे। हमसे किसी ने आज तक अनुशासन तोडने का कार्य नही किया है, हमने हमेशा पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किए है । कुछ लोग कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते है । मुझे क्या कुछ नही कहा गया कोरोना कहा गया , निकम्मा कहा गया, तरह तरह की बात बोली गई। आज अपने ही विधायकों को बदनाम करने का काम हो रहा

डिजिटल प्रमोशन हेतु पर्यटन विभाग और एफएचटीआर के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने के साथ-साथ विभिन्न दूरदर्शी नीतियों और योजनाओं के साथ, राजस्थान राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डोमेस्टिक टूरिज्म महत्वपूर्ण है। पर्यटकों की मांगों को अलग-अलग करने और सभी प्रकार के पर्यटन जैसे लक्जरी टूरिज्म, नीश टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन आदि को पूरा करने की आवश्यकता है। इन स्थलों पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे का एसडब्ल्यूओटी विश्लेषण भी किया जाना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटन में कोई कमी नहीं है। यह बात राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ ने कही। वह आगामी राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2023 के लिए पहले प्रमोशनल रोड शो में विशेष संबोधन दे रहीं थी। यह आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इसे होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टू