संदेश

मई 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Rajasthan Alwar पहलवानों पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्...

चित्र

बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' के लिए उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  'बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' के लिए उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल हुए। लॉन्गलिस्ट में चयनित 12 रचनाओं में अल्लाह मियां का कारख़ाना, चीनी कोठी, एक ख़ंजर पानी में और नेमत ख़ाना शामिल हैं.यह अवार्ड भारतीय भाषाओं की साहित्यिक रचनाओं तथा उनके हिंदी अनुवाद को सम्मान स्वरूप दिया जाता है  नयी दिल्ली : बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने "बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान" पुरस्कार-2023 के लिए चयनित 12 रचनाओं की सूची की घोषणा की। पुरस्कार के नामांकित 12 उपन्यासों की लॉन्गलिस्ट में उर्दू भाषा के चार उपन्यास शामिल हैं। विभिन्न भारतीय भाषाओं की साहित्यिक रचनाओं को सम्मानित करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के साथ-साथ अनुवाद के माध्यम से हिंदी पाठकों को सर्वश्रेष्ठ भारतीय साहित्य उपलब्ध कराने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए इस अद्वितीय पुरस्कार की शुरुआत की गई है, ताकि उपन्यासों के प्रति लोगों की दिलचस्पी को व्यापक बनाया जा सके और इन्हें पाठकों के एक बड़े समूह के लिए सुलभ बनाया जा सके। 'बैंक ऑफ़ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान' अवार्ड रचना के मूल लेखक तथा पुस्तक के हिंदी

सुराज संकल्प का 'अमृतकाल' मोदी सरकार के 9 वर्षों का मूल्यांकन करती किताब

चित्र
० लोकेंद्र सिंह ०   भारतीय संस्कृति में कहा जाता है, 'नयति इति नायक:', अर्थात् जो हमें आगे ले जाए, वही नायक है। आगे लेकर जाना ही नेतृत्‍व की वास्‍तविक परिभाषा है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार वर्ष 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 'अमृतकाल' शब्द का इस्तेमाल किया था, जब उन्होंने अगले 25 वर्षों के लिए देश के लिए एक अद्वितीय रोडमैप को प्रस्तुत किया। अमृतकाल का उद्देश्य भारत के नागरिकों के जीवनशैली में गुणात्मक वृद्धि करना, गांवों और शहरों के बीच विकास में विभाजन को कम करना, लोगों के जीवन में सरकार के हस्तक्षेप को कम करना और नवीनतम तकनीक को अपनाना है। भारत ने 'अमृतकाल' की अपनी यह स्वर्णिम यात्रा शुरू कर दी है। ऐसा कहे जाने का कारण है भारत सरकार द्वारा देश को एक प्रतिबद्ध कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में लिए गए अभूतपूर्व निर्णय। देश के प्रख्यात पत्रकार, लेखक एवं वर्तमान में भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने अपनी पुस्तक 'अमृतकाल में भारत' के तहत, इसकी शुरुआत, अब तक की यात्रा

जल्द ही मधु विहार निवासियों को सीवर और पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी : अनिल कुमार शर्मा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा को पेय जल तथा सीवर की समस्याओं को लेकर आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान - रणबीर सिंह सोलंकी एवम पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और पूरी समस्याओं से अवगत कराया जिसके जवाब में मुख्य अभियंता ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया एवम मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिया। कुछ ही साल पूर्व बनी सीवर सिस्टम के कारगर नहीं होने से आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी रहती है जिससे मधु विहार निवासी परेशान रहते हैं। विशेष रूप से सी ब्लॉक गली न 1-2 में छः पाइप छूटी हुई है तथा गली न 2 एवम 6 में पिट जर्जर स्थिति में है। गली न 2 में 3 पिट तथा गली न 6 में 3 पिट खराब है, C1 ब्लॉक मकान न 69 के सामने सीवर पाइप लीक है , बी वन ब्लॉक गली न 81 में पिट जर्जर है साथ ही ज्यादातर पीटो की रिपेयरिंग एवम मरमत की आवश्यकता है। इस बाबत जल बोर्ड के अधिकारी हंसराज मीणा ने निरीक्षण भी किया था लेकिन अभी तक समाधान नहीं दिया था।  नई पाईप लाईन का कनेक्शन मैन लाइनों से नहीं जोड़ा गया है तथा पुरानी का कनेक्शन काटा नही  गया जिससे जहां तहां प

साउथ ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली ०  उत्तराखंड लोक मंच की टीम ने नई दिल्ली स्थित डिफेंस कॉलोनी क्लब में उत्तराखंड एसोसिएशन, साउथ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष समाज सेवी व उद्यमी विनोद सिंह बिष्ट का ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए उत्तराखंड की लोक-संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मानित किया। विनोद बिष्ट (अध्यक्ष ) उत्तराखंड एसोसिएशन साउथ आस्ट्रेलिया,उद्यमी समाज सेवी व कई भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के कार्यकारी सदस्य के साथ ही आकाशवाणी एडिलेड साउथ आस्ट्रेलिया रेडियो में रेडियो प्रेज़ेंटर भी हैं ।  बिष्ट ने उत्तराखंड आपदा ,करोना काल में निजी व संस्थाओं के माध्यम से उत्तराखंड वासियों, प्रवासियों की बड़े स्तर पर मदद पहुँचायी और आस्ट्रेलिया में जंगलों में आग से हुए वन्याजीवों की क्षति पर भी मदद पहुँचायी। जिससे साउथ आस्ट्रेलिया की सरकार से विनोद बिष्ट के बहुत ही करीबी सम्बन्ध हैं। भारत प्रवास पर अपने व्यस्तम समय में से कुछ क्षण कल विनोद ने उत्तराखंड लोक मंच की टीम को दिये ,भविष्य की बहुत सी योजनाओं पर बात हुई।

नई संसद में करें नई शुरूआत,बुलाईये विशेष सत्र, विपक्ष की मांगों पर हो बहस - आनन्द शर्मा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जहाँ तक देश की मजबूती की बात है उसमें कुछ विषय चिंता के हैं, आज पूर्वोत्तर में क्या हो रहा है, भाजपा की सरकारे हैं, तोड़-जोड़ के बनाई जैसे भी बनाई, नागालैण्ड व मणिपुर के बीच में तनाव है, मणिपुर के अन्दर आंतरिक तनाव और टकराव पैदा हो गया है, हिंसा हो रही है, फौज को बुलाना पड़ रहा है, गोली चलती है, कर्फ्यू लगते हैं, इलाका चीन, तिब्बत, म्यमार के साथ लगता है, जयपुर | पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कहा कि केन्द्र सरकार का प्रचण्ड प्रचार चल रहा है और अपने 9 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब देने की बजाए ईवेन्ट मैनेजमेंट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व है कि देश की वस्तु स्थिति से आम लोगों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में जो नहीं हुआ है उसकी जवाबदेही से केन्द्र सरकार बच नहीं सकती है । शर्मा ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, इस प्रकार 9 साल में 18 करोड़ रोजगार होने चाहिये, लेकिन 20 से 25 वर्ष आयु में बेरोजगारी आजादी के बाद सबसे अधिक 42 प्रत

महिला पहलवानों के धरने में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अलवर के जन संगठनों का विरोध प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अलवर ,राजस्थान।  दिल्ली में महिला पहलवानों के धरने में देश के कोने कोने से आए साथियों पर लाठी चार्ज और पुलिस द्वारा दमन कर गिरफ्तार किया गया । अलवर के जन संगठनों ने मिलकर धरना स्थल पर की कई पुलिस कार्यवाही में विनेश फोगाट, साक्षी मालिक , सहित अन्य पहलवानों के की गई मारपीट दमन के खिलाफ अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कर आरोपी ब्रज भुषण को गिरफ्तार करने एवम महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग की । दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से नई संसद का उद्घाटन हुआ उसे पूर्ण रूप से गैर सवेंधानिंक मानते हुए बहिस्कर किया। जिसकी अलवर के जन संघठन की भर्त्सना करते है । मांग करते है की देश के राष्ट्रपति मुख्या और विपक्ष को वाजिब सम्मान दिया जाए। राष्ट्रीय महिला हिंसा मुक्ति मंच रा .अध्यक्ष सरिता भारत ,जन वादी महिला समिति , प्रदेश उपाध्यक्ष रहीसा खान,अलवर जल आंदोलन अनूप दायमा, सिफात मैनेजर, चौधरी चरण सिंह विचार मंच संरक्षक मोरद्वज चौधरी ,  अलवर जिला जाट माह सभा अध्यक्ष शेर सिंह चौधरी , रामजस चौधरी ,जस्सू फौजी जिला अध्यक्ष भारत परिवार ,सुशीला रानी , अखिल राज अं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में आनंदम शिविर आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन एवं योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के सहयोग से महावीर स्कूल सी स्कीम में आनंदम योग शिविर संपन्न हुआ। शिविर का उद्घाटन योग गुरु ढाकाराम, मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रहलाद कृष्णिया, विशिष्ट अतिथि विशेषाधिकारी, आयुष विभाग, राजस्थान सरकार डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा, मुख्य समन्वयक योगी मनीष विजयवर्गीय, रोटरी क्लब सिटीजन के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर के सचिव संजय पाबूवाल, रोटेरियन प्रमोद जैन एवं महावीर स्कूल शिक्षा समिति के सचिव सुनील बक्शी ने किया। योगाचार्य ढाकाराम ने शरीर के लिए योगाभ्यास मन के लिए प्राणायाम आध्यात्मिक उन्नति एवं आत्मिक कल्याण के लिए ध्यान के अभ्यास करवाने के साथ सदैव मुस्कुराने की चाबी के रूप में सूत्र दिया कि बनाने वाले ने सभी को विशेष बनाया है, अपनी योग्यताओं उपलब्धियों एवं विशेषताओं को याद करते हुवे अनमोल जीवन के प्रति कृतज्ञ भाव से सदैव खुश र

फिर चला गहलोत का जादू CM गहलोत के साथ ही चुनावी रणनीति बनाएंगे पायलट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  कांग्रेस प्रेसिडेंट खड़गे के निवास बैठक में खड़गे,राहुल,वेणु गोपाल, अशोक गहलोत के साथ रंधावा व सचिन पायलट की चर्चा पूर्ण हो चुकी है।  इस बैठक में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चला। सचिन पायलट,मुख्यमंत्री गहलोत के सानिध्य में ही कांग्रेस में रहकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,वेणुगोपाल,रंधावा ओर राहुल गांधी के साथ पहले से ही गहलोत ने अपनी रणनीति खुलकर बता दी थी। जिसमें साफ कहा गया था कि यदि सचिन पायलट पार्टी छोड़कर जाते हैं तो,कांग्रेस को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। वहीं, आलाकमान को पायलट की शर्तें मानने की भी इसलिए जरूरत नहीं कि यदि शर्तें मानते है,तो भविष्य में सचिन की तरह अन्य दूसरे विधायक भी खुलकर विरोध करेंगे ओर किसी भी राज्य की कांग्रेस सरकार स्थिर नहीं रह पाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत,पायलट से काफी पहले ही खड़गे के निवास पहुंच चुके थे। उन्होंने आगामी चुनाव की रणनीति बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,राहुल गांधी,के सी वेणु गोपाल व पार्टी प्रभारी रंधावा को बताया कि सचिन कि मांग चुनाव हित मे नहीं है। पेपर लीक मा