संदेश

अप्रैल 1, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

JAIPUR : PINK CITY PRESS CLUB ELECTION 2024 डॉ.वीरेन्द्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष और योगेन्द्र पंचौली महासचिव निर्वाचित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब प्रबन्ध कार्यकारिणी 2024-25 के लिए डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ‘‘बिल्लू बन्ना‘‘ अध्यक्ष और योगेन्द्र शर्मा पंचौली महासचिव निर्वाचित हुए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल.शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ को 244, अभय जोशी को 230, राधारमण शर्मा को 214, रूपेश कुमार टिंकर को 133, भागीरथ को 81 और बबीता शर्मा को 20 मत मिले है।  महासचिव पद पर योगेन्द्र शर्मा पंचौली को 274, राहुल शर्मा ‘‘गौतम‘‘ को 252, मुकेश चौधरी को 195, रामेन्द्र सोलंकी को 184 मत मिले है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर विमल सिंह तंवर और राहुल भारद्वाज निर्वाचित घोषित किए गए है।  इस पद पर विमल तंवर को 373 और भारद्वाज को 285 मत मिले है। परमेष्वर प्रसाद शर्मा को 282, दिनेश कुमार सैनी 239 और निखलेश शर्मा 238 मत मिले है। उन्होनें बताया कि कोषाध्यक्ष पद पर गिरिराज प्रसाद गुर्जर 349 मत प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इस पद पर अनिल त्रिवेदी को 334 और डी सी जैन को 219 मत मिले है।  निर्वाचन अधिकारी सुरेश योगी ने बताया कि कार्यकारिणी के दस पदों पर डॉ.मोनिका शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजा

एलन कोलकाता के ओरियंटेशन में शामिल हुए 5 हजार स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का मेगा ओरियंटेशन सेशन शहर के धन-धान्य ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम को एलन के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सीआर चौधरी ने सम्बोधित किया। इस सेशन में करीब 5 हजार स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। इसके साथ ही एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 35 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए प्रजेन्टेशन दिया गया। इसमें एलन के रिजल्ट्स और सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की जानकारी दी। सेशन में एलन के सीएओ सी आर चौधरी ने बताया कि एलन अपने 35 वर्षों के अनुभव और विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने के संकल्प को लेकर कार्यरत है। एलन के लिए हर कार्य के केन्द्र में विद्यार्थी होता है, जो भी बदलाव किए जाते हैं, वो विद्यार्थी की बेहतरी के लिए किए जाते हैं। हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और अपेक्षा के अनुरूप अच्छे शिक्षक मिलें, यह गारंटी एलन देता है, जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, उनकी कुछ दिनों में क्लासेज शुरू होने जा रही है,  क्लासेज शुरू होने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, यह जानना जरूरी है। इसी उद

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश बेफी के महासचिव जी.एन.पारीक ने बताया कि अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के साथी रामकिशोर टांक पर पिछली 08 फरवरी, को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिस पर संगठन की सक्रियता व बैंक प्रबन्धन के सहयोग से पुलिस थाना शास्त्रीनगर, जोधपुर में तुरन्त FIR दर्ज करायी गयी, जिसके उपरांत अरेबिया राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स यूनियन के महासचिव एवं राजस्थान बेफी के उप महासचिव दीपक शर्मा के नेतृत्व में टीम अरेबिया तुरंत पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर के समक्ष पहुंची व बैंक कार्य के दौरान इस अधिकारी पर हुए हमले पर तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया । संगठन के अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भी टीम अरेबिया द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय, जोधपुर के समक्ष पहुंचकर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई । बेफी के प्रदेश उपमहासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रदेश बेफी के महासचिव जी एन पारीक, अरेबिया केंद्रीय नेतृत्व एवं बेफी के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. देबाशीष बसु चौधरी ने भी पुलिस आयुक

राजस्थान दिवस पर मूकबघिरों के साथ फाग महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर नूपुर संस्थान द्वारा आयोजित फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। फाग उत्सव का यह कार्यक्रम पिछले 6 वर्षो से नुपुर संस्थान द्वारा  मूकबघिरों  जन के लिए यह संस्थान करता आ रहा हैं, जिसमें ब्रज की पुष्प वर्षा होली के साथ ब्रज नृत्य का मनमोहक आयोजन किया जाता हैं। नुपुर संस्थान विगत दो दशक से मुख्य रूप से  मूकबघिरों  समुदाय को न्याय दिलाने व समाज की मुख्यधारा में शामिल कर समान अधिकार उपलब्ध कराने में प्रयासरत रहा है । अपनी सामाजिक प्रयासों की यात्रा में बधिर समुदाय की पुलिस व न्यायिक मामलों में मदद करने के साथ  उनकी निजता का विशेष ख्याल रखा जाता है । ऐसे में संस्था अपने विशेष प्रयासों को आमजन तक पहुचने के लिए वार्षिक कार्यक्रमों के मंच से लगातार जनजागृति के साथ समाज से जुड़े बहुउद्देश्यीय मुद्दों को भी उठाने का प्रयास निरंतर करती आ रही है । फाग महोत्सव एक ऐसा ही मंच है जहाँ बधिर समुदाय के हितार्थ किये गए सराहनीय कार्यो व संस्थान के सहयोगी व समाजसेवकों के द्वारा आमजन तक पहुचाने के साथ ही संस्कृति, लोक कला से जोड़े रखने के लिए वृंदावन की सुप्रसिद

इसलिए जरूरी है संकठा जैसे स्कूल शिक्षक की याद

चित्र
० प्रो.संजय द्विवेदी ०  भरोसा नहीं होता कि मेरे पूज्य गुरुदेव संकठा प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। बस्ती (उप्र) के सरस्वती शिशु मंदिर, रामबाग के प्रधानाचार्य रहे संकठा जी में ऐसा क्या था, जो उन्हें खास बनाता है? क्या कारण है कि वे अपने विद्यार्थियों के लिए हमेशा प्रेरणा देने वाली शख्सियत बने रहे। बहुत बालपन में उनके संपर्क में आनेवाला शिशु अपनी प्रौढ़ावस्था तक उनकी यादों और शिक्षाओं को भूल नहीं पाता।शिशु मंदिर व्यवस्था के इस पक्ष का अध्ययन किया जाना चाहिए कि पारिवारिक और आत्मीय संवाद बनाकर यहां के आचार्य गण जो आत्मविश्वास नयी पीढ़ी को देते हैं वह अन्यत्र दुर्लभ क्यों है? निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों से आए विद्यार्थियों में जो भरोसा और आत्मविश्वास संकठा जी जैसे अध्यापकों ने भरा, वह मोटी तनख्वाहें पाने वाले पांच सितारा स्कूलों के अध्यापक क्यों नहीं भर पा रहे हैं? हमने अपने सामान्य से दिखने वाले आचार्यों से जो पाया, उससे हम दुनिया में कहीं भी जाकर अपनी भूमिका शान से निभाते हैं, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी डिप्रेशन, अवसाद से घिरकर आत्महत्याएं भी कर रहे हैं। हमारी उंगलियां पकड़कर जमा

सिंधु समाज दिल्ली ने CAA कानून को लागू करने पर प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली ने सिंधी हिंदुओं और उनकी अनेको संगठनो, सिंधी पंचायतों, टिकाणे के साथ मिलकर सिंधु भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को CAA नागरिक संसोधन अधिनियम को लागू करने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष जगदीश नागरानी और महासचिव नरेश बेलानी ने बताया CAA कानून को लागू होने पर सबसे ज्यादा लाभ भारत में रहने वाले वो सिंधी परिवार जो किसी कारणवश बटवारे के समय भारत नहीं आये पर बाद में धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक होने की मजबूरी के कारण भारत आये  लेकिन उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली और वो आज अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह रहे हैं। इस कानून को बनने से अब उनको भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ़ हो गया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की मशहूर अधिवक्ता और कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मोनिका अरोड़ा ने CAA कानून के बारे में बारीकियों से बताया और कहा CAA कानून से भारत के किसी भी नागरिक की नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि भारत से बाहर धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता प्रदान के लिए है  इसलिए इस कानून से भारत के क

छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी है मैमराज़ी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली -मैमराज़ी एक ऐसी कहानी है जहां एक छोटे से मोहल्ले की औरतें मिल कर सबकी मदद करना चाहती है लेकिन वो मदद एक मुसीबत बन जाता है । लेखिका जयंती रंगनाथन द्वारा लिखित और और हेमंत अग्रवाल द्वारा निर्देशित मैमराज़ी का मंचन 7 अप्रैल को श्री राम सेंटर में किया जाएगा । नाटक की कहानी कुछ इस तरह से है शशांक दिल्ली से छोटे शहर में नौकरी के लिए आया है। उसके गेस्ट हाउस के पड़ोस में स्वीटी भाभी रहती हैं। जिसे आदत है दूसरे के पर्सनल लाइफ में घुसने की और नए ट्रेनी इंजीनियर के लिए लड़कियां फिक्स करने की, और यह सब वो सोशल सर्विस के नाम पर करती हैं।  महानगरों में स्टार्स के पीछे भागने वाले पैपराजियों की तरह शहर में आए एलिजिबल बैचलर के पीछे पड़ती हैं भाभियां उर्फ मैमराजी...क्या होता है जब शशांक का उससे पाला पड़ता है? हंसने-हंसाने-गुदगुदानेवाली रोमांटिक कॉमेडी का नाम है मैमराजी   नाटक के निर्माता और निर्देशक ,हेमंत अग्रवाल ने कहा , "जयंती रंगनाथन" जी के उपन्यास पर नाटक खेलना इसलिए सोचा के एक बिल्कुल अलग कहानी आज के परिवेश में लिखी गई है ।ये कहानी लोगों को हंसाएगी भी और सोचने