संदेश

नवंबर 23, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Drink & Drive नशे में सवा करोड़ की गाड़ी ठोक दी Delhi Car Accident { Qutub...

चित्र

कविता, कहानी, संवाद, गीत एवं नाटक की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ लिटरेरिया 2022

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - साहित्योत्सव लिटरेरिया 2022 के अंतिम दिन की शुरूआत चर्चित कथाकार किरण सिंह द्वारा अपनी कहानी ‘संझा' के पाठ द्वारा हुई। सत्र का संचालन स्मिता गोयल ने किया। इस दिन के संवाद सत्र का विषय था- ‘हाशिए पर खड़े लोग'। समाज के तमाम उपेक्षित वर्ग का मुख्य धारा द्वारा अवमानना और इस वर्ग का अपने अस्तित्व के लिए लागातार संघर्ष, लंबे समय से साहित्य का विषय रहा है। स्त्री विषयक चिंतक एव विचारक सुजाता विषय पर अपनी बात रखते हुए हाशिए के समाज की स्थिति का कारण इस समाज की विकल्पहीनता को बताती हैं। वे विभेदों के सम्मान पर जोर देती हैं । बजरंग बिहारी तिवारी ने कहा कि हिन्दी साहित्य की लम्बी परम्परा में आदिवासी सदैव उपस्थित रहा है लेकिन उनकी इंडिविजुअलटी को रेखांकित नहीं किया गया।  दलित विमर्श में एक महत्पूर्ण नाम प्रज्ञा दया पवार ने कहा कि परम्परा की दूसरी खोज हाशिए पर खड़े लोगों द्वारा ही होती है। दलित समाज में वे महात्मा ज्योतिबा फुले व अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका को‌ रेखांकित करना नहीं भूलतीं ।‌ बनास जन के संपादक पल्लव लघु पत्रिका की भूमिका और उसकी वर्तमान स्थिति

प्रथम स्थान उत्तर रेलवे स्काउट ग्रुप, द्वितीय स्थान सुभाष ग्रुप तथा तृतीय स्थान कमला नेहरू ने प्राप्त किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   ‌बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर के तत्वावधान में स्काउट कुटीर के प्रागढ़ में 6वीं जिला रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली का उद्घाटन विेवेक गुप्ता अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) मुख्य जिला आयुक्त इज्जतनगर द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि  विेवेक गुप्ता ने जिला, स्काउट वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन एवं श्रीमती नीतू जिला आयुक्त,गाइड और वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, इज्जतनगर की गरिमामई उपस्थिति में खुशहाली व शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया। रैली उद्घाटन की कड़ी में मुख्य अतिथि ने स्काउट ध्वज फहराकर स्काउट/गाइड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रतिभागी स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह का मंत्र मुग्ध कर दिया। 6वीं जिला रैली का आयोजन रैली‌ प्रमुख विवेक गुप्ता, रैली निदेशक स्काउट , सनत जैन, रैली निदेशक, गाइड, श्रीमती नीतू के कुशल मार्ग दर्शन में यह रैली 25 नवम्बर की जायेगी। रैली के सफल आयोजन में विपिन सोलकी जिला सचिव, अनिल सेठ जिला संगठन आयूक

विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को ऊषा केबल के माध्याम से कम किया जा सकता है - अमन गुप्ता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्रॉंड ऊषा केबल ने शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर और हैलोजन फ्री वायर को भारतीय बाजार में उतारा है। ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमने भारतीय मानक को ध्यान मे रखते हुए शोलर वायर व्हाइट कॉपर केबल एवं टेफलॉन वायर को भरतीय बाजार में उतारा है, टेफलॉन वायर केबल हीट रेजिस्टेन्ट होता है  इसके ऊपर की प्लास्टिक फायर प्रूफ होती है और यह किसी भी टेम्परेचर को बरदास्त कर सकती है, हैलोजन फ्री वायर किसी परिस्थिति में अगर बिल्डिंग में आग जाती है तो यह केबल आसानी से आग नही पकड़ती और धुंआ बहुत ही कम मात्रा में छोड़ता है जिसकी वजह से दम घुटने वाली समस्या में आसानी से इस केबल के माध्यम से निजात पाया जा सकता है। अमन गुप्ता ने कहा की हमारी इन केबल को इस्तेमाल करने के बाद विल्डिंग में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।

आयुर्वेद में ऋतुचर्या का विधान पूरे वर्ष कैसे रहें स्वस्थ

चित्र
० योगेश भट्ट ०   आयुर्वेद का मुख्य प्रयोजन स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना तथा रोगी मनुष्य के रोग की चिकित्सा करना है। इस प्रयोजन की सम्पूर्ति हेतु आचार्यो ने दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या का विधान बताया है आयुर्वेद में काल को वर्षा, शरद, हेमन्त, शिशिर, बसन्त, ग्रीष्म इन छः ऋतुओं में बाँटा गया है। इन ऋतुओं में पृथक-पृथक् चर्या बतायी गयी है। यदि मानव इन सभी का ऋतुओं में बतायी गयी चर्याओ का नियमित व विधिपूर्वक पालन करता है, तो किसी प्रकार के रोग उत्पन्न होने की सम्भावना नहीं रहती है, अन्यथा अनेक मौसमी बिमारियों से ग्रसित हो जाता है। मौसम के बदलाव के साथ ही खान-पान में बदलाव जरूरी है, ये बदलाव करके मौसमी-रोगों से बचा जा सकता है। शिशिर ऋतुचर्या समय - माघ, फाल्गुन (जनवरी, फरवरी) सम्भावित राेेग - अधिक भूख लगना, होंठ, त्वचा तथा बिवाई फटने लगती है। सर्दी व रूखापन, लकवा, बुखार, खांसी, दमा आदि रोगों की सम्भावना बढ़ जाती है। पथ्य आहार-विहार (क्या सेवन करें ?विविध प्रकार के पाक एवं लड्डू, अदरक, लहसुन की चटनी, जमींकन्द, पोषक आहार आदि सेवन करें। दूध का सेवन विशेष रूप से करें। तैल मालिश,

भारतीय विरासत की सांस्कृतिक पहचान को पुन: आविष्कृत करने को कटिबद्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुम्बई   -  'प्रत्यय' अर्थात समूचे भारत के लिए अटूट आत्मविश्वास के साथ सशक्त राष्ट्र के पुनर्निर्माण का समय अब आ गया है । देश के युवा वर्ग के सपनों का ही प्रतीक के रूप में आज अयोध्या का पुनर्निर्माण तथा उज्जैन कोरीडोर जैसा उपक्रम है । कुलपति प्रोफेसर वरखेडी ने यह भी कहा कि भारतवर्ष आरंभ से ही अनेकता में एकता का देश रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा सारस्वत अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार में राजयपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा अध्यात्मिक गुरु स्वामी अभिषेक ब्रहचारी ने भी अपने महत्त्वपूर्ण विचार रखें । साथ ही साथ युुवा नेता और समाज सेवी रोहित कुमार सिंह भी अपने विचार रखे । संस्कृत विश्वविद्यालय तथा भारती विद्या भवन,मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में ' न्यू प्रोस्पेक्टस ऑफ इंडिक इन्टेलेक्चुअल हेरिटेज ' को लेकर इससे जुड़ी विकास यात्रा। सीएसयू , दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेडी की अध्यक्षता में आरंभ मुम्बई से हुआ । कुलपति प्रोफेसर वरखेडी ने कहा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भारतीय विरासत की इस सांस्कृतिक पहचान को पुन: आविष्कृत करने को कटिबद्ध है ,ताकि

सुप्रीम कोर्ट ने 400 करोड़ रुपये की राशि SFIO के तहत रखने को कहा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली- पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के पक्ष में आए इस फैसले को ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है, जिसने हीरा ग्रुप की संपत्तियों को सीईओ आलिमा डॉ. नोहिरा शेख को सौंप दिया। डॉ. नोहिरा शेख ने एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप कंपनी की संपत्तियों और उनके खातों पर ताले और फ्रीजिंग बोर्ड लगा देंगे तो कोई कैसे पैसे दे पाएगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों को आदेश दिया और कहा कि अब से केवल एसएफआईओ जांच एजेंसी को ही हीरा ग्रुप मामले में हस्तक्षेप करने का अधिकार होगा  और सभी एजेंसियों को आदेश दिया कि हीरा ग्रुप में आपका हस्तक्षेप अनावश्यक है और दूसरे बड़े आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हीरा ग्रुप की सभी 87 महंगी संपत्तियों, जिन पर एजेंसी ईडी और अन्य ने अपने बोर्ड चिपकाए हैं, को हटा दिया जाए. अब हीरा ग्रुप के पास अपनी सभी संपत्तियों पर फ्रीहोल्ड अधिकार है। यहां से हीरा ग्रुप लोगों का पैसा चुकाने के लिए जो भी संपत्ति चाहे बेच सकता है।अब इसमें एजेंसियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। ये विचार हीरा ग्रुप के एक निवेशक मुतीउर्रहमान अजीज

सर्जरी के बिना बंद फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक उपचार

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  डॉ. चंचल शर्मा बताती हैं कि इंफर्टिलिटी का इलाज हर्बल दवाई और पंचकर्मा से किया जाता है। आयुर्वेद में उत्तरबस्ती चिकित्सा पंचकर्म पद्धति की सबसे बेहद लाभकारी है। उत्तर बस्ती थेरेपी (Uttar Basti) पंचकर्म की बढ़िया चिकित्सा विधि है। आयुर्वेद में बिना किसी चीर-फाड़ के इस विधि से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने पर ठीक किया जाता है। उत्तर बस्ती में योनी के जरिए यूटरस और फैलोपियन ट्यूब में औषधीय तेल और हर्बस डाला जाते है। इस थेरेपी के समय महिला को किसी प्रकार से कोई दर्द नहीं होता और नेचुरल तरीके से फैलोपियन ट्यूब भी खुल जाती है। साथ ही आईवीएफ और लैप्रोस्कोपी के मुकाबले में उत्तर बस्ती में कम खर्च आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी आईवीएफ के मुकाबले ज्यादा है। आज के समय में एक महिला के लिए प्रेगनेंट होना काफी मुश्किल हो गया है। आकड़ों के अनुसार, हर 10 में से 2 महिलाएं किसी न किसी वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या से जुझ रही हैं। कुछ महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है, जिसकी वजह से उनको कंसीव करने में दिक्कत आती है। ऐसी हालात का सामना कर रही थी दिल्ली की रहने

अहिंसा से ही विश्व का कल्याण संभव

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर - सिरसी रोड ढाका नगर अहिंसा से ही विश्व का कल्याण संभव अहिंसा का प्रशिक्षण जरूरी है हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैअहिंसा के रास्ते पर चलकर ही हर समस्या का समाधान हो सकता है यह संबोधन आवाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय अहिंसा प्रशिक्षण शिविर में आई न्यू ड्रीम स्कूल के प्रेक्षा हॉल में आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा प्रशिक्षण पुरस्कार प्राप्त अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य छात्र-छात्रा संसद को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा आभाव और तनाव हिंसा का कारण है इस पर शांडिल्य ने स्मरण शक्ति के विकास के लिए महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया इन्होंने विद्यार्थियों को संकल्प शक्ति मुद्रा एवं विविध आसनों का प्रयोग करायाअध्यापिका अनुश्री ने कहा की शांडिल्य द्वारा बताए गए छोटे छोटे प्रयोग को जीवन में प्रतिदिन करते रहना चाहिए क्योंकि हृदय परिवर्तन प्रशिक्षण से ही संभव है विद्यार्थी रोज प्रयोग करेंगे तब सुनिश्चित लाभ मिलेगा स्वागत भाषण अध्यापिका बीना पांडे ने की जबकि हम आपके आभारी है से प्रयोग संपन्न हुआ विद्यार्थी अनवरत वर्गीय नियम का संकल्प भी कराया गया

बिनोद कुमार बने पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली : कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में बिनोद कुमार की नियुक्ति को 21 नवंबर, 2022 से तीन वर्ष की अवधि के लिए मंजूरी दी है।  बिनोद कुमार, रांची विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं और उन्होंने एनआईबीएम से बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है तथा वे जीएआरपी (यूएसए) से वित्तीय जोखिम प्रबंधक (एफआरएम) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट सदस्य (सीएआईआईबी) हैं। कुमार ने वर्ष 1994 में पंजाब नैशनल बैंक से प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में अपनी बैंकिंग यात्रा की शुरूआत की और 28 वर्षों से बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें 28 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविधतापूर्ण बैंकिंग का अनुभव प्राप्त है, जिसमें शाखा और प्रशासनिक कार्यालय से लेकर जोखिम प्रबंधन, क्रेडिट आदि शामिल हैं। उन्होंने शाखा कार्यालय: डीआईएफसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में भी कार्य किया है और इससे पूर्व वे पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कॉर्पोरेट क्रेडिट प्रभाग का नेतृत्व कर रहे थ

फोर्टी महिला विंग ने दिया अंगदान का संदेश

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /   महिला जीवन देती है जगजननी है इसीलिए महिलाएं आगे बड़े अंगदान जागरूकता मिशन से जुड़ अपने जगजननी स्वरूप की सार्थकता को नया आयाम दे।  फोर्टी वूमेन विंग द्वारा फोर्टी कार्यालय में रानू श्रीवास्तव अध्यक्ष फोर्टी वूमेन विंग एवम ललिता कुच्छल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी वूमेन विंग की अध्यक्षता में अंगदान जागरूकता संबंधी सत्र रखा गया जिसमे भावना जगवानी कन्वेनर और अनीता हाडा ,मोहन फाउंडेशन मुख्य अतिथि रही।  अनीता हाडा ने फोर्टी महिला विंग की सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा बताया कैसे उन्होंने स्वयं अपने बेटे को अपनी किडनी दे जीवन दिया है और आज वह दोनो स्वस्थ है,इसी के साथ उन्होंने बताया की समाज में अंगदान को ले कर कई भ्रांतियां है जिन्हे सब के सहयोग से दूर किया जा सकता है। मोहन फाउंडेशन का मिशन समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता लाना है ।फ़ोर्टी महिला विंग की महिला सदस्यों ने इस सत्र को जानकारी पूर्ण बताया एवम मोहन फाउंडेशन डायरेक्टर अनीता हाडा द्वारा सत्र को बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया,आगे भी इस तरह के सत्रों के आयोजन करने के प्रस्ताव रखे। फोर्टी वूमेन विंग की एडव

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी की 37 साल बाद पहली बार स्थापना दिवस मनाये जाने का निर्णय

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  28 नवम्बर को अकदामी की स्थापना के 37 साल बाद पहली बार स्थापना दिवस मनाये जाने का निर्णय किया है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम 27 को परिसंवाद एवं 28 को जवाहर कला केंद्र में ब्रज की लोक मंचीय विधाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित भव्य रूप में मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्य अथिति के लिए आमंत्रित किया गया है अध्यक्षता शिक्षा, कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री बी डी कल्ला करेंगे।   राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी जयपुर द्वारा साधारण सभा एवं कार्य समिति की बैठक में लिए गएँ निर्णय के अनुसार अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण शर्मा एवं सचिव गोपाल गुप्ता ने सलाहकार समिति की घोषणा कर सभी को पत्र जारी कर दिए हैं।  सचिव गोपाल गुप्ता ने बताया कि करीब नौ साल के अंतराल के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि पहल पर गठित अकादमी के कार्यों को द्रुत गति से सञ्चालन के लिए सलाहकार समिति का गठन किया गया है। समिति में ब्रज क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों को लिया गया है ताकि उनके अनुभवों का लाभ अकादमी को मिल सके। उन्होंने बताया कि सलाहकार समिति में लिए गए सभी सद