फोर्टी महिला विंग ने दिया अंगदान का संदेश

० आशा पटेल ० 
जयपुर /  महिला जीवन देती है जगजननी है इसीलिए महिलाएं आगे बड़े अंगदान जागरूकता मिशन से जुड़ अपने जगजननी स्वरूप की सार्थकता को नया आयाम दे। फोर्टी वूमेन विंग द्वारा फोर्टी कार्यालय में रानू श्रीवास्तव अध्यक्ष फोर्टी वूमेन विंग एवम ललिता कुच्छल जनरल सेक्रेटरी फोर्टी वूमेन विंग की अध्यक्षता में अंगदान जागरूकता संबंधी सत्र रखा गया जिसमे भावना जगवानी कन्वेनर और अनीता हाडा ,मोहन फाउंडेशन मुख्य अतिथि रही। 

अनीता हाडा ने फोर्टी महिला विंग की सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा किए तथा बताया कैसे उन्होंने स्वयं अपने बेटे को अपनी किडनी दे जीवन दिया है और आज वह दोनो स्वस्थ है,इसी के साथ उन्होंने बताया की समाज में अंगदान को ले कर कई भ्रांतियां है जिन्हे सब के सहयोग से दूर किया जा सकता है।
मोहन फाउंडेशन का मिशन समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता लाना है ।फ़ोर्टी महिला विंग की महिला सदस्यों ने इस सत्र को जानकारी पूर्ण बताया एवम मोहन फाउंडेशन डायरेक्टर अनीता हाडा द्वारा सत्र को बहुत अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया,आगे भी इस तरह के सत्रों के आयोजन करने के प्रस्ताव रखे।

फोर्टी वूमेन विंग की एडवाइजर श्रीमती उषा अग्रवाल ने इस सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वासन दिया की आगे भी इसी तरह के सत्रों का आयोजन फोर्टी महिला विंग द्वारा किया जाएगा जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग कों जागरूक किया जा सके। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनीता का कहना है की यह आयोजन शिक्षाप्रद है,समाज में महिलाओ को ही नही अपितु सभी वर्गो को जागरूक होना आवश्यक है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

बेफी व अरेबिया संगठन ने की ग्रामीण बैंक एवं कर्मियों की सुरक्षा की मांग

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस