अंग्रेजी माध्यम के 200 विद्यालयों को लीड से दिए जाएंगे नि:शुल्क लाइसेंस
" सेव अवर स्कूल्स" अभियान के तहत लीड स्कूल@होम यह ऑनलाइन प्रोग्राम पात्र विद्यालयों को उनकी कक्षाएं वास्तविक रूप में शुरू होने तक नि:शुल्क दिया जाएगा। इस ऑनलाइन प्रोग्राम को चलाने के लिए जरुरी सभी बुनियादी सुविधाएं और शिक्षकों को आवश्यक सभी प्रशिक्षण भी पात्र विद्यालयों को प्रदान किया जाएगा। यह विद्यालय सीबीएसई या राज्यों के शिक्षा मंडलों से संबद्ध हो सकते हैं। नयी दिल्ली : वर्तमान मुश्किल दौर में कम खर्च में चलाए जाने वाले अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें उनके छात्रों की शिक्षा में रूकावट न आए इसलिए प्रौद्योगिकी लाना और शिक्षकों को प्रशिक्षण देना जरुरी बन चूका है। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती रहे इसलिए इन विद्यालयों के प्रयासों का समर्थन करने के लिए लीड स्कूल (LEAD School) ने कदम बढ़ाया है। भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन विद्यालय - लीड स्कूल@होम प्रोग्राम (LEAD School@Home program) चलाने वाले लीड स्कूल ने देश भर के कम खर्च में चलाए जाने वाले 200 निजी विद्यालयों को नि:शुल्क लाइसेंसेस देने की घोषणा की...