क्लाउडकनेक्ट कम्युनिकेशंस का ऑडियो, वीडियो और वेब कॉन्फ्रेंसिंग सॉल्युशन
नयी दिल्ली : रिमोट वर्किंग इकोसिस्टम के इनेबलर के रूप में नेतृत्व की स्थिति को मजबूती देते हुए भारत के पहले फुली रेगुलेटरी कम्प्लायंट मोबाइल-फर्स्ट वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर ने वीकॉन्फ्रेंस लॉन्च किया है। अत्याधुनिक व्हाइट-लेबल सॉल्युशन वीकॉन्फ्रेंस ब्रांड्स के लिए एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वेबिनार को ‘कनेक्ट. कोलेबोरेट. ऑर्केस्ट्रेट.’ में सक्षम बनाता है। कोविड-19 के प्रकोप के बीच कई कंपनियों ने रिमोट वर्किंग मॉडल को अपनाया है। अपनी टीमों से जुड़ने और व्यापार की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए कंपनियां ज्यादा से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉल्युशन पर निर्भर कर रही हैं। भारत में स्थापित और पोषित क्लाउडकनेक्ट कम्युनिकेशंस एक देशी सॉल्युशन प्रदान करता है जो तकनीकी रूप से मजबूत और अत्यंत सुरक्षित दोनों है। प्लेटफ़ॉर्म का वेबआरटीसी-बेस्ड ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस रूम जो डेटाग्राम ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (डीटीएलएस) और सिक्योर रियल-टाइम ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल (एसआरटीपी) दोनों का इस्तेमाल करता है। यह मॉडरेटर्स को ‘मॉडरेटर-ऑन्ली एक्सेस, वन-टाइम पासवर्ड और पिन, कॉन्फ्रेंस रूम लॉक और यूजर ब्लॉकिंग