संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इस सदी के अंत तक बढ़ेगा भारी जल संकट

चित्र
० सुरेश भाई ०  वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21वीं शदी के अंत तक जल ढूंढने पर भी मुश्किल से प्राप्त होगा।यही कारण है कि लगभग 100 मिलियन लोग जल की कमी की सीमा पर खड़े हैं। इसलिए संयुक्त राष्ट्र संघ और नीति आयोग के अनुसार भविष्य में पानी की कुल उपलब्धता के चलते आपूर्ति दुगना बढ़ सकती है।इसलिए सचेत किया जा रहा है कि भारत की 40 फीसदी आबादी को 2030 तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं होगा।यह संकेत एक तरह से सही साबित इसलिए भी है कि जलस्रोत और नदियां प्रदूषण,अतिक्रमण,शोषण की मार झेल रही है। ध्यान रहे कि भारत में दुनिया की 18 फ़ीसदी आबादी रहती है। जहां केवल चार फ़ीसदी साफ पानी है। इसमें से भी 80 फीसदी पानी कृषि के लिए उपयोग किया जा रहा है।ऐसे में यदि पानी को बचाने के प्रयास नहीं हुए तो जन जीवन संकट में पड़ जाएगा। बीते दिनों भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल निकायों की गणना भी की गई थी।जिसके अनुसार देश में कुल 24,24,540 जल निकाय है। इसमें सबसे अधिक 7.47 लाख तालाब व जलाशय पश्चिम बंगाल में है।सबसे कम 134 सिक्किम में है। और 188 चंडीगढ़, 893 दिल्ली, 993 अरुणाचल में है।इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 24

राजस्थान गौरव’’ सम्मान से 31 विभूतियां अलंकृत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से 30 वर्ष से अनवरत आयोजित हो रहे राजस्थान गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश की 31 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव‘‘ के अलंकरण से विभूषित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की विभूतियों को सम्मानित करना अपने आप में एक अतुलनीय कार्य है और संस्कृति युवा संस्था पिछले 30 वर्षों से राजस्थान की विभिन्न प्रतिभाओं को गरिमापूर्ण तरीके से ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित कर रही है। ये अपने आप में एक अनूठा कार्य है। उन्होने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का दायित्व युवाओं पर है और जिन्हे आज सम्मानित किया गया है ये सब प्रतिभायें राजस्थान का नाम रौशन कर रही है। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व हैं और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाओं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रौशन कर रही हैं वे भी प्रोत्साहित होगी और उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढ़ी को मार्गद

बसन्त व्याख्यानमाला में 'भारतीय भाषाओं में अंतर संवाद और अनुवाद पर विमर्श'

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल। हम भारतीय जन्मना बहुभाषी हैं और बहुभाषिकता हमारी शक्ति है। बहुभाषिकता हमारे संस्कार में है। वे यहां मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा हिंदी भवन, भोपाल में आयोजित बसंत व्याख्यानमाला के अंतर्गत आयोजित' भारतीय भाषाओं में अंतर संवाद और अनुवाद' विषय पर आयोजित था । सत्र के अध्यक्ष रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपतिडॉ.संतोष चौबे रहे। सत्र में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.खेम सिंह डहेरिया, लेखक डा.श्रीराम परिहार, डा.रंजना अरगड़े ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि भारत जैसे बहुभाषी देश में हमारा किसी एक भाषा के सहारे काम नहीं चल सकता। यही भाषागत बहुलता हमारी भाषाई समृद्धि का बोध कराती है। बहुभाषी युवाओं के लिए अवसरों के अनेक द्वार स्वत: खुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय अनुवाद का समय है। इससे भाषाई सद्भाव भी स्थापित हो रहा है। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि हमें भारत को सिर्फ बीपीओ और आऊटसोर्सिंग के जरिए तकनीकी विश्व शक्ति नहीं बनाना है,  बल्कि उसे एक ज्ञान समाज में तब्दील करना है। तकनीक,भारत में सामाजिक

हेल्प केर फाउंडेशन और महात्मा गांधी सम्मान अन्न दान की तरफ़ से रमज़ान का राशन किट डोनेट किया

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी  ०  मुंबई : मुंबई के बांद्रा वेस्ट में हेल्प केर फाउंडेशन और महात्मा गांधी सम्मान अन्न दान के फाउंडर अध्यक्ष शबनम शेख द्वारा जरुरतमंदों को रमज़ान का राशन डोनेट किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस शेर्लिन चोपड़ा, एक्टर अजगर अली, भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महाराष्ट्र अध्यक्ष और पत्रकार संघ वेलफेयर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट, दिलशाद एस खान, एडवोकेट शाहबाज खान, इमरान पवार, वसीम खान, शमा शेख, फिज़ा शेख के साथ साथ कई नामी गिरामी सख्सियात मौजूद रहेl इन मेहमानों के हाथों से जरुरतमंद लोगों को राशन डोनेट किया गया। रमज़ान के महिने में सभी छोटे बड़े मुस्लिम लोगों के घर में अल्लाह की रहमतें नाजिल होती है और सबके घरों में बरकतें नाजिल हो जाती है  लोग तो रमज़ान आने से पहले ही अपने घरों में रमज़ान का सामान ले आते हैं लेकिन जरुरतमंद लोग रोज मर्रा का काम कर के अपना और अपने घरवालों का पेट पालते हैं ऐसे लोग कहां से राशन लाएंगे ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्प केर फाउंडेशन के फाउंडर अध्यक्ष शबनम शेख ने राशन किट डोनेट करने का काम किए।

देश की 500 बड़ी कंपनियों पर 50% टैक्स लगाऐं सम्मेलन में लिया संकल्प - न ड्रग्स लेंगे, न लेने देंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  अमृतसर । नशा मुक्त भारत आंदोलन की पंजाब इकाई द्वारा अमृतसर के रतन सिंह चौक, आबादी करमपुरा में नशा मुक्त भारत आंदोलन की राष्ट्रीय संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की अध्यक्षता में तथा कर्नाटक विधानसभा के पूर्व उप-सभापति एवं विधायक बी आर पाटिल, भाकियू (उग्रहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहां, मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।  विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा नशा मुक्ति के संदेश के साथ हुई। सभी धर्म गुरुओं ने बताया कि उनके धर्म में नशा करना निषेध है इसके बावजूद भी नशे का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी ने गांधी जी का उल्लेख करते हुए कहा कि शराब के सेवन से मनुष्य के शरीर और बुद्धि के साथ-साथ आत्मा का भी नाश हो जाता है। शराबी अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है।  नशा मुक्त भारत आंदोलन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार से कानूनी तौर पर नशाबंदी लागू करने, सभी तरह के नशे का उत्पादन करने वाले केंद्रों को बंद करने, सभी स्कूलों और कॉलेजों में डोप टेस्ट केंद्र खोलने,

दिल्ली एवं एन.सी.आर. के 850 से ज्यादा बच्चों ने ‘आओ कहानी बुने’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

चित्र
  ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ; साहित्य अकादेमी द्वारा विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव के रूप में मनाए साहित्योत्सव 2024 का समापन हुआ। छह दिवसीय इस समारोह का अंतिम दिन दिव्यांग लेखकों के नाम रहा। दिव्यांग लेखकों को राष्ट्रव्यापी मंच प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय दिव्यांग लेखक सम्मिलन का आयोजन किया गया। वहीं बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए दिल्ली एवं एन.सी.आर. के 850 से ज्यादा बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘आओ कहानी बुने’ कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रमों में गोपी चंद नारंग के जीवन और कृतित्व पर परिसंवाद, बहुभाषी, बहुसांस्कृतिक समाज में अनुवाद, भारत की भाषाओं का संरक्षण, भारतीय संदर्भ में पुनर्लेखन/पुनःसृजन के रूप में अनुवाद, भारतीय अंग्रेज़ी लेखन और अनुवाद के अतिरिक्त भारतीय वाचिक महाकाव्य एवं स्वातंत्र्योत्तर भारतीय साहित्य पर चल रही राष्ट्रीय संगोष्ठियों का भी समापन हुआ। इस समारोह को दुनिया का सबसे बड़ा साहित्योत्सव मानते हुए आइंस्टीन वर्ल्ड रिकार्डस, दुबई की टीम ने समारोह में इस विश्व कीर्तिमान का प्रमाण-पत्र साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष माधव कौशिक,

कवि लक्ष्मी कांत कमल नयन का मनाया गया जन्मदिन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सुल्तानपुर जिले के ग्राम मल्हीपुर के रहने वाले कवि लक्ष्मीकांत "कमल नयन" के जन्मदिवस पर  लोगों ने उन्हें अपनी बधाई दी। कमल नयन कवि एवं श्रेष्ठ कवि सम्मेलन कार्यक्रम के संयोजक हैं। उन्हें बधाई देने वाले व्यक्तियों में कवयित्री डॉ नीलिमा पांडे ,कवयित्री प्रो.कुसुम तिवारी , कवयित्री सुमन दूबे, सायर सागर त्रिपाठी जी ,प्रो.अंजनी कुमार द्विवेदी मिडिया प्रभारी बिकास मिश्रा  भाजपा किसान मोर्चा कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ,सुनील तिवारी गायक, नीलेश ज्वाला,अनूप त्रिपाठी पत्रकार, निशा सिंह ,विपुल मिश्र, राहुल सिंह भारतीय सैनिक कवि,नीरज पांडे,अशोक बेशर्म, सम्राट पाल,विभा सिंह ,सुनील सौम्या ,विपिन शर्मा ,शिवोम शुक्ला,समिक्छा शर्मा, सुमित्रा, रानी मिश्रा, किरन मिश्रा, नीतू पांडे ,आंनद पांडे ,सुनिता चतुर्वेदी ,सरला शर्मा,अनूप सिंह, सिध्येस्वर,अखिलेश पांडे ,डा.सपना मिश्रा, राकेश पांडे आदि ने "कमल नयन" को पुष्प गुच्छ दे कर बधाई दिए और लक्ष्मी कांत "कमल नयन" ने सभी महानुभावों का तहे हृदय आभार किया।

MASSH और जवाहर फाउंडेशन सवेरा रन फॉर गुड को अपना समर्थन दिया

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : MASSH (मिनिमल एक्सेस स्मार्ट सर्जरी हॉस्पिटल) और जवाहर फाउंडेशन ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित सवेरा रन फॉर गुड 2.0 को अपना समर्थन दिया, सभी एक साझा समर्पण के साथ एक साथ आए। इवेंट के मेडिकल पार्टनर के रूप में MASSH ने सभी प्रतिभागियों को व्यापक आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिससे इवेंट के दौरान उनकी भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित हुई। टीम ने दो अत्याधुनिक एम्बुलेंस तैनात कीं, जिनमें से प्रत्येक में अनुभवी डॉक्टर तैनात थे। एक एम्बुलेंस को आपात स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए रणनीतिक रूप से कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया था, जबकि दूसरी आपात स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया के लिए प्रतिभागियों का बारीकी से अनुसरण कर रही थी। मोच और अन्य प्राथमिक चोटों से तुरंत निपटने के लिए फिजियोथेरेपी टेंट, महत्वपूर्ण जांच कोने और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए गए थे।  मानसी बंसल झुनझुनवाला, जो वर्तमान में संस्था के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं, ने 30 अप्रैल तक पंजीकृत प्रतिभागियों को मानार्थ स्वास्थ्य जांच भी प्रदान की। इसके अलावा, एक फाउं

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने -पेट्रोल, डीजल पर राजस्थान में “एक राज्य, एक कीमत” प्रभावी होने को बताया ऐतिहासिक,मुख्यमंत्री का जताया आभार | वैट दरों में कमी से मिलेगी सभी प्रदेशवासियों को राहत, अलग-अलग दरों की विसंगति दूर होने से सीमावर्ती जिलों को मिलेगा लाभ | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर आभार जताया। एसोसिएशन के सदस्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने और “एक राज्य, एक कीमत” को लागू करने को बहुप्रतीक्षित एवं ऐतिहासिक कदम बताया। सदस्यों ने मुख्यमंत्री को साफा पहना कर तथा मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन का कल्याण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा हमारी डबल इंजन सरकार डबल स्पीड से काम कर आम जन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पेट्रोल व डीजल पर वैट में कमी की गई है, जिसका फायदा सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में विसंगति दूर करने के निर्णय से सीमावर्ती जिलों के लोगों तथा प

किसान आयोग का अध्यक्ष बनने पर सी.आर. चौधरी को सहकार नेता आमेरा ने दी बधाई

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री , नागौर सांसद व आरपीएससी चेयरमैन सी आर चौधरी को राज्य किसान आयोग का अध्यक्ष पद दायित्व मिलने पर ऑल राजस्थान कोआपरेटिव बैंक इम्प्लॉयिज यूनियन व ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव , ऑल इण्डिया कोपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बधाई दी | सहकार नेता आमेरा ने विश्वास जताया है कि सी आर साहब के किसान पृष्ठ भूमी मारवाड़ ग्रामीण संवेदना से व प्रशासकीय अनुभव से किसानों के लिए सहकारिता से समृद्धि में विभिन्न नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू किया जावेगा , बीमा योजनाओं में सुधार कर उपयोगी बनाया जाएगा ,बीमा प्रीमियम को तर्क संगत बनाया जाएगा ,  किसानों के बीमा कम्पनियों में वर्षों से लंबित बीमा क्लेम भुगतान जारी करवाया जाएगा , नाबार्ड से किसानों के लिए सहकारी बैंकों को जारी फ़सली ऋण पुनर्वितरण की सीमा बढ़वाई जाएगी , नये किसानों को अधिकाधिक मेंबर बनवाकर राज्य में ओसत सहकारी ऋण सीमा एक लाख तक लाई जायेगी , प्रदेश में किसानों के लिए बीमा अनिवार्य की जगह ऐच्छिक करवाया जाएगा , किसानों को प्राकृतिक आपदा ,अनाव

Jaipur दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर के रविन्द्र मंच पर इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम लगा हुआ है. हस्तलिखित इस अनूठी कुरान की लंबाई करीब साढ़े 10 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 7.6 फीट है. इस कुरान का वजन करीब ढाई क्विंटल है और इसे उठाने के लिए 20 से 25 लोगों की मदद लेनी होती है. दरअसल इन दिनों रविंद्र मंच की हीरक जयंती के अवसर पर 4 दिवसीय के "रंग उत्सव " समारोह में इस कुरान की नुमाइश लगी हुई है |  जयपुर के रविंद्र रंगमंच पर रंग उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र अल्फी कुरान बनी हुई है. यह अल्फी कुरान 32 पेज की है. इसे तैयार करने वाले मोहम्मद शेर खान की ओर से यह दावा किया गया है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हस्तलिखित कुरान है. यह कुरान राजस्थान मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरेबिक पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट टोंक की ओर से प्रदर्शित की गई है. और यह बनी भी टोंक में ही है | उन्होंने बताया की 32 पेज की इस कुरान के सभी पन्नों में 41 पंक्तियां हैं, जिनको नस्ख शैली में लिखा गया है. उन्होंने बताया की यह कुरान पूरे 2 साल में तैयार हुई थी, अल्फी कुरान को साल 2012 से शुरू क

प्रधानमंत्री मोदी कार्यकाल में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पैसा कम नहीं किया बल्कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बराबरी की बात कही थी, किन्तु पेट्रोल पर 1.34 रूपये से 5.35 रूपये तक तथा डीजल पर दो रूपये कम करने के निर्णय से अवगत कराया जो कि वादे के मुताबिक केवल ऊंट के मुँह में जीरे बराबर है। पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ौसी राज्यों के बराबर करने की जो गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी थी वह गारंटी फेल हो गई है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने का वादा किया था। जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जो गारंटी दी थी उस पर राजस्थान सरकार द्वारा लिये गये निर्णय ने गारंटी की सच्चाई उजागर कर दी है और साथ ही देश के सबसे बड़े घोटाले जिसे उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पश्चात् आमजन के समक्ष तथ्य आये हैं उसने देश के लोकतंत्र को जीवित रखने हेतु संजीवनी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी सभाओं में राजस्थान की तत्कालीन सरकार द्वारा मंहगाई कम करने हेतु किये गये कार्यों पर कटाक्ष करते हुये कहा था कि मोदी की गारंटी की है कि राजस्

16वीं राजस्थान विधानसभा की पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16वी राजस्थान विधानसभा के लिए पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन किया है। पत्रकार मंत्रणा समिति में सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया है । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि पत्रकार मंत्रणा समिति में सर्वश्री अरविंद शक्तावत, हर्ष खटाना, रोहित कुमार सोनी, शशि मोहन शर्मा, शोएब खान और संदीप दहिया को सदस्य मनोनित किया है। आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाचार प्रमुख दूरदर्शन केंद्र और समाचार प्रमुख आकाशवाणी केंद्र समिति के पदेन सदस्य होंगे।  समिति में सर्वश्री गुलाब बत्रा, भुवनेश जैन, मुकेश माथुर, रोहित परिहार, पुरुषोत्तम वैष्णव, एल एल शर्मा, प्रताप राव, सुधीर शर्मा और पंकज सोनी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति समाचार पत्र प्रतिनिधियों के संबंध में राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा में स्थान दिए जाने, उनके बैठने और पत्रकारों से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सलाह देगी।

संतोष शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जैमनी द्वारा तुरन्त प्रभाव से संतोष शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। संतोष शर्मा कांग्रेस के जाने माने वरिष्ठ नेता और राज्यपाल रहे स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा की पोत्र वधु है और उन्हें नेतृत्व की ट्रेनिंग परिवार में ही अपने श्वसुर पूर्व मंत्री और खादी एवं ग्रामौद्योग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा के साथ काम करते हुए मिली है | निश्चित ही उनका यह अनुभव राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में संगठन को भी भरपूर मिलेगा और ये सफल अध्यक्ष साबित होंगी |प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम जैमिनी ने संतोष शर्मा को निर्देश दिया है कि आप तुरन्त प्रभाव से सभी जिलों की महिला जिलाध्यक्ष एवं महिला प्रदेश कार्यकारिणी का मनोनयन कर समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करें। 

समर्पण संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा सहायता के तहत हर वर्ष की तरह शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12 तक स्कूल विद्यार्थियों और B.A., B.com , B.sc, LLB, MBBS, B.Tech, IIT आदि कोर्स के कॉलेज विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार किताबें, फीस के चैक, स्टेशनरी, स्कूल बैग, नोट बुक्स आदि भेंट की जायेगी । इसके लिए जरूरतमंद निर्धन विद्यार्थियों से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र संस्था के वर्किंग कार्यालय या वेबसाइट से प्राप्त किये जा सकते हैं ।पूर्ण विवरण के साथ फॉर्म भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है । विद्यार्थियों के चयन की वरिष्ठता के तहत सबसे पहले जिनके माता पिता नहीं है उन्हें लिया जायेगा । उसके बाद द्वितीय वरीयता में जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से पीड़ित है उन्हें लिया जायेगा । तृतीय वरिष्ठता में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी । इसके लिए आगामी 7 जुलाई 2024 को 10 वाँ शिक्षा सहायता व

पेट्रोल,डीजल पर वेट में 2 प्रतिशत की कमी,राज्य कर्मचारियों के भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।   प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगी। नई दरें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी हों गई हैं। आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। 12 लाख 40 हजार सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों के मंहगाई भत्ते में की वृद्धि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचन्द्र बैरवा के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वेट की कमी करने, अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर करने और सरकारी कार्मिकों को केन्द्र के समान 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने के महत्वपूर्ण निर्णय किये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलोें में लोगों को पेेट्रोल और

Rajasthan अब पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी पुलिस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पुलिस महानिदेशक यू आर साहू का कहना है की प्रदेश भर में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करते हुए सभी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक को इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है। पत्रकारों के साथ होने वाली घटनाओं के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। साहू ने कहा की पुलिस और मीडिया के मध्य लगातार आपसी संवाद के लिए कुछ नवाचार कार्यक्रम भी तैयार किए जाएंगे। साहू पुलिस हेडक्वार्टर में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने विचार रख रहे थे। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और पुलिस थानों में पत्रकारों के साथ घटित अपराध में तुरंत कार्यवाही बाबत जारी किया गया, पत्र भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी एवं वरिष्ठ पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को सौंपा। अभय जोशी ने कहा की गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम और पुलिस महानिदेशक यू आर साहू की पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर की गई पहल सराहनीय है।  इस पहल के बाद पत्रकार फील्ड में बेखौफ और दिलेरी के साथ अपने पत्रकारिता के कार्य को निष्पादित कर सकेगा। ये पत्रकारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। इस दौरा

पेट्रोल- डीजल पर केंद्र और राज्‍य सरकार की राहत का फोर्टी ने किया स्‍वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - भजन लाल सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कम किया है, तो दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने भी 2 रुपये प्रति लीटर उत्‍पाद शुल्‍क में कमी की है । लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र और राज्‍य सरकार की और से प्रदेशवासियों को यह बड़ी सौगात है। केंद्र के उत्‍पाद शुल्‍क और राज्‍य सरकार के वेट की कमी को मिलाकर प्रदेश में पेट्रोल 5 रुपये 40 पैसे से लेकर 7 रुपये 30 पैसे तक सस्ता होगा। इसके साथ डीजल भी 1 रुपये 34 पैसे से लेकर 4 रुपये 84 पैसे तक सस्ता होगा।  प्रदेश में पेट्रोल पर 31.04 और डीजल पर 19.30 प्रतिशत वेट था और केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क पेट्रोल पर प्रति लीटर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये था। अब वेट और उत्‍पाद शुल्‍क कम होने से उपभोक्ताओं के साथ पेट्रोल पंप संचालकों और उद्योग- व्‍यापार को राहत मिलेगी। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) ने भजनलाल सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि भजनलाल सरकार का डीजल- पेट्रोल सस्ता करने का फैसला स्वागत योग्य है। डीजल सस्ता होने से माल ढुलाई की लागत कम होगी। इसका

राष्ट्र की सांस्कृतिक एकता के अग्रदूत थे जगद्गुरु शंकराचार्य : प्रो.संजय द्विवेदी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  हंसराज कालेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा आयोजित जगद्गुरु शंकराचार्य व्याख्यानमाला कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। भारतीय शिक्षा समिति द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन प्रो.हरीश अरोड़ा ने किया। स्वागत व्याख्यान डा.नृत्यगोपाल शर्मा और आभार ज्ञापन डा.विजय कुमार मिश्र ने किया।  प्रो.संजय द्विवेदी का कहना है कि जगद्गुरु शंकराचार्य राष्ट्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता के अग्रदूत थे। भारतीय समाज के विविध सांस्कृतिक प्रवाहों को साथ लाकर उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण का मार्ग प्रशस्त किया।  ऐसे समय में जब समाज अपना आत्मविश्वास खो चुका था और आत्मदैन्य का शिकार था, जगद्गुरु शंकराचार्य ने उस महान राष्ट्र को उसकी अस्मिता से परिचित कराया। वेदों और उपनिषदों की ऋषि परंपरा का उत्तराधिकारी राष्ट्र कभी दीनता का शिकार नहीं हो सकता, इसका गौरवबोध करवाकर सोते हुए समाज को उन्होंने झकझोर कर जगाया। प्रोफेसर द्विवेदी ने कहा कि सिर्फ 32 साल की आयु में संपूर्ण देश का प्रवास, विपुल अध्ययन और लेखन के साथ चार मठों की स्थापना साधारण बात नहीं है।  उनके

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को CAA को कानून बनाने पर बधाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) के अध्यक्ष अशोक लालवानी सहित सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद और समाज सेवी सुरेश केसवानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव चन्दर लालचंदानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (संयुक्त राज्य अमेरिका) के अध्यक्ष अशोक निचानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (सिंगापुर) के अध्यक्ष वासुदेव परसराम चंडीरमानी, सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (कनाड़ा) के अध्यक्ष गुल आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को CAA को कानून बनाने पर बधाई दिया।  इस अवसर पर अशोक लालवानी ने बताया भारत पाकिस्तान के बटवारे के समय किसी भी कारण से पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिन्दु भारत नहीं आ पाए थे। परन्तु वहाँ की हालात के कारण बाद में भारत में कुछ सिंध में रहने वाले हिन्दु सिंधी भारत में आकर बस गये। बाद में आने वालों को भारत ने अपनी नागरिकता नही दिया जिस कारण हिन्दु सिंधी सरनार्थियों की तरह रह रहे थे। लेकिन अब CAA कानून बनने से बटवारे के बाद सिंध प्रांत से आये सभी को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया।