संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एआईसीबीईएफ़ ने की सहकारी बैंकों में नई भर्ती की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फ़ेडरेशन (एआईसीबीईफ़) का 37वाँ स्थापना दिवस देश व प्रदेश में सामाजिक सेवा कार्यों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि 26अप्रैल 1987 को कलकत्ता में AICBEF की स्थापना हुई थी । फ़ेडरेशन देश के सहकारी साख आंदोलन व सहकारी बैंक कर्मियों का एकमात्र राष्ट्रीय संगठन है । आमेरा ने बताया कि फ़ेडरेशन सहकारी साख आंदोलन तथा सहकारी बैंकों की आर्थिक सुदृढ़ता व सुशासन से जुड़े सभी नीतिगत मुद्दों को रिजर्व बैंक , नाबार्ड व भारत सरकार के सामने उठाता है , सहकारी बैंकों में पुनर्पूंजीकरण सहायता , वैधनाथन कमेटी , कर्मियों के लिए द्वि-पक्षीय वेतन समझौते , सेवा शर्ते , पद्दोन्नति नीति , मेडिकल सुविधा संगठन की ही देन है । उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों में भर्ती करने , पेंशन सुविधा लागू करने , ढाँचागत सुधार के लिए द्वि स्तरीय टू-टियर बैंकिंग करने , शाखा खोलने व आवास ऋण के लिए उदार मानक की माँग के लिए फ़ेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रीय आंदोलन किया जाएगा ।  आमेरा के नेतृत्व में ऑल राजस्थान

मणिपाल हॉस्पिटल का पंजीकरण हुआ निलंबित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है। मानव अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण की प्राधिकृत अधिकारी ने प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर को जारी पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र (फॉर्म-16 व 17) को निलंबित कर दिया। प्राधिकृृत अधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि मणिपाल हॉस्पिटल को मानव अंगों के प्रत्यारोपण के लिए ट्रांसप्लांट ऑफ ह्यूमन ऑर्गन एक्ट के तहत पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र जारी किए गए थे। विगत दिनों मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने का प्रकरण सामने आने के बाद इस मामले में फोर्टिस हॉस्पिटल से कार्मिक गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। यह कार्मिक पूर्व में मणिपाल हॉस्पिटल में भी कार्यरत था। मणिपाल हॉस्पिटल में भी मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए एनओसी प्राप्त करने में इस कार्मिक की भूमिका सामने आई है। मणिपाल हॉस्पिटल द्वारा प्राप्त एनओसी भी संदेह के दायरे में है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्

15 दिवसीय 8 देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का होगा आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा एवं अन्य सहयोगी ब्राह्मण संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह 1 मई से 15 मई तक आयोजित किया जायेगा। 15 दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न दिवसों पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगें। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया है कि इस बार ना केवल राजस्थान और देश में वरन विश्व के 8 प्रमुख देशों में भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन होगा।  ऐसा पहली बार होगा की विदेशो की धरती पर भगवान परशुराम की जय जयकार होगी और विभिन्न आयोजन होगें। जिसमें प्रमुख रूप से आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड, लंदन, कनाडा, इटली, अमेरिका, बैंकांग, दुबई, कतर में परशुराम जन्मोत्सव 10 मई अक्षय तृतीया को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा और देश की सभी राजधानियों में शस्त्र पूजन के आयोजन किये जायेगें। साथ ही राजस्थान प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों और तहसील, गांव ढाणी स्तर तक भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन किये जायेगे! भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ 01 मई क

आजिओ का 'हीरामंडी' से प्रेरित कलेक्शन लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  बेंगलुरु: प्रमुख फैशन ई-टेलर 'आजिओ' ने नेटफ़्लिक्स और संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' से प्रेरित एक सजातीय कलेक्शन की ख़ास पेशकश की घोषणा की है। यह आजिओ के हाउस ऑफ एथनिक्स के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है। इस कलेक्शन में लगभग 250 से अधिक विविध शैलियों के परिधान शामिल हैं, जो फिल्म के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं। इस कलेक्शन की खरीदारी शुरू हो गई है। आजिओ और नेटफ़्लिक्स के बीच इस साझेदारी का उद्देश्य उस दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करना और इसे बड़े पैमाने पर प्रशंसकों के लिए सुलभ बनाना है। आजिओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीथ नायर ने कहा कि संजय लीला भंसाली के काम में फैशन एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो अक्सर भारतीय संस्कृति,परंपरा और विरासत में बसे विषयों के बारे में बताता है। नेटफ़्लिक्स की एपीएसी की सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग पार्टनरशिप्स, शिल्पा सिंह ने बताया कि संजय लीला भंसाली की कहानियों में परिधान अपने आप में एक चरित्र हैं,  जो कहानी की गहराई बताती है। हीरामंडी से प्रेरित आजिओ हाउस ऑफ एथनिक्स का नया और बेहद ख़ास कलेक्शन पेश करने क

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 5 से 7 मई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने इस आयोजन में राजस्थान की पर्यटन विशेषताओं को मुख्य रूप से प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया। आयोजन में स्टेक होल्डर्स, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स प्रमुख है को राजस्थान की परंपरा के अनुसार आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोजन के दौरान कम से कम एक बार के भोजन में राजस्थान के व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल करने के निर्देश दिए। पंत ने कहा कि इस अवसर पर राजस्थान की कला,पर्यटन और इतिहास आधारित सांस्कृतिक आयोजन को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बैठक में जीआईटीबी के शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मई को वेड इन इंडिया एक्सपो महारानी महल रामबाग पैलेस में किया जाएगा। वेड इन इंडिया एक्सपो का उद्देश्य है देश और विदेश के पर्यटकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में

83 फीसदी महिला कार मालिक चाहती हैं कि सड़कों पर हों अधिक महिला यातायात पुलिस कर्मचारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : कार मालिकों के लिए सुपर ऐप पार्क प्लस ने आज भारत के कार मालिकों के साथ किए गए एक सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए, इस सर्वेक्षण में यह जानने का प्रयास किया गया कि देश के कार मालिक 2024 लोक सभा चुनाव के दावेदारों से क्या उम्मीदें रखते हैं। सर्वेक्षण में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और चेन्नई से 50,000 से अधिक कार मालिकों ने हिस्सा लिया। भारत की सड़कों पर कार चलाने वाले 4.5 करोड़ से अधिक कार मालिक, देश के मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इन चुनावों में वे राजनैतिक दलों से बेहतर सड़कों, अनकूल यातायात पुलिस कर्मी, बेहतर यातायात प्रबन्धन की उम्मीद रखते हैं। सर्वेक्षण के मुख्य परिणाम 98 फीसदी कार मालिकों का कहना है कि बेहतर सड़कों को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जानी चाहिए। देश के 81 फीसदी कार मालिक सड़कों पर अधिक अनुकूल यातायात पुलिस कर्मियों की उम्मीद रखते हैं (पुरूष और महिला दोनों)। 61 फीसदी का कहना है कि यातायात पुलिस कर्मियों को रोड रेज और खतरनाक ड्राइविंग जैसे मुद्दों का बेहतर प्रबन्धन करना चाहिए। 83 फीसदी महिला कार मालिक चाहते हैं कि राजमार्गों एवं मु

सामाजिक दृष्टि बदलिए

चित्र
०   निर्मला सिन्हा  ०  एक बार की बात है। लड़की ने एम. ए के बाद एम. बी. ए फिर डी सी ए तक की पढ़ाई कंम्पलीट कर ली। पिताजी डिप्टी कलेक्टर और माताजी ने भी अपनी कालेज तक की अपनी पूरी पढ़ाई कंम्पलीट कर अपनी गृहस्थी की बागडोर अपने हाथों ले रखा था। जहां परिवार इतने शिक्षित हो वहां बच्चों का भी उच्च स्तरीय शिक्षित होना लाजमी है। शिक्षित होने के साथ साथ बहुत कम लोगों में अपनी रिती रिवाज, पुराने संस्कार नजर आते हैं। जिनके पैरेंट्स शिक्षा के साथ साथ क़दम क़दम पर संस्कार और अपने समाज के बारे में जानकारीयां देते आते हैं वैसे बच्चे समाज के लिए एक नई पहल करते हैं।और साथ ही समझने का एक नया नजरिया भी बनते हैं। समाज में उस लड़की ने अपनी एक नई पहचान बनाई। अपने रिती रिवाज और संस्कार से अपने सबका दिल जीत लिया। एक स्कूल में वह अभी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। और बच्चों में भी वह शिक्षा के साथ -साथ संस्कारों की शिक्षा भी दी जाती है। इत्तेफाक से उस स्कूल में मैं अपनी बच्ची का एडमिशन कराने गए, वहां उस स्कूल में प्रवेश करते ही बच्चों के संस्कार देखते ही छलक रहे थे। हाथ जोड़कर नमन करना हर बच्चे मैं यह सीख थ

इम्पैक्ट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऑन रीडिंग हैबिट्स” विषय पर वेबिनार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : विश्व पुस्तक दिवस अवसर पर दिल्ली के भारती विद्यापीठ एवं जयपुर से प्रकाशित कम्युनिकेशन टुडे के संयुक्त तत्वावधान में “इम्पैक्ट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ऑन रीडिंग हैबिट्स” विषय पर वेबिनार आयोजित हुई । इस वेबिनार में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की अध्यक्ष डॉ शुचि यादव ने कहा कि पुस्तकें पढ़ना हमारे सामाजिक परिवेश का हिस्सा है। पुस्तक पढ़कर ही हम प्राथमिक स्रोतों की खोज कर सकते हैं।  चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा के पत्रकारिता जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डॉ सेवा सिंह बाजवा ने कहा कि ऑनलाइन माध्यमों में हमें इनफॉरमेशन, मिस इनफॉरमेशन और डिसइनफॉरमेशन को भी समझना होगा । उन्होंने शैक्षिक मूल्य में हो रही गिरावट पर भी चिंता प्रकट की। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान की पत्रकारिता की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तनुश्री मुखर्जी ने कहा कि तकनीक ने नए द्वार खोले हैं। अब एआई जनित टेक्नोलॉजी ने एक क्लिक पर हजारों पृष्ठों तक हमारी पहुंच को आसान बना दिया है।  राजस्थान विश्वविद्यालय में जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष एवं कम्यूनिकेशन टुडे के संपादक प्रो. संज

अंकुर वारिकू ने अपने जीवन के अनुभवों को किया साझा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फिक्की फ्लो (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गनाइजेशन) के जयपुर चैप्टर ने एक आयोजन किया, जिसमें अंकुर वारिकू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर वारिकू की यात्रा, उद्यमशीलता लोकाचार, सफलता और विफलता के साथ मुठभेड़, जीवन के दृष्टिकोण वगैरह विषयों पर एक संवाद फ्लो मेंबर्स के साथ हुआ ।  अंकुर वारिकू, एक प्रमुख उद्यमी हैं जो अपने व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते है ने रघुश्री पोद्दार द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।  अंकुर वारिकू ने व्यावसायिक रणनीतियों, वित्तीय कौशल, जीवन सिद्धांतों और उससे आगे के मुद्दों पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान साझा किया और उपस्थित लोगों को अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। उद्यमी महिलाओं को सशक्त बनाने की फिक्की फ्लो की यह एक शानदार पहल कही जा सकती है। विविध व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति ने महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया। व्यावहारिक ज्ञान और प्रेरक उपाख्यानों से

लोकसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस समर्थन देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने लोकसभा चुनाव में देश के किसी भी संसदीय क्षेत्र से किसी भी दल से या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कायस्थ प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है । इस आशय का निर्णय ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया । जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने यहां बताया कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने  लोकसभा चुनाव में आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा , पटना से भाजपा के रविशंकर प्रसाद , भोपाल से कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव, रांची से कांग्रेस की यशस्विनी सहाय और उत्तर प्रदेश के लखनऊ पश्चिम से विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का फैसला किया है । जीकेसी ने अपने सभी सदस्यों को पूरी ताकत से इन उम्मीदवारों को विजयी बनाने में लग जाने को कहा है । प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने बताया कि जीकेसी की सभी प्रदेश इकाइयों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों से कायस्थ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हों, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो , उन्हें अपना भ

इमर्जेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल (पी.ओ.ई.एम.) किताब का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी), आचार्य मनीष एवं डॉ सुनील चव्हाण ने दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बहुप्रतीक्षित हिम्स मेडिकल एकेडमी (एचएमए) के शुभारंभ की घोषणा की। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एकेडमी के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का अनावरण किया गया। इस मौके पर, डॉ बीआरसी की 31वीं पुस्तक- पी.ओ.ई.एम. (आपातकालीन चिकित्सा प्रोटोकॉल) का विमोचन किया गया।  डॉ बीआरसी ने कहा, “एचएमए भारत का पहला व एकमात्र संस्थान है जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ जोड़ता है। एकेडमी मानती है कि चिकित्सा शिक्षा का महत्व चिकित्सा उपचार से अधिक है। इस आदर्श वाक्य के साथ, एकेडमी में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम और कुछ फ्लेक्सिबल सर्टिफिकेशन कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें एकीकृत चिकित्सा पर तीन माह का एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स और प्राकृतिक चिकित्सा व योग विज्ञान में 4.5 साल का स्नातक डिग्री प्रोग्राम (बीएनवाईएस) शामिल है। हिम्स के संस्थापक, आचार्य मनीष ने कहा, ''जीवनशैली में परिवर्तन और आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से प्राण-घातक रोगों का इलाज संभव है। हिम्स में

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । देश के बैंक कर्मियों के सबसे पुराने व सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन (एआईबीईए) के 79वें स्थापना दिवस को राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन द्वारा प्रदेश के हर जिलों में सामाजिक सेवा कार्य कर ज़ोर शोर से मनाया गया। 20 अप्रैल 1946 को देश की आज़ादी से पहले हुई थी एआईबीईए की स्थापना । स्थापना दिवस पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गये । राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के उप महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि जयपुर में तारक भवन पर महासचिव साथी महेश मिश्रा द्वारा यूनियन का झंडारोहण किया गया सभी बैंक कर्मियों को बधाई दी गई । इस अवसर पर महासचिव महेश मिश्रा ने बैंक कर्मीयों के आंदोलन में एआईबीईए की भूमिका बताते हुए कहा कि बैंकों का राष्ट्रीयकरण , द्विपक्षीय वेतन समझौते की शुरुआत , काम के घंटे , विभिन्न ऋण सुविधाएँ व पेंशन योजना की शुरुआत पर प्रकाश डाला । उन्होंने निजीकरण के ख़िलाफ़ एकजुट होने का आह्वान किया । बैंककर्मी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि जयपुर के महेश नगर में अनाथ बच्चों के लिए संचालित सेवा भारती स्कूल में सभी बच्चों को फ

ज्योति विद्यापीठ महिला वि वि के वार्षिक उत्सव में राज्यपाल ने दिए महिला आइकन अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि महिलाओं को यदि समाज में आगे बढ़ने के अवसर मिले तो वे अपना श्रेष्ठतम प्रदान करती हैं। जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है, वही तेजी से विकास की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने 'ज्योति उत्सव' के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 महिलाओं को वूमेन आइकन अवार्ड प्रदान करते हुए कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर बालिकाएँ हर क्षेत्र में अग्रणी रहने का प्रयास करे।  ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 16वें वार्षिक उत्सव "ज्योति उत्सव" में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को सम्मान प्राप्त हुआ है, वह सभी अपने—अपने क्षेत्र की होनहार प्रतिभाएं हैं। यह उस नारी शक्ति का सम्मान है जिन्होंने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर समाज में महिला शक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। राज्यपाल ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा प्रदान करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा का अर्थ है,  संस्कारित समाज का निर्माण। उन्होंने

एपेक्स हॉस्पिटल एवं श्री श्याम पाली क्लीनिक स्वेज फार्म जयपुर के तत्वधान में मेडिकल कैंप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर- चित्रांशा पब्लिक स्कूल स्वेज फार्म रामनगर विस्तार सोडाला जयपुर स्थित श्याम पाली क्लीनिक पर निशुल्क मैडिकल कैंप आयोजित किया गया जिस पर एपेक्स हॉस्पिटल मानसरोवर टीम इंचार्ज सुधीर सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर रोहन शर्मा यूरोलॉजस्ट , डॉक्टर विप्लोव केसरवानी कार्डियोलॉजिस्ट और निशान्त सिंह जनरल फिजिशियन, व एपेक्स हॉस्पिटल पैरामेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की श्याम पॉलीक्लिनिक संस्था प्रधान डॉक्टर सी पी भंडारी ने बताया कि मेडिकल कैंप का शुभारंभ हुआ जिसमें 216 रोगियों ने निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ उठाया कैंप में ब्लड प्रेशर ,शुगर ,ई सी जी आदि जांचे निशुल्क की गई । डॉक्टर रोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए समय पर जांच और फिक्स टाइम पर दवा लेते हुए रोग उपचार के साथ-साथ हिदायत दी की मल मूत्र के वेग को जबरदस्ती नहीं रोक कर रखें संतुलित आहार के साथ आवश्यक जल की मात्रा का सेवन करें वही डॉक्टर निशांत सिंह ने प्रतिदिन की दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखते हुए प्राणायाम व्यायाम को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं  अनावश्यक बिना चिकित्सकीय परामर्श किए हुए सीधे केमिस्ट के जाकर

राकेश जैन बने ऐलक उत्सव सागर : महावीर जयंती पर हुई जिनेश्वरी दीक्षा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आयोजित महावीर जयन्ती समारोह की धर्म सभा के दौरान जिनेश्वरी दीक्षा का आयोजन हुआ । महावीर जयंती समारोह प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में दीक्षार्थी राकेश जैन ने गृहस्थ जीवन त्याग कर जिनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की । आचार्य चैत्य सागर महाराज ने दीक्षा के बाद उनका नामकरण राकेश से बदलकर ऐलक उत्सव सागर महाराज करने की घोषणा की । मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सर्वप्रथम दीक्षार्थी राकेश जैन ने सबसे क्षमा मांगते हुए दीक्षा देने का आचार्य चैत्य सागर महाराज से निवेदन किया। तत्पश्चात परिवारजनों, उपस्थित समाज बन्धुओं की सहमति एवं अनुमोदना प्राप्त कर महिलाओं द्वारा चौक पूरने के बाद आचार्य ने मंत्रोच्चार के बीच दीक्षार्थी का पंचमुष्ठि केशलौच कर ऐलक दीक्षा के संस्कार दिये। ऐलक उत्सव सागर महाराज को पिच्छीका भेट करने का पुण्यार्जन अशोक काला, कमण्डलु भेंट करने का पुण्यार्जन सुनील - ऊषा पहाड़िया एवं शास्र भेट करने का पुण्य

भारतीय सेना द्वारा युवाओं के लिए अग्निवीर पूर्व भर्ती प्रशिक्षण शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदालगुड़ी: आदिवासी और चाय बागान समुदाय के युवाओं के लिए अग्निवीर पूर्व-भर्ती विशेष प्रशिक्षण शिविर उदालगुड़ी जिले के हाथीगढ़ सेना शिविर में आयोजित किया गया। यह पहल भारतीय सेना द्वारा आधुनिक इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उदालगुड़ी जिले के हाथीगढ़ में आयोजित की गई थी। विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य असम के उदालगुड़ी जिले के चाय बागान समुदाय के आदवासियों और युवा उम्मीदवारों को अग्निवीरों के रूप में सशस्त्र बलों में उनके सुचारू अवशोषण के लिए शारीरिक, चिकित्सा और लिखित परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित और सशक्त बनाना है। उदालगुड़ी जिलों के अंतर्गत विभिन्न चाय बागानों की लड़कियों सहित लगभग 395 युवाओं ने अग्निवीर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया, जो भारतीय सेना की प्रशिक्षण टीम द्वारा ऑनलाइन (Google मीट) और ऑफ़लाइन दोनों मोड में आयोजित किया गया था, जिसके बाद फॉर्म भरने, प्रारंभिक पूर्व नामांकन स्क्रीनिंग हुई। शारीरिक मानकों और जमीनी परीक्षणों के अनुसार, जिससे प्रतिभागियों के बीच एक उत्सव और उत्साहपूर्ण माहौल बना और उम्मीदवारों को उनकी तैयारी के लिए प्रेरित किया गया।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अजमेर में सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के सम्माननीय गौरव सेनानियों से स्नेहिल भेंट कर सैनिक कल्याण व संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुखद सार्थक संवाद किया। सभी ने एक-दूसरे के संग अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य पथ पर सतत समर्पित रहने का संकल्प लिया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आप सभी का त्याग एवं देश प्रेम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। कांग्रेस ने कई दशकों तक वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों से विश्वासघात किया। लेकिन प्रधानमंत्री ने वन रैंक-वन पेंशन लागू कर सैनिकों को सम्मान दिया। जिससे सैनिकों के परिवारों को गौरवपूर्ण जीवन यापन करने में सहायता मिली। कांग्रेस की सरकार में रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा को कमजोर किया गया। लेकिन, मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। देश की रक्षा-सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रक्षा पर भारत का व्यय न सिर्फ दोगुना हुआ है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात भी कई गुना बढ़ा है। आज का भारत अलग है और यहां आतंकियों को उनके ठिकानों पर

देश का शासन मजबूत हाथों में हो ताकि इसका भविष्य उज्ज्वल हो

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : आदयानत सोशल फ़ाउंडेशन द्वारा कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें भारत के बाहर रहने वाले नॉन रेजीडेंट इंडियंस (NRI) और ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया (OCI) एवं प्रबुद्ध भारतीय नागरिक भाग लिए । प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भारत के बाहर रहने वाले जितने भी प्रवासी भारतीय है वों भारत के बारे में क्या सोचते है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को आर.के. महतो, उद्योगपति, परोपकारी और मध्य पूर्व के सामुदायिक नेता, डॉ. आज़ाद कुमार कौशिक, प्रोफेसर और सामुदायिक नेता,  उत्तरी अमेरिका, अध्यक्ष-नेशनल अलायंस ऑफ़ इंडो-कैनेडियन, राजेश जिंदल, दक्षिण पूर्व एशिया के उद्योगपति और परोपकारी, मीना कुमारी (एनआरआई),पूर्व निदेशक, एनपीटीआई (भारत सरकार), गजेंद्र सोलंकी, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार, पी.डी. सिवाल: पूर्व अतिरिक्त सचिव, सरकार। भारत के, डॉ. राजीव कंसल: शिक्षाविद्, जयंत कुमार, कॉर्पोरेट सलाहकार, विनोद कुमार, वरिष्ठ नौकरशाह और नरेंद्र एम गुप्ता, पूर्व कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) ने संबोधित किया l  आर.के. महतो ने विस्तार से बताया कि भारत के बाहर रहने वाले सभी एन

दो अनाथ नाबालिग बहनों को मिली बाल विवाह से आजादी और मुआवजा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उदयपुर  -  जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण उदयपुर ने 12 व 14 वर्ष की उम्र में ब्याही गई बाल विवाह की पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश जारी किया है। बाल विवाह से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रही इन दोनों अनाथ बहनों राधा और मीना (बदला हुआ नाम) के लिए मुआवजे की यह राशि बहुत बड़ी राहत है। दोनों बहनों ने अपने बाल विवाह को रद्द करने के लिए सितंबर 2023 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था। यह ऐतिहासिक फैसला 10 मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के समय आया है जब देश में और खास तौर से राजस्थान में बड़े पैमाने पर बाल विवाह की प्रथा है। यह बाल विवाह करवाने वालों को एक चेतावनी की तरह है। डीएलएसए का यह आदेश इन बहनों के लिए किसी पुनर्जीवन से कम नहीं है जिनका जीवन अब तक दर्द और यंत्रणा के साये में बीता था। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब कम उम्र में ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य पिता का साया सिर से उठ गया। इसके बाद परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया। ऐसे में मां ने 12 व 14 साल की उम्र की इन दोनों बहनों का बाल विवाह कर दिया।  लेकिन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों को

राजस्थान में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् प्रदेश के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व आमचुनाव में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जबकि भाजपा के खेमे में मायूसी का माहौल रहा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को नकारते हुए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी तथा किसानों की आय दुगुनी करने के वादे को नहीं निभाने, युवाओं, महिलाओं, छोटे उद्यमियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं करने के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध एवं कांग्रेस व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् कांग्रेस पार्टी आश्वस्