संदेश

अगस्त 11, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विद्या के प्रति भक्ति तथा श्रद्धा से ही शास्त्र ज्ञान संभव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी  दिल्ली । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में मनाये जा रहे संस्कृत सप्ताह के ' अमृतभारतीवैभवम् ' के प्रसंग मे तीसरे दिन 'विद्वतसपर्या ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें देश के लब्धप्रतिष्ठ विद्वानों के द्वारा दर्शनशास्त्र की विविध विधाओं से जुड़े शास्त्रों की दार्शनिकता तथा इसके महत्त्व पर अपना व्याख्यान दिया गया । इस व्याख्यान माला के अन्तर्गत देश के बहुचर्चित विद्वान तथा 'बहुशास्त्रकोविद ' के रुप में लब्धप्रतिष्ठ विद्वान एवं दर्शन विद्या के क्षेत्र में अनेक राष्ट्रीय सम्मान के साथ साथ राष्ट्रपति पुरस्कार - महर्षि बादरायण व्यास सम्मान (2003) प्राप्त आचार्य मणि द्राविड शास्त्री के दार्शनिक चिन्तन पर विचार किया गया । इसमें आचार्य प्रशान्त शर्मा, दयाल सिंह महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, आचार्य के .एस्.महेश्वरन् , मद्रपूरी संस्कृत महाविद्यालय , चेन्नई तथा आचार्य कुप्पा बिल्वेश शर्मा , संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी ने अपने महत्त्वपूर्ण विचार रखे। आचार्य प्रशान्त शर्मा ने बहुशास्त्

जिला प्रशासन ने एक्शन नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली आवासीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त अजय मिश्रा के मार्फत उत्तराखंड के राज्यपाल व महिला आयोग ओ मार्फत को ज्ञापन दिया जिसमें है हेलग चमोली गढ़वाल में महिला से सीआईएसफ ने महिला घसियारी से बदसलूकी की व उनको गिरफ्तार कर बच्चों के साथ थाने में बैठा है रखा ज्ञापन में 11 सूत्री मांगे हैं और महिलाओं के आंदोलन के साथ एकजुटता परगट की अगर सरकार ने दोषी अधिकारियों को और जिला प्रशासन एक्शन ने नहीं दिया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा  ज्ञापन अन्य बातों के अलावा उत्तराखंड में कड़ा भू कानून लागू किया जाए लागू किया जाए जल जंगल और जमीन पर कॉर्पोरेट का दखल खत्म किया जाए पीड़ित महिलाओं के परिवार व उनको सुरक्षा दी जाए दिल्ली के आ चिन्हित आंदोलनकारी कमेटी के प्रतिनिधिमंडल में अनिल पंत मनमोहन शाह प्रेम्मा सिंह धोनी रविंद्र चौहान पदम पदम सिंह बिष्ट मोहन जोशी शामिल थे

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर विशेष परिचर्चा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । इतिहास में अगर हमसे गलतियां हुईं हैं तो उन गलतियों को सुधारने की जिम्‍मेदारी भी हमारी ही है। 1947 में देश बंट गया, परन्तु अब मुल्‍क नहीं बंट सकता। अब सिर्फ हिंदुस्‍तान रहेगा और हिंदुस्‍तान पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा कि कैसे सभी लोग चाहे वे किसी भी धर्म, संप्रदाय के हों, हिंदुस्‍तान की सरजमीं पर अमन-चैन से रह सकते हैं। यह हिंदुस्‍तान की जमीन की खूबी है। आज हमारी एक ही पहचान है कि हम भारतीय हैं। हम सभी मिलकर भारत को श्रेष्ठ बनाएँगे। यह विचार आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने भारतीय जन संचार संस्थान एवं इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर व्‍यक्‍त किए। परिचर्चा का विषय था ‘विभाजन की विभीषिका’, जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक दीप, आशुतोष, विवेक शुक्ला एवं वरिष्‍ठ लेखक श्री कृष्णानंद सागर ने विचार व्यक्त किये। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के समक्ष एक मॉडल की तरह है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करते हैं। हम दुन

आकाश बायजूस ने लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए लॉन्च किया ‘एजुकेशन फॉर ऑल’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत सरकार की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान आकाश बायजूस ने ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए निजी कोचिंग में छात्राओं के सशक्तीकरण एवं समावेशन के लिए बड़ी पहल का एलान किया है। इसके तहत वंचित परिवारों के 7वीं से 12वीं कक्षा के करीब 2000 छात्रों, विशेषरूप से लड़कियों को नीट एवं जेईई की निशुल्क कोचिंग एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। दिल्ली के एयरोसिटी में जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ देश में 45 स्थानों पर एक साथ इस पहल की लॉन्चिंग की गई। दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम में आकाश बायजूस के चेयरमैन श्री जे. सी. चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आकाश चौधरी और सीईओ श्री अभिषेक माहेश्वरी व कंपनी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आकाश बायजूस के पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे, जो एएनटीएचई के माध्यम से संस्थान से जुड़े थे। पूर्व छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस प्रोजेक्ट के तहत चयनित छात्र आकाश बायजूस के नेशनल टैलेंट हं