भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने उस वक्त ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तलवार उठाई, जब पुरुषों ने अपनी मातृभूमि की क्षेत्रीय, भौतिक और आर्थिक अखंडता के लिए लड़ने से या तो हार मान ली या फिर जंग के दौरान वे मारे गए। रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का वर्णन करने के लिए भगवान कृष्ण के शब्दों को यदि उधार लें तो ’यदि हम विजयी होते हैं, तो हम जीत के फल का आनंद लेंगे यदि युद्ध के मैदान में पराजित और मारे गए, तो हम निश्चित रूप से अनंत गौरव और मोक्ष अर्जित करेंगे’ ही काफी है। दिल्ली के इण्डिया गेट कर्त्तव्य पथ पर चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाली भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ का मंचन हुआ। ’वॉरियर वूमेन आफ भारत’ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध नृत्यांगना और कोरियोग्राफर पद्मश्री प्रतिभा प्रह्लाद का संकल्पित डांस बेस्ड थियेटर प्रोडक्शन है, जिसके तहत आजादी की जंग में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जमकर लोहा लेने वाली भारत की महिला योद्धाओं की जांबाजी को डांस की मल्टी स्टाइल प्रोडक्शन फीचर, यानी बह